HP Weather Update: मौसम को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा अंबर का मिजाज़... ddnewsportal.com

HP Weather Update: मौसम को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा अंबर का मिजाज़... ddnewsportal.com

HP Weather Update: मौसम को लेकर ताजा अपडेट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा अंबर का मिजाज़...

हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ताजा अपडेट्स आया है। राज्य में अभी एक सप्ताह तक मौसम के साफ व शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 19 नवम्बर तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम

शुष्क रहा और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जिससे सोमवार को ऊना में प्रदेश का अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा,

जबकि राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री आंका गया है। प्रदेश का न्यूनतम तापमान केलांग में माइनस 1.1 डिग्री रिकार्ड किया गया है। बीते दिनों प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. सुरिंद्र पाल का कहना है कि उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है और हिमाचल में एक सप्ताह तक सभी क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा।