श्री रेणुका जी: मेला मैदान में प्लाॅट की नीलामी 15 से, ये रहेगी शर्तें... ddnewsportal.com
श्री रेणुका जी: मेला मैदान में प्लाॅट की नीलामी 15 से, ये रहेगी शर्तें...
जिला सिरमौर के अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला, 2023 के दौरान मेला मैदान में प्लॉटों की नीलामी 15 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे से शुरु की जाएगी। कार्यकारी दण्डाधिकारी तहसील ददाहू-एंव-अध्यक्ष प्लॉट आवंटन समिति ने जानकारी देते हुए
बताया कि यह नीलामी कुछ शर्तों के आधार पर शुरू की जाएगी, जिसमे प्लॉट की नीलामी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी, बोली की एकमुश्त राशि नकद अथवा QR Code के माध्यम से अग्रिम तौर पर जमा करवाने वाले बोलीदाता को
प्राथमिकता प्रदान की जाएगी; अन्यथा बोली की 50% राशि धरोहर के रूप में बोली के दौरान नकद अथवा QR Code के माध्यम से तुरन्त जमा करवानी होगी और शेष 50% राशि दिनांक 24 नवम्बर को सांय 2.00 बजे तक अथवा इस तारीख से पहले कभी भी जमा करवानी होगी। अन्यथा संग्रहण दल को उतनी
राशि के बदले चूककर्ता का सामान जफ्त करने का अधिकार होगा, किसी भी बोलीदाता को उसे आंवटित किए गए प्लॉट को आगे तृतीय पक्ष को सब-लैट करने का अधिकार न होगा, अन्यथा ऐसे प्लॉट का आंवटन तुरन्त रद्द करके पुनः नीलामी की जाएगी
और दोषी बोलीदाता की धरोहर राशि भी जब्त कर ली जाएगी। गतवर्ष दिवालिया घोषित किए गए व्यापारियों को बकाया राशि जमा करवाएं जाने के बाद ही इस वर्ष प्लॉट आवंटित किए जाएगें। प्रत्येक प्लाट धारक को सफाई और आग से सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम करना होगा।