नारी का जहां सम्मान देवता करते हैं वहां निवास- डाॅ गौरव ddnewsportal.com
नारी का जहां सम्मान देवता करते हैं वहां निवास- डाॅ गौरव
हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुई भाषण प्रतियोगिता
नारी का जहां सम्मान होता हैं वहां देवता का वास होता है। यह बात हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के चेयरमैन डाॅ गौरव गुप्ता ने हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी पांवटा साहिब मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही। वह कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ एग्जीकयुटिव डायरेक्टर सुंदर ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस
मौके पर डाॅ गुप्ता ने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र मे पुरूषों से कम नही है। वह हर फील्ड मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है। और यह देश के लिए गौरव की बात है कि महिलाएं भी राष्ट्र निर्माण और विकास मे भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उसके बाद काॅलेज के एनएसएस के स्वयंसेवियों ने एनएसएस सचिव डाॅ आलोक सेमवाल की अगुवाई मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे बी फार्मा अंतिम वर्ष की छात्रा महक ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान
पर दुआ खान प्रथम वर्ष तथा तीसरे स्थान पर प्रभजोत बी फार्मा अंतिम वर्ष रहे। अंत मे काॅलेज की प्राचार्या डाॅ उज्जवल नौटियाल द्वारा अपने विचार रखे गये। उन्होंने कहा कि आज भले ही स्त्रियाँ आगे आई है लेकिन अभी भी समानता आज भी नही है। और यह समानता तभी आएगी जब अभिभावक बेटे बेटी की परवरिश मे कोई भेदभाव नही करेगा। इस मौके पर डाॅ सतविन्द्र कौर, डाॅ शिल्पी और कुमारी रवीना निर्णायक की भूमिका मे मौजूद रहे। एनएसएस के सदस्य नरेन्द्र और ललितेश्वर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।