HP Weather Update: हिमाचल में आज आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट! जानिए कैसा रहेगा अगले एक सप्ताह का मौसम... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल में आज आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट! जानिए कैसा रहेगा अगले एक सप्ताह का मौसम...
हिमाचल प्रदेश में आज का दिन किसानों-बागवानों के लिए भारी साबित हो सकता है। राज्य में आज यानी सोमवार को आंधी-तूफान का बड़ा अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से आंधी, तूफान, बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर चम्बा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी
वर्षा व हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि पहली मई से 4 मई तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं, लेकिन 4 मई से फिर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।
उधर, जारी यैलो अलर्ट के बीच रविवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादलों के बीच मौसम साफ रहा और सिर्फ चम्बा में 9.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई।