सीएम सुक्खू का सिक्सर....... 12 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सीएम सुक्खू का सिक्सर.......  12 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

सुक्खू का सिक्सर.......

12 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

नई सरकार के दो बड़े फैसले
नये सीएम का ऐसे हुआ स्वागत
अटल टनल शिलान्यास पट्टिका पर बोले सीएम
हिमाचल को मंहगाई का बड़ा झटका
उपमुख्यमंत्री की गर्वनर से भेंट
फिल्मी सितारों के बीच डाॅ हरलीन 
नाहन में खुले में कूड़ा फैंका तो
यहां लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 
पाँवटा साहिब में बुझे दो परिवार के चिराग


स्थानीय (सिरमौर)

1- फिल्मी सितारों के बीच पाँवटा साहिब की डाॅ हरलीन कौर को मिला सम्मान, पढ़ें विस्तार से...

इंटरनेशनल चेंबर आफ मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सौजन्य से 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल नोएडा में आयोजित हुआ। इसणे खास बात यह रही कि फिल्मी सितारों के बीच पाँवटा साहिब की टैरो कार्ड रीडर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डाॅ हरलीन कौर को भी सम्मानित किया गया। प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक मारवाह स्टूडियो ओर एक्टिंग एकेडमी फ़िल्म इंस्टीट्यूट नोयडा के संदीप मारवाह, आईसीएमईआई के अशोक त्यागी, पीएचडी के सौरभ सान्याल, एफएफआई के साक्षी मेहरा, यूनिवर्सल स्टूडियो के माइक बेरी ने इस 15वें ग्लोबल फिल्म

फेस्टिवल नोएडा 2022 का कर्टेन रेजर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गुरु की नगरी पाँवटा साहिब की डॉक्टर हरलीन कौर को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के तौर पर गेस्ट स्पीकर के लिए आमंत्रित किया गया। प्रख्यात फिल्म निर्देशक और मारवाह स्टूडियो और फिल्म एकेडमी के संदीप मारवाह द्वारा डॉक्टर हरलीन को एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई जाने-माने हस्तियों को फिल्म पद्मभूषण के सम्मान से  सम्मानित किया गया। जिसमे महाभारत के अर्जुन, श्रीनिवास राव, सुचित्रा कृष्णामूर्ति, ब्रिजेंद्र काला, हिमानी शिवपुरी, दिगंगना सूर्यवंशी और गिरिश थापर आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर डॉक्टर हरलीन कौर ने अपने प्रकाशित मेडिकल टैरो कार्ड्स की एक लिपि डॉक्टर संदीप मारवाह को देकर अपना आभार व्यक्त किया।

2- Paonta Sahib: यहां 14 दिसम्बर को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, उठायें लाभ

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल नाहन रोड सूरजपुर, पांवटा साहिब के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 14 दिसम्बर 2022 को गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक किया जाएगा। प्रबंधन ने जानकारी देते हुए डताया कि इस शिविर

में डॉ नीलेश युवराज जगणे (एम.एस. जनरल सर्जरी), डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अमित मंगला (नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओजस्वी मनचंदा (जनरल फिजिशियन) तथा डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में बी. पी.,  शुगर, ईसीजी एवं मरीजों को दवाइयां निशुल्क दी जाएगी। जनता से आह्वान है कि इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।

3- नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना अब पड़ सकता है महंगा।

ऐतिहासिक शहर नाहन में खुले में कूड़ा फेंकना अब महंगा पड़ सकता है। नाहन शहर को डस्टबिन फ्री किया गया है। उसके बावजूद कुछ लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे है जिनके खिलाफ अब नगर परिषद कारवाई करेंगी। डस्टबिन फ्री शहर में अब सीसीटीवी कैमरा से सफाई व्यवस्था पर नजर रहेगी शुरुआती चरण में 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है जिनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरा से पहचान होने के बाद संबंधित लोगों के चालान काटे जाएंगे। दरअसल हाल में स्वच्छता के मद्देनजर आयोजित बैठक के दौरान डीसी सिरमौर रामकुमार

