चांदी वाला जंप....... 29 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

चांदी वाला जंप.......  29 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

चांदी वाला जंप.......

29 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

अटल टनल से विकास, लाहौल मे करोडों की सौगात, कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, टिकैत ने गर्माया हिमाचल, आंगनबाड़ी केंद्र होंगे बंद, टोक्यो से मैडल, सिरमौर क्रिकेट टीम, जन्माष्टमी का योग, रेणुका जी मे विहिप, पांवटा मे राईस मिल और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा है बड़ा खास योग- पं सेमवाल।

श्रीमद् भागवत भविष्यादि सभी पुराणों में अनुसार श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र एवं वृष राशि के चंद्रमा कालीन अर्धरात्रि के समय हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के समय 6 तत्व भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अर्ध रात्रि काल, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र एवं वृष का चंद्रमा और बुधवार या सोमवार को एक साथ होना बड़ी कठिनता से प्राप्त होता है। अनेकों वर्षों में कई बार श्री कृष्ण अष्टमी अर्ध रात्रि को वृष राशि का चंद्रमा होता है परंतु रोहिणी नक्षत्र नहीं होता। इस वर्ष 30 अगस्त 2021 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्राय: सभी तत्वों का दुर्लभ योग मिल रहा है जो कि पिछले 8 वर्षों के बाद बन रहा है। यह जानकारी देते हुए सिरमौर जिला के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं कमलकांत सेमवाल ने कहा कि

30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन अर्ध व्यापिनी अष्टमी तिथि सोमवार रोहिणी नक्षत्र एवं वृषस्थ चंद्रमा का दुर्लभ योग एवं पुण्य प्रदायक योग बन रहा है। निर्णय सिंधु धर्म ग्रंथ के अनुसार आधी रात के समय रोहिणी में यदि अष्टमी तिथि मिल जाए तो उसमें श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना करने से 3 जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं। रोहिणी नक्षत्र मे जन्माष्टमी हो वृष राशि का चंद्रमा हो तो वह जयंती कहलाती है। जयंती में बुधवार या सोमवार का योग आ जाए तो वह अत्यंत फलदायक हो जाती है। इस बार ऐसा ही दुर्लभ योग बन रहा है। जन्म जन्मांतर के पुण्य संचय से ऐसा योग मिलता है। जिस मनुष्य को जयंती उपवास का सौभाग्य मिलता है उसके कोटी जन्मकृत पाप नष्ट हो जाते हैं। वह जन्म बंधन से मुक्त होकर परम दिव्य वैकुंठादि भगवत धाम को निवास करता है। उन्होंने कहा कि 30 अगस्त सोमवार को प्रातः ध्वजारोहण एवं संकल्प व्रतानुष्ठान करके "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय" और "ऊं कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाये नमो नमः" आदि मंत्र का जाप करें। श्री कृष्ण नाम स्त्रोतपाठ, कीर्तन आदि तथा रात्रि के समय श्री कृष्ण बाल रूप की पूजा अर्चना, ध्वजारोहण, झूला झूलाना, चंद्र अर्घय दान, जागरण कीर्तन आदि शुभ कृत्य करने चाहिए। रात्रि को 12:00 बजे गर्भ से जन्म लेने के प्रतीक स्वरूप खीरा फोड़कर एवं शंख ध्वनि सहित भगवान का जन्म उत्सव मनाए। जन्मोत्सव के पश्चात कपूर आदि प्रचलित कर सामूहिक स्वर में श्री भगवान की आरती स्तुति करें। फिर शंख में गंगाजल, दूध, फल कुश, फूल व गंधादि डालकर चंद्रमा को अर्घ्य देकर नमस्कार करें।

2- पांवटा नगर मे कल होंगे श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम।

पांवटा साहिब मे कल यानि सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां के विभिन्न मंदिरों मे कार्यकम आयोजित किये जाएंगे। कहीं पर गीता पाठ का आयोजन होगा तो कहीं भजन कीर्तन संध्या होगी। यहां के श्री रामशरणम् आश्रम यमुना आंचल काॅलोनी, रास्ता वाई प्वाईंट, रोहिला आर्ट के पास से, वार्ड न 5, पांवटा साहिब मे जन्माष्टमी

