सपनों का घर बनाना पड़ेगा अब महंगा ddnewsportal.com

सपनों का घर बनाना पड़ेगा अब महंगा ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

सपनों का घर बनाना पड़ेगा अब महंगा

मंहगाई की मार, सीमेंट-सरिया के बढ़े दाम, जानिये रेट...

आने वाले समय में सपनों का घर बनाना कहीं सपना ही न रह जाये। क्योंकि जिस तरह से दिनों-दिन निर्माण कार्य मटेरियल के दाम बढते जा रहे है वह मध्यम वर्ग के लोगों के लिये मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। अब हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद महंगाई का एक और झटका लगा है। सोमवार को सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी। सरिया के दाम भी पिछले तीन दिन में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए हैं। सीमेंट और सरिया के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते घर बनाना अब और महंगा हो जाएगा। पिछले एक माह में सीमेंट के दामों में 15 से 20 रुपये का इजाफा हुआ है। एसीसी सुरक्षा सीमेंट के एक बैग के दाम अब 445 रुपये पहुंच गए हैं। एसीसी गोल्ड नाम से बिकने वाला सीमेंट अब 485 रुपये प्रति बैग मिल

रहा है। एक महीना पहले एसीसी सुरक्षा 425 रुपये था, जबकि एसीसी गोल्ड 470 रुपये था। दूसरी सीमेंट कंपनियों के दाम भी बढ़े हैं। 430 रुपये प्रति बैग बिकने वाला अंबुजा सीमेंट अब 445 रुपये में मिल रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम प्रति बैग 420 रुपये से बढ़कर एक माह के अंदर ही 435 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा 15 दिनों के भीतर ही सरिया की कीमत 6,000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,600 रुपये क्विंटल तक पहुंच गई है। सीमेंट, सरिया के अलावा रेत, बजरी और ईंटों के दामों में भी कुछ दिन पहले उछाल आया था। सरिया सीमेंट के विक्रेता सतपाल एंड कंपनी के मालिक सतपाल, कृष्ण लाल एंड कंपनी के मालिक पवन बरूर ने बताया कि सीमेंट और सरिया के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को पांच रुपये और पिछले माह भी पांच से 10 रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी हुई थी।