कांग्रेस की बड़ी चेतावनी....... 13 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

कांग्रेस की बड़ी चेतावनी.......  13 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

देखें वीडियो 

कांग्रेस की बड़ी चेतावनी.......

13 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

शिकारी माता के दर सीएम 
दो नही तीन दिन होगा CS सम्मेलन 
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस उग्र 
CMO कार्यालय का किया घेराव 
इस्राइली पर्यटक का किया रेस्क्यू 
आंजभोज का विकास सुनिश्चित: सुखराम
वर्कर पार्टी की जान: शिशु धर्मा
संयुक्त निदेशक तीन दिन गिरिपार में 
1400 खिलाड़ी खेलेंगे कबड्डी
पेपर लीक मामले में एक और दबोचा 
सतलुज ने उगले दो शव

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) शिकारी माता मंदिर परिसर में साफ सफाई करते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई के गांवों मे होगा कबड्डी महाकुंभ, 1400 खिलाड़ी दिखायेंगे प्रतिभा।

सिरमौर कबड्डी संघ की बैठक शिलाई विश्राम गृह में अध्यक्ष कुलदीप राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला कबड्डी महासचिव व कोषाध्यक्ष सहित वीर सिंह ठाकुर, रण सिंह, पूरन चंद, नाथूराम, तपेंद्र नेगी, हितेंद्र नेगी, सतीश कपूर, सतपाल सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शिलाई में जून व जुलाई माह में जोन स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता करवाने पर विशेष चर्चा की गई। शिलाई ब्लॉक को 6 जोन में बांटा गया है जिसमें द्राबिल, रोनहाट, शिलाई, टिंबी, कफोटा और सतौन शामिल है। पंचायत स्तर पर पहले 3 जोनों रोनहाट, द्राबिल और शिलाई  मे 26 जून 2022 को अंडर-16 लड़के और लडकियों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। अगले चरण मे तीन जोन टिंबी, कफोटा और सतौन णे तीन जुलाई को यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। हर जोन में लड़के व लड़कियों की दो दो टीमें सिलेक्ट होकर ब्लॉक स्तर के लिए हर जॉन से 24 टीमें भाग लेगी जिनकी प्रतियोगिता जुलाई माह में करवाई जाएंगी। पंचायत स्तर पर भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों (लगभग 1400) को सिरमौर कबड्डी संघ की ओर से इनके size wise स्पोर्ट्स किट दी जाएगी जो कि किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय मंत्री को बुला कर दी जाएगी। हर जोन पर विजेता और उपविजेता को लड़के और लड़की वर्ग में  1100 व 500 रूपये नगदी राशि दी जाएगी। साथ ही सिरमौर कबड्डी संघ द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी भी दी जाएगी। ब्लॉक स्तरीय

प्रतियोगिता जो कि जुलाई माह में शिलाई में होनी है उसमें पंचायत की सभी टीमें जो कि जून में भाग ले चुकी होंगी को बुलाया जाएगा। जहां कि हर खिलाड़ी को मुख्य अतिथि द्वारा किट वितरित करवाई जाएगी। बैठक में 26 जून व 3 जुलाई को जॉन स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए जॉन इंचार्ज भी नियुक्त किए गए। जिसमें रोनहाट जोन के लिए सतपाल अजटा, द्राबिल जोन के लिए रण सिंह पीईटी, शिलाई जोन के लिए सोहन सिंह पांटा, टिंबी जोन के लिए बलबीर चौहान, कफोटा जोन के लिए नरेश शड़वाल और वीर विक्रम सिंह तथा सतौन जोन के लिए सतीश कपूर शामिल है। जॉन इंचार्ज शीघ्र ही अपनी-अपनी प्रबंधक टीम का गठन करके इसकी सूचना जिला कबड्डी संघ को सोपेंगे। सभी सोन इंचार्ज अपनी टीमों के साथ पंचायत स्तर पर लड़के व लड़कियों की टीम बनाने की जिम्मेदारी पंचायत प्रधान, सचिव या किसी नवयुवक मंडल को सौंपेंगे, जो कि अपनी पंचायत की टीम जोन लेवल प्रतियोगिता के लिए तैयार करके भेजेंगे।

2- प्रदेश के 66 महाविद्यालयों में अधीक्षक ग्रेड वन के पद सृजित करना सराहनीय: विश्नौई 

