CM सुक्खू इन एक्शन....... 27 दिसम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

CM सुक्खू इन एक्शन.......  27 दिसम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

CM सुक्खू इन एक्शन.......

27 दिसम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

60 दिन में भर्ती में पारदर्शिता
पूर्व सरकार पर सीएम का बड़ा आरोप
JOA अभ्यर्थियों की ये मांग 
जयराम-सूक्खू की मुलाकात
आरडी धीमान CIC नियुक्त
गरीब परिवार के लाल की उपलब्धि
गुरू नानक मिशन स्कूल में हुआ ये
कोरोना से बचाव को सिरमौर अलर्ट 
एसडीएम पाँवटा के दो बड़े डिसिजन 
पुल एक माह के लिए बंद


(आज की तस्वीर) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करते पूर्व सीएम जयराम ठाकुर।

स्थानीय (सिरमौर)

1- Good News : निरक्षर माता-पिता का पुत्र करेगा पीएचडी...

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से युवा हर फील्ड में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं। खेलकूद हो या बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी की बात हो, हर जगह क्षेत्र के युवा अपनी छाप छोड रहे हैं। इसी तरह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां के युवा आगे बढ़ते जा रहे है। क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण गरीब व निरक्षर माता-पिता के पुत्र विनोद ने पेश किया है। विनोद के माता पिता भले ही अनपढ़ है लेकिन उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी। बेटे विनोद ने भी खूब मेहनत की और आज प्रदेश की सेंट्रल युनिवर्सिटी से पीएचडी करने के मुकाम तक पंहुच गया। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के मस्तभोज के ग्राम पभार से विनोद कुमार सुपुत्र पुनिया राम का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पीएचडी के लिए इतिहास विषय में हुआ है। उनके चयन से परिवार में उनके माता-पिता, भाई बहन, सगे संबंधियों एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। विनोद परिवार में तीनों भाइयों में सबसे छोटा है। उसके बड़े भाई ओम प्रकाश शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उनसे छोटे भाई प्रेम प्रकाश एक चालक है। माता पिता बिल्कुल निरक्षर है और एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं। विनोद के एक भतीजा दीपक और एक भतीजी मित्तल दोनों जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में पढ़ रहे हैं। विनोद ने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पभार से की। छठी से आठवीं तक की पढ़ाई राजकीय माध्यमिक विद्यालय पभार तथा राजकीय उच्च विद्यालय जामना से 12वीं की परीक्षा पास करके राजकीय डिग्री कॉलेज काफोटा से बीए किया। उसके

पश्चात विनोद का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में एमए के लिए हुआ और वहीं से उन्होंने एमए की परीक्षा पास की। विनोद ने पिछले वर्ष प्रथम चांस में ही नेट और सेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण भी विनोद ने हार नहीं मानी और निरंतर अपनी पढ़ाई को जारी रखा। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी विनोद ने हिम्मत नहीं हारी और अंततः केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में इतिहास विषय के लिए पीएचडी में चयनित हुए। बीते कल यानि 26 दिसंबर को विनोद का पीएचडी के चयन होने की सूचना मिलने से घर पर बहुत खुशी का माहौल बन गया और परिवार में एक भावुक माहौल के साथ खुशियां बांटी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। विनोद ने इसका श्रेय अपने सभी अध्यापकों, सहपाठियों, अपने माता-पिता, भाई और परिवार के सदस्यों को दिया है।

2- Paonta Sahib: गुरू नानक मिशन स्कूल में वीर बाल दिवस पर कविता पाठ।

पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापकों द्वारा छोटे साहिबजादो के जीवन चरित्र पर तथा धर्म के लिए उनकी शहादत पर प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात छोटे साहिब यादों के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई।इसके उपरांत तीसरी से पांचवी कक्षा तक के 15 छात्रों ने छोटे साहिब यादों के जीवन पर आधारित कविता पाठ किया। छोटे-छोटे बच्चों के मुख से दोनों शहीदों के बारे में सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग बड़ी पुण्य आत्माओं के समक्ष नतमस्तक हो गए। धर्म परायणता का ऐसा सुंदर उदाहरण विश्व में कहीं और नहीं मिलता। कविता पाठ करने वाले 15 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप चॉकलेट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। विद्यालय के सभागार में पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों को चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई। शीतकालीन अवकाश के बाद भी 26 जनवरी

तक प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इस संदर्भ में कविता तथा भाषण का आयोजन किया जाता रहेगा। प्रधानाचार्या देवेंद्र साहनी तथा डायरेक्टर गुरजीत सैनी ने भी छोटे साहिबजादो जैसी सहनशीलता वीरता तथा साहस को अपने जीवन में उतारने का संदेश बच्चों को दिया।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को वीर योद्धा बनने का संदेश देते हुए कहा कि
"सूरा सो पहचानिए जो लरे दीन के  हेत,
पुरजा पुरजा कट मरै,कबहू ना छाडे खेत।"
उन्होंने कहा कि धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादो जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।