के शुभ अवसर पर सायं 4 बजे से 5:30 बजे तक गीता जी का पाठ एवं भजन कीर्तन होगा। अनिल सैनी ने सभी साधक जनो से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंच कर भगवान श्री का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसी तरह पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चोक स्थित मंदिर मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। मंदिर समीति प्रधान ने बताया कि 30 अगस्त दिन सोमवार को जन्माष्टमी के कार्यक्रम सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगें। 6 बजे आरती के बाद 8 बजे श्रृंगार दर्शन होंगे। संध्या आरती सांय सात बजे होगी। रात 9 बजे से भजन कीर्तन होगा। जन्माभिषेक रात्रि 12 बजे तथा महा आरती रात 12:10 बजे आयोजित की जाएगी। प्रसाद विवरण रात साढ़े बारह बजे होगा। वहीं, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहती है। इसके अलावा पांवटा साहिब के विभिन्न मंदिरों मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। 

3- अनाज मंडी मे लग रही राईस मिल, हजारो किसानों को मिलेगा लाभ।

पांवटा साहिब मे तीन वर्ष की मेहनत के बाद आखिरकार राईस मिल लग रही है। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से इस बार धान की खरीद पांवटा साहिब मे होने जा रही है जिसके लिए राईस शैलर की मंडी मे ही स्थापना की जा रही है। लेकिन इस राईस मिल के लगने से पहले ही स्थानीय इलाके मे रहने वाले लोगों की एक सोसाईटी इसके विरोध मे आ गई है और रिहायश इलाके मे इस राईस शैलर लगाने के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। सोसाइटी को शंका है कि इस मिल के लगने से इसके प्रदूषण से स्थानीय लोग प्रभावित होंगे। जबकि मंडी समीति के मुताबिक ऐसा कुछ नही

होगा। दरअसल, रेजिडेंट्स वैलफेयर एंड एन्वायरनमेंटल प्रोटेक्शन सोसाइटी अनाज मंडी रोड़ के अध्यक्ष कैप्टन पी सी भंडारी की अध्यक्षता मे एक बैठक हुई जिसमे मुख्य रूप से शिवानी वर्मा, वीपी सिंह चौधरी, विनोद शर्मा, बेनजीर, हाजी इरशाद अहमद, सुलेख चंद, महेश शर्मा, विमल सैनी, दलैल सिंह, टीपी सिंह, जवाहर सिंह, मुमताज अली व रीता आदि लोग मौजूद रहे। इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि अनाज मंडी मे राईस शैलर का विरोध किया जाएगा। क्योंकि इससे प्रदूषण फैलेगा इसलिए रिहायश इलाके में यह नही लगना चाहिए। इस बाबत मंडी समीति को भी सूचित किया गया है। बावजूद इसके यह राईस शैलर मंडी में लगाया जा रहा है। उधर इस बारे मे जब अनाज मंडी सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की शंका वेबजह है। क्योंकि जिस नई तकनीक से यह राईस शैलर स्थापित किया जा रहा है वह प्रदूषण और ध्वनि रहित है। यह एयर कंडीशन की तरह चलेगा। उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के इस शैलर की न तो आवाज आती है, न ही इसमे कोयला या किसी प्रकार का तेल इस्तेमाल होता है। वह टेक्नीशियन को लेकर पंजाब गये थे जहां पर उन्होंने यह नई तकनीक का शैलर देखा है। इससे किसी को कोई नुकसान नही है बल्कि उल्टा हजारों किसानों की दिक्कत ही दूर होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के घरों से पहले तो उनके ऑफिस और मंडी की दुकाने हैं। यदि ऐसा होता तो सबसे पहले तो उनके ऑफिस मे बैठना मुश्किल हो जाता। उन्होंने कहा कि यदि सोसाइटी को कोई शंका है तो वह मंडी आकर उनसे मिल सकते हैं और कोई पांच सदस्यीय कमेटी को वह अपने टेक्नीशियन के साथ पंजाब भी भेज सकते हैं जहां इस तरह के शैलर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के लंबे प्रयास के बाद किसानों की धान खरीद की दिक्कत दूर होने वाली है इसलिए सभी को सहयोग करना चाहिए। 