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ पांवटा साहिब इकाई की एक बड़ी बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या पांवटा साहिब के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान आकाश विश्नोई ने की। बैठक में जिला महासचिव रविंद्र सिंह जग्गी, मुकेश शर्मा, नरेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रजनीश शर्मा, अर्चना शर्मा , रणवीर सिंह, मीरा देवी, जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। जिला महासचिव रविंद्र सिंह जग्गी, संजीव नौटियाल एवं  अजय शर्मा ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया एवं संघ की उपलब्धियों बारे विस्तार से चर्चा की। बैठक की विशेषता हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश राज्य  अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग से प्रदेश के 66 महाविद्यालयों में अधीक्षक ग्रेड वन के पद सृजित करने पर, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के सहयोग का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष आकाश बिश्नोई ने संघ के उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर एवं प्रदेश कार्यकारिणी की इस उपलब्धि को हमें एक उत्सव की तरह मनाना चाहिए। जो परंपरा जिला सिरमौर ने शुरू की है इसी परंपरा को जारी रखते हुए उन्होंने अन्य जिला इकाइयों को भी आह्वान किया कि वह अपने-अपने जिलों में धन्यवाद रैलियों के माध्यम से उत्सव का माहौल पैदा करते हुए इस उपलब्धि को जोर शोर से मनाए एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए। वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर इकाई द्वारा जो भी मांग पत्र जिला कार्यकारिणी को प्रेषित किए गए

हैं, उनको क्रम से उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करने का प्रयास ईमानदारी से किया जा रहा है और बहुत से उनकी मांगे मनवाई भी जा चुकी है और शीघ्र ही बाकी शेष मांगे हैं उनको पूरा करने का आश्वासन उन्होंने संघ के सभी पदाधिकारियों को दिया। इसके साथ साथ अधीक्षक ग्रेड वन के जो पद हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में अधिसूचना जारी हुई हैैं, उनसे अधीक्षक ग्रेड 2, वरिष्ठ सहायक एवं क्लर्क इन पदों का भी इसी क्रम में से भरा जाना जारी रहेगा और हमारे गैर शिक्षक कर्मचारियों को पदोन्नति के लाभ बढ़ते हुए नजर आएंगे, जिससे पूरे कार्यकारिणी के सदस्यों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के प्रत्येक सदस्य को भविष्य में लाभ प्राप्त होगा। इसी के साथ साथ वरिष्ठ सहायकों को पदोन्नति के लिए 10 वर्ष की कंडीशन को घटाकर 7 वर्ष करवाए जाने का भी आभार प्रदेश कार्यकारिणी के सम्मान में प्रस्तुत किया गया एवं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

3- पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र का विकास हुआ सुनिश्चित: सुखराम चौधरी

वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त स्वरोजगार, स्वावलंबन तथा सम्मान से जीवन यापन के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह उद्गार बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी ने आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोया में 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान का शिलान्यास करने के उपरांत जन समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान पांवटा विधानसभा क्षेत्र के आंजभोज क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हुआ है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत माह के दौरान राजपुरा तथा खोडोवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा की जिससे राजपुरा के अंतर्गत आंजभोज क्षेत्र

की 11 पंचायतें तथा खोडोवाला उप तहसील खुलने से 7 गिरीपार तथा 2 पांवटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सीमाकंन के पश्चात आंजभोज क्षेत्र में सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाओं का आशातीत विकास संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि अम्बोया में शीघ्र ही आईटीआई खोली जाएगी। उन्होंने कहा की आंजभोज क्षेत्र में 90 प्रतिशत सडके भाजपा सरकार की देन है तथा वर्तमान समय में सभी गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि आंजभोज क्षेत्र के अंतर्गत कुलथीना सडक निर्माण के लिए 8 करोड़ की राशि नाबार्ड के माध्यम से स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। इसी प्रकार भैला से कलाथा बडाना सडक नाबार्ड को स्वीकृति हेतु मामला प्रेषित किया गया है जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवा-बनौर सडक का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है तथा इस सड़क पर पुल निर्माण करने के उपरांत इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आंजभोज क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में सामुदायिक भवनों के निर्माण पर 10 लाख से 25 लाख रूपये तक की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन भवनों के बनने से सभी गांववासियों को लाभ मिलेगा व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन करने में आसानी होगी तथा आपसी मेलजोल भी बढेगा।
उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर पेयजल तथा किसानों को सिचांई सुविधा उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों

