गांवों में पंचायत के माध्यम से लगवाये जायें हैंडपंप- मनीष ddnewsportal.com

गांवों में पंचायत के माध्यम से लगवाये जायें हैंडपंप- मनीष ddnewsportal.com
फाइल फोटो: मनीष तोमर, अध्यक्ष, पंचायत प्रधान संघ पांवटा साहिब।

गांवों में पंचायत के माध्यम से लगवाये जायें हैंडपंप

प्रधान संघ पांवटा साहिब ने अध्यक्ष मनीष तोमर की अगुवाई में बीडीओ को ज्ञापन दे उठाई मांग, अन्य समस्याओं पर भी चर्चा।

प्रधान संघ पांवटा साहिब की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास खंड अधिकारी पांवटा साहिब आर पी जोशी ने पंचायत में होने वाले विकासात्मक कार्यों के बारे में ग्राम पंचायत के प्रधानों से बातचीत की। पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में आने वाली कार्यों

के संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर ने विकास खंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया कि पंचायतों में पीने के पानी के हैंड पंप पंचायत के माध्यम से लगवाए जाएं। क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी होती है

जिससे कि आमजन का भला हो सके। इस विकासात्मक चर्चा में संघ के उपाध्यक्ष बलबीर धीमान, नरेंद्र चौधरी, शिक्षा रानी, सीमा कपूर, तारो देवी, प्रधान वसीम मलिक, राकेश चौधरी प्रधान भांटावाली, पंचायत प्रधान नवादा मिराज खातून,  प्रधान ग्राम पंचायत कुंडिया तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जबकि हिमाचल पुलिस महानिदेशक के सद्भावना कार्यक्रम के कारण कुछ पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो पाए।