3- Paonta Sahib: एक माह तक बांगरन पुल पर नहीं होगी वाहनों की आवाजाही: डीसी

सिरमौर जिला दण्डाधिकारी आर.के. गौतम ने पांवटा के बंगराण पुल से आगामी 26 जनवरी तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। वाहनों की आवाजाही के लिये मानपुर देवड़ा से रामपुर घाट नवादा सड़क में गिरी नदी पर लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित नवादा गांव के पुल को वैकल्पिक तौर पर प्रयोग करने की व्यवस्था की है। आदेश मंे कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रथम चरण में 29 दिसम्बर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक बंगराण पुल की मुरम्मत का कार्य करेंगे। इस दौरान वह कामगारों व आम जनमानस की सुरक्षा तथा वैकल्पिक मार्ग पर सुचारू

यातायात के लिये आवश्यक एहतियाती उपाय भी करेंगे। लोक निर्माण विभाग मार्ग बदलाव स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ लोगांे की सुविधा के लिये इन स्थलों पर कर्मी भी तैनात करेंगे। आदेश के अनुसार पांवटा मण्डल केे अधिशाषी अभियंता ने पावंटा, पुरूवाला, सिंघपुरा, भंगानी, गोजर, डाकपत्थर सड़क पर बांगरन पुल से यातायात को अस्थाई तौर पर बंद करने के लिये आग्रह किया है ताकि पुल की मुरम्मत का कार्य शुरू किया जा सके। इसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है जिसके तहत वाहनों की आवाजाही नवादा गांव के पुल से होगी। आदेश का उलंघन करने पर कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी।
                                       .
4- नाहन रेंज के जंगलों में भाबड घास की नीलामी 30 दिसम्बर को।

वन मण्डलाधिकारी नाहन सौरभ ने बताया कि नाहन रेंज के अधीन जंगलांे मे उगने वाली भावड घास की नीलामी आगामी 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे वन मण्डलाधिकारी कार्यालय

नाहन में की जाएगी। इच्छुक बोल दाता बोली से पूर्व मौके पर जाकर जंगलों में घास का निरीक्षण कर सकते हैं। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। इच्छुक बोलीदाता को बोली से पहले 5 हजार रुपये की राशि मौके पर जमा करवानी होगी जो बाद में वापिस कर दी जाएगी।

5- कोरोना की संभावित चौथी लहर से बचने को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि कोविड की संभावित चौथी लहर के दृष्टिगत सिरमौर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। उपायुक्त मंगलवार को नाहन में कोविड की संभावित चौथी लहर के दृष्टिगत कोरोना से निपटने के लिए जिला में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में कोरोना उपचार के लिए कुल 666 बैड तैयार किए जा रहें हैं जिसमें से 466 बैड सरकारी अस्पतालों तथा 200 बैड निजी संस्थानों में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि 36 बैडों में वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध है जिसमें 21 आईसीयू बैड शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला में पांच आक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं जो कि कोविड मरीजों के उपचार के लिए कारगर सिंद्ध होंगे। इसी प्रकार जिला में डी, बी और ए टाईप के 977 आक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कोविड की संभावित चौथी लहर को देखते हुए जिला के सभी अस्पतालों में चिकित्सकों, मैडिकल और पैरा मैडिकल स्टाफ

को चौकन्ना रहने के निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि यद्यपि अभी जिला में कोरोना की चौथी लहर कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है किन्तु इसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर मुस्तैदी बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें, बिना वजह भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, सेनिटाईजर का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का प्राथमिक उपचार सावधानी है और सभी लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग ठंड से बचें और आवश्यकतानुसार काढ़े का सेवन भी किया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, डा. यशवंत सिंह परमार मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. श्याम कौशिक, स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सांगल, मैडिकल सुप्रीडेंट ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की चौथी लहर के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

6- किसान भवन सहित अन्य भवनों का होगा जीर्णोद्धार: महाजन

एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित सरकारी भवनों का सामूहिक निरीक्षण किया। जिसमें ऐसे सरकारी भवनों का चयन किया गया जिन्हें मुरम्मत की आवश्यकता है अथवा जिन्हें गिरा कर पुनः निर्माण किया जाना वांछित है। इस दौरान उन्होंने किसान भवन के नवीनीकरण के

लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रकलन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसान भवन के पीछे कृषि विभाग का भवन है जोकि जर्जर हालत में है। इसकी मरम्मत या गिरने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया ताकि इसकी जगह नया भवन बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजस्व विभाग के रिहायशी भवनों का भी निरीक्षण किया तथा उनकी मुरम्मत के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रकलन बनाने के निर्देश दिए।