को स्तरोन्नत किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान 6 विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण कार्य किया गया जबकि पूर्व में केवल 5 विद्युत सब स्टेशन ही क्रियाशील थे।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय दिगाली में 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास व 6 लाख 30 हजार रूपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होने कहा कि इससे उच्च  विद्यालय दिगाली में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे लाभान्वित होगे। इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री ने दिगाली गांव में 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया।

4- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का श्रेय दायित्ववान कार्यकर्ताओ को: धर्मा 

भारतीय जनता पार्टी शिलाई मण्डल की बैठक आज शिलाई में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान ने की। बैठक में विशेष रूप से शिमला संसदीय क्षेत्र सहप्रभारी शिशु धर्मा व जिला प्रभारी अरुण फाल्टा व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व कार्य की समीक्षा व आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। प्रेस को जारी बयान में भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि, 6 जुलाई की डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, पंच परमेश्वर प्रशिक्षण वर्ग, 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस, 16 अगस्त को भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि, ओर अगस्त माह में सभी मोर्चो के सम्मेलन आदि कार्यक्रम आगामी समय मे भाजपा मंडल शिलाई करेगा। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान ने कहा कि योग दिवस के प्रभारी ज्ञान शर्मा, पंच परमेश्वर सम्मेलन प्रमुख DR चौहान, स्व श्री अटल जी की 6 जुलाई को पुण्यतिथि पर समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके प्रमुख भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा होंगे। दीवार लेखन कार्यक्रम के प्रमुख अनिल चौहान व सभी कार्यक्रमो को सोशल मीडिया में डालने के लिए आईटी प्रमुख सतपाल व नरेश प्रमुख रहेंगे। बैठक में बोलते हुए शिशु धर्मा ने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा हैं। इसका श्रेय केवल ओर केवल दायित्ववान कार्यकर्ताओ को जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। जिससे यह समाज के हर क्षेत्र व हर वर्ग के लोगो का सीधा लाभ मिला हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि आने वाला समय भाजपा का हैं और विकास के दम पर एक बार दुवारा भाजपा की सरकार बननी तय है उस सरकार में शिलाई से भी भाजपा का विधायक बना कर भेजना हैं। बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने कहा कि आज शिलाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र

लगातार विकास में आगे बढ़ रहा हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत कार्यालय दूसरे विधानसभा क्षेत्र में थे। लेकिन आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से आज लगभग सभी कार्यालय शिलाई विधानसभा क्षेत्र में खुले हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का निर्माण व सबसे बड़ा कार्य जो 5 दशकों से लंबित पड़ा हैं इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलाने के अथक प्रयास करके उसे बहुत जल्द उसका हक मिलना हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओ से प्रार्थना की हैं कि आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष हैं सभी लोग अपने अपने बूथों पर जाकर सरकार द्वारा किए गए कार्यो को बताए। विस्तारक चंदन पंडित, जिला प्रभारी अरुण फाल्टा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, ब्लाक समिति शिलाई उपाध्यक्ष बलबीर चौहान, विस्तारक चंदन पंडित, मण्डल महामंत्री, मंडल उपाध्यक्ष व सचिव मौजूद रहे।

5- 15-16 जून को शिलाई के इन स्थानों पर होगा जागरूकता कार्यक्रम।

जिला उद्योग केंद्र नाहन के सौजन्य से 15 जून 2022 को सुबह 11 बजे शिलाई क्षेत्र के चाणपुरधार और 16 जून को सुबह 11 बजे गत्ताधार में

 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' और 'स्टेट मिशन ऑन फ़ूड प्रोसेसिंग' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास की 8-8 पंचायतों के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक उद्योग, जिला सिरमौर होंगे। जो कि 3 दिनों तक ट्रांसगिरी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस प्रवास के दौरान वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभार्थियों से मिलकर उनसे स्कीम का फीड बैक लेंगे तथा साथ ही बिज़नेस ग्रोथ को लेकर उनसे विमर्श भी करेंगे। जिला उद्योग केंद्र, नाहन के प्रबंधक प्रशासन ओंकार सिंह कटोच ने जानकारी देने के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं तथा महिलाओं से विशेष आग्रह किया हैं कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर इसका भरपूर लाभ उठायें।