4- हिमाचल मे सहन नही करेंगें गुंडागर्दी का माहौल- चरनजीत

भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश मे गुंडागर्दी का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जारी प्रेस बयान में भाजयुमो पांवटा साहिब के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को यही नहीं पता कि वह किस विचारधारा से सम्बंधित हैं।

विधायक विक्रमादित्य जी कुछ कह रहे है व पॉवटा से कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिंदर सिंह नौटी कुछ कह रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा कि नोटी खुद को शायद हिमाचली नहीं मानते, उन्होंने प्रदेश को पूरे देश में आज शर्मशार किया हैं। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी का माहोल ना बनायें। अगर ऐसा हुआ तो उनके समेत राकेश टिकैत का पाँवटा साहिब में हर कार्यक्रम में विरोध किया जायेगा।

5- सोहन सिंह छिंटा प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ उपमंडल शिलाई के अध्यक्ष।

कार्तिक तोमर/शिलाई- हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ उपमंडल शिलाई के सत्र  2021-2024, तीन वर्ष के लिए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई में चुनाव संपन्न  हुए। उपमंडल शिलाई के मीडिया प्रभारी एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के सदस्य राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ

जिला सिरमौर की और से नियुक्त पर्यवेक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाया एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रताप चौहान एवं लायक राम कांटा की देखरेख में आयोजित चुनाव में सर्वसम्मति से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन सिंह छिंटा को निर्विरोध अध्यक्ष,  लायक राम कांटा महासचिव, वीरेंद्र पुंडीर वरिष्ठ उप प्रधान, संगीता तोमर संयुक्त सचिव, मोहन राणा प्रेस सचिव एवं नारायण चौहान को कोषाध्यक्ष का दायित्व सोंपा गया। प्रेस सचिव मोहन राणा एवं सदस्य राम भज शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य स्तरीय चुनाव जो 5 सितंबर 2021 को थाना कलाह जिला ऊना में होने जा रहे हैं, उस संदर्भ में उपमंडल शिलाई में पर्यवेक्षक प्रताप चौहान एवं लायक राम कांटा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान रमेश नेगी प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली ढ़ाढ़़स, नारायण चौहान प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई, गयार सिंह नेगी प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ, राम भज शर्मा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ, सोहन सिंह छिंटा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी, यशवंत नेगी प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्लाह, प्रताप चौहान प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाया, लायक राम कांटा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्राबिल, वीरेंद्र शर्मा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी बोंच, सुरेश सिंगटा प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनोग से बतौर डेलीगेट नियुक्त किए गए। पर्यवेक्षक प्रताप चौहान एवं लायक राम कांटा ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के लिए उपमंडल शिलाई से प्रवक्ताओं की सूची बाद में भेजी जाएगी! चुनाव प्रक्रिया संपूर्ण होने के पश्चात बैठक में उपमंडल शिलाई की नवगठित कार्यकारिणी ने हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डॉक्टर आईडी राही एवं समस्त जिला कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रताप चौहान पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान मुंशी राम वर्मा पूर्व प्रधान जिला सिरमौर रमेश नेगी बलवीर शर्मा मोहन राणा राम भज शर्मा नारायण चौहान गयार  सिंह नेगी लायक राम कांटा वीरेंद्र पुंडीर संगीता तोमर मौजूद रहे। 

6- नाया पंजोड मे हर्षवर्धन चौहान ने घेरी भाजपा सरकार।

शिलाई क्षेत्र के विधायक व हिमाचल कांग्रेस मीडिया चैयरमैन ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का शिलाई विधानसभा के पश्मी के बाद नाया पंजोड पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ शिलाई कांग्रेस प्रभारी चंदमोहन ठाकुर व  शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा भी मौजूद थे। हर्षवर्धन चौहान ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके आगे की रणनीति बनाई। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा

कि अभी से फील्ड मे जुट जाएं और बीजेपी की ओर नाकामियों को घर में घर पंहुचाएं। इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हिमाचल में पूरी तरह फैल हुई है। 3 सालो तक कांग्रेस के किये कामो के फीते काटे, महंगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही  है। सरकार इनको कम करने की बजाय अपने ऐशो आराम में लगी है। हिमाचल पर 90 हजार करोड़ का कर्जा हो गया है। बरसात में लोगो की फसल, घर बर्बाद हो गए है। पर सरकार ने कुछ नही किया। आने वाले 2022 के चुनाव में भी जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी। इस मौके पर बैठक में जिला परिषद सदस्य विद्या देवी, शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, हरिराम शास्त्री, भवान सिंह प्रधान, रंजीत नेगी, जगत राम शर्मा, अतर राणा, जगत सिंह ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत नैनीधार, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