गौतम ने नगर परिषद नाहन, पावटा साहिब व नगर पंचायत राजगढ़ को निर्देश दिए थे कि सफाई व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि डीसी के निर्देशों पर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। दरअसल डस्टबिन फ्री नाहन शहर में नगर परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। बावजूद इसके कुछ लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

4- कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में 21 वर्षिय युवती की मौत।

पाँवटा साहिब में कार और मोटरसाईकल की टक्कर में 21 वर्षिय युवती की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती के शन को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले मे आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईन्द्रेश कुमार गांव अलणपुर P.O पठेड, तह0 नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 C/O यादराम गाँव जोहडों डा0 पुरुवाला तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 21 वर्ष ने ब्यान किया कि वह उपरोक्त पते का रहने वाला है। पेशा Tirupati Wellness पुरुवाला में मुंशी का काम करता है तथा पिछले 4 माह से यादराम के मकान जोहडों में अपनी पत्नी प्राची के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रहा हूं। मेरे पास एक M/cycle न0 HR06L3129 है। यह M/cycle मेरे बड़े भाई सागर के नाम पर है। मैं स्वयं ही इस M/cycle को चलाता हूं। रविवार को वह अपनी पत्नी प्राची के साथ उपरोक्त M/cycle पर शंम्भूवाला से अपने घर जोहड़ो जा रहा था। जब मैं M/cycle पर माजरा पहुंचा तो वहां मकान मालिक की बेटी शालू चौधरी मिली तथा शालू

चौधरी भी हमारे साथ ही M/cycle पर घर जाने के लिए बैठ गई जब मैं अपने M/cycle उक्त को चलाता हुआ समय करीब 6:15/6:30 बजे शाम Sirmour Remedies क्यारदा पहुंचा तो सामने पाँवटा साहिब की तरफ से एक कार तेज गति से आई वह मेरे M/cycle को गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मैं व प्राची तथा शालू चौधरी सड़क पर गिर गए इस हादसे में शालू चौधरी को सिर पर गंभीर चोट आई है तथा मुझे वह मेरी पत्नी को भी चोटें लगी। टक्कर मारने के थोड़ी देर बाद चालक ने अपनी गाड़ी को नाहन की तरफ भगा दिया। हम तीनों को घायल अवस्था में वही काम कर रहे व्यक्ति मौसिम अपनी गाड़ी में जुनेजा अस्पताल इलाज के लिए लाया। शालू चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। उसे इन्द्रेश अस्पताल देहरादून ले जाया गया जहां चिकित्सक से उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा कार चालक द्वारा अपनी गाड़ी को तेज गति लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। डीएसपी पाँवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। 
 
5- ट्रक ने मोटरसाईकल को मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल।

पाॅंवटा साहिब के हरिपुर खोल क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी छिससे मोटरसाईकल पर सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई जबकि एक गायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसीर पुत्र तालिब हुसैन निवासी गांव घुतनपुर, डा0 बातामण्डी तह0 पावंटा साहिब ने बयान में बताया कि सुबह 6.30 बजे के करीब यह व मीर हमजा मोटर साईकल न0 HP17G-4388 पर सवार होकर घुतनपुर से हरिपुर खोल के लिये चले थे। मोटर साईकल को यही चला रहा था तो समय 7-30 बजे सुबह जब यह व मीर हमजा उक्त मोटरसाईकल पर मेहतावाला पुल के से करीब 500 मीटर पीछे हरीपुर मोड पर पहुंचे तो उसी समय एक ट्रक हरीपुर खोल की तरफ से आया जिसके चालक ने लापरवाही से उस ट्रक को चलाते हुये मेरे मोटरसाईकल को सामने से हैण्डल की हत्थी पर मामूली टक्कर मार दी। टक्कर लगने से यह सडक के बाई तरफ मोटर साईकिल सहित जा गिरा तथा इसके पीछे बैठा मीर हमजा सडक पर जा गिरा। ट्रक का नम्बर इसने  HP17E-9174 पढा जो कि ट्रक चालक ट्रक को भगा कर कोलर की तरफ ले गया। मीर हमजा को छाती व बाजू मे चोटे आई थी। जिसे इलाज के लिये नाहन ले गये थे जहां पर MO ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सड़क हादसा ट्रक न0 HP17E-9274 के चालक की लापरवाही व गफलत से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पाँवटा साहिब ने मामले की पुष्टि की है। 


