Sirmour: तीन राज्यों की 700 नर्सिंग छात्राओं ने लिया नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ddnewsportal.com
Sirmour: तीन राज्यों की 700 नर्सिंग छात्राओं ने लिया नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग, माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन ने किया आयोजन
जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन में नेशनल कांफ्रेंस 2024 का आयोजन किया गया, जो कि एडवांसमेंट इन नर्सिंग टेक्नोलॉजी: ट्रांसफॉर्मिंग नर्सिंग एंड हैल्थ केयर, नामक शीर्षक के अंतर्गत आयोजित किया गया। नेशनल कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि डाॅ राकेश शर्मा (Director, Directorate Medical Education & Research, Himachal Pradesh) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य
अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मुस्कान शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा वेलकम स्पीच द्वारा सभी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न इंस्टीट्यूट से 6 स्पीकर को आमंत्रित किया गया जिसमें महेन्द्र कुमार (Stroke Team Coordinator Neurology, PGIMER Chandigarh), रविन कुमार विश्नोई (Senior Nursing Officer, AIMS Rishikesh), डाअऑ आरती अत्री (Assitt. Proff. of Amity University Gurugram, Haryana) आरती सैनी (Nursing Officer PGIMER, Chandigarh), अनिता अधिकरी (Principal Govt. College of Nursing, Haldwani, Uttrakhand) व अर्चना मेहता (Nursing Officer PGIMER Chandigarh) शामिल रही। नेशनल कांफ्रेंस में लगभग 700 नर्सिंग छात्राओं द्वारा जिसमें विभिन्न राज्यों जो कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया।
कालेज प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा कॉन्फ्रेंस थीम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा बताया कि इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग प्रौद्योगिकी में विकास का उद्देश्य नर्सिंग और स्वास्थ्य देखभाल को परिवर्तित करना होता है। यह प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य सेवाओं को और सुगम और सहज बनाने में मदद करती है, रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उपकरणों का निर्माण करती है और नर्सिंग प्रोफेशन की कुशलता बढ़ाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग के छात्राओं द्वारा शिव तांडव, हिमाचल लोकगीतों के साथ पंजाबी हरियाणवी और राजस्थानी लोकगीतों पर भी जमकर नृत्य किया। सचिन जैन द्वारा कॉन्फ्रेंस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया व इस conference मे लोगों ने नर्सिंग से जुड़ी चुनोतियों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान नर्सिंग लोगो मे बदलते ट्रेंड और उसके अनुरूप लोगो को प्रशिक्षित करना, नर्सिंग की बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा तथा स्वास्थ्य बेहतर करने की दिशा मे नर्सिंग की भूमिका पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत मिस अंजना (Assistant Professor) के द्वारा सभी का धन्यवाद सहित कार्यक्रम का समापन किया गया।