7- गायत्री आश्रम रेणुका जी मे विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस। 

जिला सिरमौर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गायत्री मंदिर रेणुका में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हम सबको कटिबद्ध होना होगा। उन्होंने समस्त विश्व में रहने वाले हिंदुओं का आवाहन किया कि वह हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लें।उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि हिंदुस्तान में हिंदू कहना संप्रदायिकता है। भारती ने कहा कि हम

सब को एक सूत्र में बंधना होगा। उन्होंने कहा कि तालिबान को खड़ा करना एक सोची समझी साजिश है ताकि भारत को आतंकवादियों के साथ साथ तालिबान का भी सामना करना पड़े। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री तुषार डोगरा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की 1961 में स्थापना की गई थी जिसका काम विश्व के हिंदुओं को एक सूत्र में बांधना है। उन्होंने कहा कि हिंदू विश्व के 67 देशों में कार्यक्रम चलाता है। उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद लव जिहाद, धर्मांतरण को किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा 2024 तक हिमाचल को धर्मांतरण मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता अमन पुंडीर, दीपक भंडारी, कुलदीप गतवाल, विभोर, सुनील चौधरी, किरण किशोर, अभिजीत सहित विश्व हिंदू परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।

8- मेहनत व दृढ़ संकल्प से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकते हैं खिलाड़ी- उपायुक्त

यदि मेहनत व दृढ़ संकल्प हो तो सुविधाओं की कमी होने पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह बात उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष पर युवा सेवाएं व खेल विभाग सिरमौर की तरफ से नाहन के चंबा ग्राउंड में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि कहां की उच्च स्तर का खिलाड़ी बनने के लिए जीवन में अनुशासन, स्वयं पर नियंत्रण, सही खानपान और लगातार व्यायाम

करना आवश्यक है। उपायुक्त ने कहा कि 1905 में जन्मे ध्यानचंद ने अपनी जादुई हॉकी कौशल से भारतीय टीम का हिस्सा बनकर 1928, 1932 व 1936 में   ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। मेजर ध्यानचंद हम सभी के लिए एक प्रेरणा है हम सभी को खेलों को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा जिससे ना केवल हमारे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेगें बल्कि हम एक फिट राष्ट्र के रूप में भी जाने जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही चंबा ग्राउंड में बने स्पोर्ट्स कंपलेक्स में छोटे बच्चों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी और अलग-अलग खेलों में कोच द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


(हिमाचल)

1- केलांग व उदयपुर को सीएम ने दी सौगात, किये 66.50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिला लाहौल-स्पीति के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें से लाहौल क्षेत्र में 72 करोड़ रुपये तथा स्पीति क्षेत्र में 64 करोड़ रुपये व्यय किए

जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिला लाहौल-स्पीति के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के केलांग तथा उदयपुर में लगभग 66.50 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत की 16 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने 1.45 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहलमा के आवासीय भवन, 5 करोड़ रुपये की लागत से माॅडल कैरियर सेंटर उदयपुर के भवन, 8.10 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर के भवन, 45 लाख रुपये की लागत से जाहलमा में वन निरीक्षण कुटीर, 64 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना त्रिलोकनाथ के संवर्धन कार्य तथा 55 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना मडग्रां के संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 2.86 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना शांशा, 1.01 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना हिन्सा, 77 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना बड़ा अगार, 57 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना बलगोट के विशेष मुरम्मत तथा निर्माण कार्य, 1.03 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना शकोली वरदंग के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य, 53 लाख रुपये की लागत से राशील क्षेत्र के लिए बहाव सिंचाई योजना, 78 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना किशोरी के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य, 66 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना नालडा के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य और 39 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना अरसेडी नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 93 लाख रुपये की लागत से उदयपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के उपभोक्ता सेवा केन्द्र एवं उप-मण्डलीय कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास भी किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि लाहौल घाटी में सिंचाई सुविधा, बाढ़ से सुरक्षा तथा पेयजल सुविधाएं प्रदान करने पर 6.72 करोड़ रुपये तथा सीवरेज व पेयजल योजनाओं पर 4.61 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 1.17 करोड़ रुपये व्यय कर 14 आवासीय क्षेत्रों में पेयजल सुविधा तथा 1470 नल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