7- यमुना तट का किया जाएगा सौंदर्यकरण: विवेक महाजन

एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय के सभागार में यमुना तट के सौन्दर्यकरण के लिए बैठक आयोजित की गई। इस दौरान यमुना तट के साथ लगती वन विभाग की भूमि पर सौंदर्यकरण करने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि श्मशान घाट से यमुना तट के साथ लगती वन विभाग की भूमि का विभिन्न चरणों में सौंदर्यकरण किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में पार्क का निर्माण किया जाएगा तथा पाथ का निर्माण भी किया

जाएगा। उन्होंने बताया कि आज डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रिश की उपस्थिति में  चिह्नित स्थल का निरीक्षण कर इस प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करने की गतिविधियों के बारे में विचार- विमर्श भी किया गया। उन्होंने बताया कि डीएफओ पांवटा साहिब की देखरेख में यह कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान आर.ओ पोलयूशन बोर्ड पवन, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, हरिओम संस्था के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, गुरूद्वारा प्रबंधक समिति से उप प्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह तथा मैनेजर सरदार जागीर सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- सुक्खू इन एक्शन: 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में लाई जाएगी पारदर्शिता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर सीएम ने मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 12 दिसंबर को एक बैठक बुलाई थी। पुलिस अधिकारियों को कहा था कि इस तरह के मामलों पर नजर रखें। पुलिस अधिकारियों ने जाल बिछाया और मामले को पकड़ा सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को विश्वास जताया था कि जितने भी घोटाले नौकरियों से संबंधित हो रहे हैं उन्हें सामने लाया जाएगा। इस पर हमारी सरकार ने काम शुरू किया है। आरोपी महिला कर्मचारी के घर से जूनियर ऑडिटर भर्ती के प्रश्नपत्रों के तीन सेट भी मिले जिसकी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई थी, 1 जनवरी 2023 को प्रस्तावित कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हो चुका था। इसके अलावा 6.40 लाख रुपये आरोपी महिला कर्मी के घर से मिले। जो भी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के अधिकारी थे, उनका ब्योरा मांगा गया है। इस दृष्टि से एक एसआईटी का गठन किया गया है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से चल रही या होने वाली भर्तियों को फिलहाल रोक दिया। आगे की भर्ती परीक्षाएं कैसे पारदर्शिता से करवाई जाए, सरकार इस पर अध्ययन कर रही है। हमारी सरकार का दृष्टिकोण साफ कि मेरिट को इग्नोर न किया जाए। आने वाले समय में भर्तियां पारदर्शिता से

की जाए, कोई भाई-भतीजावाद न हो। दुख की बात है कि कहा कि पूर्व भाजपा सरकार आंखें मूंद लीं। 14 लाख बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि अगले 60 दिनों में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। जो भी पेपर लीक में संलिप्त होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  पिछली सरकार की भी गलतियां थीं। आने वाले समय में कुछ और सनसनीखेज जानकारी सामने लाई जाएगी। जो इन संस्थानों में चपरासी लग जाता है, उसी में प्रमोट होता है। जो भर्तियां रद्द हुई हैं, 60 दिन में तय करेंगे कि किस एजेंसी से इन्हें पूरा करवाया है। नई भर्तियां भी जल्द शुरू करेंगे। अगली चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाएगी। जो लिखित परीक्षा दे चुके हैं, उनका भी देखा जाएगा कि परीक्षा में कोई पेपर लीक भी हुआ है। इस अवसर पर प्रोटेम स्वीकर चंद्र कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधायक हर्षवर्धन चौहान, कर्नल धनीराम शांडिल, अनिरुद्ध सिंह, हरीश जनारथा, मीडिया सलाहकार नरेश चौहान व अन्य मौजूद रहे।

2- जेओए (आईटी) अभ्यर्थी प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उठाई ये मांग...

जेओए (आईटी) पोस्ट कोड-817 परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के एक  प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और उनसे जेओए (आईटी)-817 की चयन

प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) द्वारा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवाओं का भर्ती एजेंसियों पर विश्वास बना रहे। 

3- जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से की भेंट।

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पीटरहॉफ होटल, शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। 

4- आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान राज्य के नए मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में एक बैठक हुई। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बतौर चयन समिति सदस्य उपस्थित हुए। आरडी धीमान ने इस पद के लिए उस वक्त आवेदन कर दिया

था, जब वह मुख्य सचिव नहीं बने थे। इस पद के लिए तत्कालीन मुख्य सचिव रामसुभग सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एवं उस समय प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री रहे आरएन बत्ता और अन्य कई शीर्ष अधिकारियों ने भी आवेदन किया था। रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव पद से हटाया गया तो आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाया गया। उसके बाद यह मामला लंबित रखा गया। अब कांग्रेस की नई सरकार के बन जाने के दो सप्ताह के बाद आरडी धीमान को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी जा रही है। इस बारे में जल्द अधिसूचना जारी होगी। आरडी धीमान 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। धीमान दोनों ही सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। गौर हो कि अक्तूबर से मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।