(हिमाचल)

1- नई सरकार का पहला बड़ा फैसला, हिणाचल भवन में विधायक भी चुकाएंगे पूरा शुल्क।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरकार के गठन के बाद पहला बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को सचिवालय में विधायक दल की बैठक में सीएम सुक्खू ने हिमाचल भवन चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली में विधायकों के ठहरने के लिए दिए जाने वाले टेरिफ को बढ़ाने पर चर्चा की है। 
बैठक में सीएम ने फैसला लिया कि हिमाचल भवन चंडीगढ़ और हिमाचल सदन दिल्ली में विधायक कमरों का आम नागरिक की तरह किराया चुकाएंगे। विधायकों की मिलने वाली रियायत खत्म

की जाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि आम नागारिकों को यहां ठहरने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं जबकि विधायकों को छूट थी जिसे अब खत्म कर दिया गया है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिवालय के हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने पर बधाई दी।

2- अटल टनल की आधारशिला पट्टिका की पुनर्स्थापना का मामला संबंधित प्राधिकारी के समक्ष उठाया जाएगा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सोनिया गांधी द्वारा रखी गई अटल टनल रोहतांग की आधारशिला पट्टिका को पुनर्स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। यह पट्टिका सोनिया गांधी द्वारा 28 जून, 2010 को

बतौर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में स्थापित की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शिलान्यास पट्टिका गायब है जो लोकतंत्र का अपमान है और इसे शीघ्र पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति को बारहमासी संपर्क सुविधा बहाल रखने के दृष्टिगत इस 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया गया था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने पहले भी इस पट्टिका की पुनर्स्थापना को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है।

3- Shimla: सचिवालय में कुछ इस तरह हुआ नये मुख्यमंत्री सुक्खू का स्वागत... 

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी से स्वागत किया। सचिवालय के हजारों अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य द्वार पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने पर बधाई दी। इसके उपरांत, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संघ के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नए उत्साह,

समर्पण और प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छी सरकार के लिए सुशासन आवश्यक है, इसलिए यह अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वे अपना समय लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन के जीवन में सुखद परिवर्तन लाने के लिए कार्य करें। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक हर्षवर्धन चौहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 

4- हिमाचल को लगा मंहगाई का झटका, सीमेंट के दाम...

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद महंगाई का एक और झटका लगा है। सोमवार को सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी। सरिया के दाम भी पिछले तीन दिन में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। सीमेंट और सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते घर बनाना अब और महंगा हो जाएगा। पिछले एक माह में सीमेंट के दामों में 15 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है। एसीसी सुरक्षा सीमेंट के एक बैग के दाम अब 445 रुपये पहुंच गए हैं। एसीसी गोल्ड नाम से बिकने

वाला सीमेंट अब 485 रुपये प्रति बैग मिल रहा है। एक महीना पहले एसीसी सुरक्षा 425 रुपये था, जबकि एसीसी गोल्ड 470 रुपये था। दूसरी सीमेंट कंपनियों के दाम भी बढ़े हैं। 430 रुपये प्रति बैग बिकने वाला अंबुजा सीमेंट अब 445 रुपये में मिल रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम प्रति बैग 420 रुपये से बढ़कर एक माह के अंदर ही 435 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा 15 दिनों के भीतर ही सरिया की कीमत 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,600 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई है। सीमेंट, सरिया के अलावा रेत, बजरी और ईंटों के दामों में भी कुछ दिन पहले उछाल आया था। सरिया सीमेंट के विक्रेता सतपाल एंड कंपनी के मालिक सतपाल, कृष्ण लाल एंड कंपनी के मालिक पवन बरूर ने बताया कि सीमेंट और सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को पांच रुपये और पिछले माह भी पांच से 10 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी हुई थी।

5- उप-मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की भेंट।

हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने

आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-