2- अटल टनल से क्षेत्र के लिए खुले विकास के द्वार- मुख्यमंत्री।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग टनल से क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस टनल से क्षेत्र को वर्ष भर हर मौसम में सड़क सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि घाटी में पर्यटकों के आगमन में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है, जो यहां के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़

करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि घाटी में 407 होम स्टे खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष घाटी अप्रत्याशित बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 10 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है तथा प्रदेश सरकार ने तुरन्त क्षेत्र में राहत तथा बचाव कार्य किए है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में हाल ही में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, शगुन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि अनेक कल्याणकारी योजनाओं ने प्रदेश के लोगों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया है।

3- उदयपुर में अग्निशमन उप-केन्द्र और नागरिक अस्पताल की घोषणा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उदयपुर में अग्निशमन उप केन्द्र खोलने, उदयपुर में उप खण्ड को पूर्ण विकास खण्ड में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय किशोरी और भुजंद को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने, मडग्रां में पशु चिकित्सा अस्पताल खोलने, जाहलमा में उप तहसील खोलने, उप तहसील उदयपुर को तहसील में स्तरोन्नत करने, उदयपुर में एचआरटीसी का उप डिपो खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में बाढ़ की घटना के पीडि़तों को किन्नौर में प्रभावित परिवारों की तरह चार गुणा अधिक

मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. राम लाल मारकण्डा ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के लिए जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बजट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उदयपुर में बाढ़ पीडि़तों को शीघ्र 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अटल टनल ने घाटी के लोगों के भाग्य में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि घाटी में संचार नेटवर्क को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से हाल ही में बाढ़ के दृष्टिगत किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से उदयपुर में हिमाचल पथ परिवहन निगम का उप डिपो खोलने का भी आग्रह किया।

4- कांग्रेस ने लाहौल मे सीएम को दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे। 

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहौल-स्पीति जिले के एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लाहौल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे भी लगाए। उदयपुर में जनसभा संबोधित करने के बाद जब मुख्यमंत्री केलांग आ रहे थे, तो यूरनाथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का काफिला आने से पहले ही जयराम ठाकुर गो

बैक की नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। लाहौल-स्पीति कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लाहौल-स्पीति की याद नहीं आई। अब जब सरकार के पास चुनाव के लिए एक वर्ष बचा है, तब मुख्यमंत्री को लाहौल की याद आ रही है। केलांग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों के पास सड़कों पर उतरने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। जिला मुख्यालय केलांग में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत और उपाध्यक्ष कुंगा बौद्ध ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की नाकामी के चलते क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त नहीं हो पा रहे। जब तक डॉक्टरों के रिक्त पद नहीं भरे जाते, भूख हड़ताल जारी रहेगी। 

5- टिकैत के आने से भाजपा सरकार मे खलबली, आनन-फानन में बयानबाज़ी को आगे आए मंत्री: नौटी

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए भाकियु के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत के आने से हिमाचल प्रदेश सरकार और भाजपा मे खलबली मच गई है। यही कारण है कि पिछले कई माह से कृषि व बागवानी के डारे मे एक शब्द भी न बोलने वाली सरकार के मंत्री आनन फानन मे बयानबाज़ी देने

सामने आ गये। ये सरकार की बोखलाहट को दर्शाती है। पांवटा साहिब मे पत्रकार वार्ता मे नौटी ने कहा कि भाजपा की रणनीति रही है कि राकेश टिकैत जहां भी जाएं उन्हे बदनाम करने की कौशिश की जाएं। यही वजह है कि बीते दिन सोलन मे प्रीप्लान हंगामा किया गया। लेकिन इससे युनियन को फायदा ही हुआ और पूरे प्रदेश के किसान उनके संपर्क मे आ गये हैं और टिकैत का खुला समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हर गांव में भाजपा नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसान आने वालें समय में हिमाचल में टोल टैक्स बैरियर को बंद करवाने का निर्णय ले सकते है। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने हिमाचल के किसानों की आवाज बुलंद की है। लेकिन भाजपा व आरएसएस से जुड़े लोग बदनाम करने की साजिश रची तथा हिमाचल को शर्मसार किया है।

6- आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स 24 सितम्बर को रहेगी हड़ताल पर। 

सीटू से संबंधित हिमाचल आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन के आह्वान पर 24 सितंबर को प्रदेश भर में हड़ताल रहेगी। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यूनियन कार्यालय शिमला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी मांगों को लेकर 24 सितंबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगी।

आंगनबाड़ी कर्मी प्री प्राइमरी में नियुक्ति, इसमें 45 वर्ष की शर्त खत्म करने, सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विवि की डिग्री को मान्य देने की मांग कर रही हैं। वरिष्ठता के आधार पर दसवीं और स्नातक पास कर्मियों की सुपरवाइजर पद पर भर्ती, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, हरियाणा की तर्ज पर वेतन, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग कर रही हैं।  उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों को वर्ष 2013 का नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत बकाया राशि का भुगतान भी तुरंत किया जाए। प्री प्राइमरी कक्षाओं और नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाए।

7- हिमाचल ने पैरालंपिक मे मैडल दिलवा निभाई भागीदारी, अंब के निषाद ने दिलवाया रजत पदक।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब के निषाद ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीत प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी जीत से परिजनों में खुशी का माहौल है। रविवार को दोपहर बाद 3.58 बजे 22 साल के निषाद ने टी 43 श्रेणी की ऊंचीकूद के मुकाबले में अपना दमखम दिखाया। परिवार और गांव के लोगों ने उन्हें टीवी पर लाइव देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निषाद को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि टोक्यो से एक और खुशी

की खबर आई है। निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद में रजत पदक जीता है। यह देश के लिए गौरव और खुशी के पल हैं। निषाद ने उत्कृष्ट प्रदशर्न किया है, इसके लिए बधाई। वहीं टोक्यो पैरालंपिक में महिला टेबल टेनिस क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भारत की भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया। झोउ यिंग ने पैरालंपिक में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। इस हार के बाद भाविना पटेल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भाविना ने सेमीफाइनल में झांग मियाओ को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था। भाविना पटेल देश की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी थी जो पैरालंपिक्स में फाइनल तक पहुंचीं। पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-52 फाइनल स्पर्धा में विनोद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर देश की झोली में डाला है।

8- सिरमौर की सीनियर क्रिकेट की टीम सिलेक्ट।

सिरमौर जिला क्रिकेट संघ की वरिष्ठ टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल में किया गया। जिसमें 26 खिलाड़ियों का चयन जिला सिरमौर टीम के लिए किया गया है। जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अतर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए

बताया कि यह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ियों का कैंप 2 सितंबर से पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल में लगाया जाएगा। जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें सौरभ, हिरदेश, अंकुश, अक्षय, दानिश, विवेक, प्रशांत, वैभव, रोहित, दिनेश, वरुण, अमित, नाहिद, अजय, राकेश, हिमांशु, सतीश, योगेश, दिनेश ठाकुर, विकास, दीक्षित, गुरविंदर सिंह, मोहसिन, शिवचरण, शिवमा और रोहित ठाकुर के नाम शामिल है। ट्रायल लेने पंहुचे पदाधिकारियों मे चयनकर्ता संजय पंडित, सुभाष चौधरी, आलोक कटोच और मोहन प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।

9- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि जन्माष्टमी देशवासियों का एक पावन पर्व है, जिसे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं व दर्शन आज के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण हैं, जिनका अनुसरण कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वहीं, जय राम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि श्रीमद् भगवत् गीता के दर्शन ने सम्पूर्ण विश्व का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवत् गीता हिन्दू धर्म ग्रंथों और धार्मिक दर्शन का सार है तथा सभी के लिए सफल जीवन जीने का एक मार्गदर्शक भी है।

10- मौसम अपडेट- 4 सितम्बर तक परेशान करेगा अंबर। 

हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के सात जिलों ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 31 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उधर, रविवार को राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप भी खिलती रही। पांवटा साहिब मे भी दिन मे धूप छाँव का खेल चलता रहा। देर शाम हल्की बारिश भी हुई। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-