6- नोहराधार में कार दुर्घटना में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल।

जिला सिरमौर की तहसील नोहराधार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भुटली मानल में रविवार शाम करीब 6 बजे एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव में हो रहे शादी समारोह की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों में दो सगे भाई कमल राज 50, सुदर्शन 48 पुत्र जगत राम ग्राम भूटली जबकि एक अन्य व्यक्ति राकेश कुमार 50 बसाली गांव का रहने वाला बताया गया इसके अलावा ओमप्रकाश 46 गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे

उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह सभी व्यक्ति भुटली गांव में एक शादी समारोह से मानल की ओर जा रहे थे जिसमें मांनल गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर चालक का गाड़ी से नियंत्रण हटने के कारण कार गहरी खाई में समा गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह में शामिल लोग घटनास्थल की ओर भागे तथा बचाव कार्य में जुट गए तथा घायलों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया जहां से उन्हें उपचार के लिए राजगढ़ ले जाया गया जिसमें तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

(हिमाचल)

1- शिकारी माता मंदिर पंहुचे सीएम, प्रदेश की खुशहाली की कामना।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार सुबह स्वजन के साथ शिकारी माता मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकाप्टर में शिकारी देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर की सराय के समीप हेलीपैड का निर्माण किया गया है। हेलीकाप्टर की सफल लैंडिंग से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शिकारी देवी में दूसरी बार हेलीकाप्टर की लैंडिंग हुई है। इससे पहले यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हेलीकाप्टर से आए थे। जयराम ठाकुर ने पूजा अर्चना के बाद शिकारी की पहाड़ियों में साफ-सफाई कर अभियान का आगाज किया। बाद में ढीम कटारू में कई विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन व लोकार्पण किया। शिकारी माता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कुल देवी हैं। उन्होंने तीन दिवसीय जंजैहली पर्यटन महोत्सव का समापन भी किया।


देवभूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाए हुए है। यहां के लोगों में देवी देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा आज भी बरकरार है। यहां कई ऐतिहासिक और चमत्कारिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं। मंडी जिले में जंजैहली से 18 किलोमीटर दूर समुंद्र तल से 3359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माता शिकारी देवी का मंदिर भी किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिले की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित मां शिकारी देवी अपने मंदिर में छत सहन नहीं करती है। माता शिकारी देवी खुले आसमान के नीचे विराजमान रहने में खुश रहती हैं। बारिश हो, आंधी हो, तूफान हो, मां खुले आसमान के नीचे रहना ही पसंद करती हैं। रोचक पहलू तो यह है कि माता की पींडिंयों पर कभी भी बर्फ नहीं टिकती है। अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां तपस्या की थी। पांडवों की तपस्या से खुश होकर मां दुर्गा प्रकट हुई और पांडवों को युद्ध में जीत का आशीर्वाद दिया था। उसी समय पांडवों ने मंदिर का निर्माण करवाया, लेकिन किसी कारण इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो सका और पांडव यहां पर मां की पत्थर की मूर्ति स्थापित करने के बाद चले गए। यहां पर हर साल सर्दियों में कई फीट बर्फ गिरती है लेकिन मूर्तियों के स्थान पर कभी भी बर्फ नहीं टिकती है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। वहीं, जिला के आराध्य देव कमरूनाग अगर रूठ जाएं तो वे अपने मूल मंदिर से निकल जाते हैं और माता शिकारी देवी के मंदिर में विराजमान हो जाते हैं। देवता के कारदारों और गूरों को देव कमरूनाग को बड़ी मुश्किल से शिकारी देवी मंदिर से मनाकर लाना पड़ता है।

2- अब दो नही तीन दिन चलेगा मुख्य सचिवों का सम्मेलन।

देश भर के मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में दो के बजाय अब तीन दिन तक चलेगा। 15 से 17 जून तक इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पहले 16 और 17 जून को ही इसका आयोजन होना था। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। वह 16 जून को सुबह 10 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के स्टेडियम में होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

इंडोर प्रैक्टिस एरिया को पंडाल का रूप दिया गया है। मंच पर आठ लोग बैठेंगे जबकि पंडाल में 156 कुर्सियां लगाई जाएंगी। छोटी-बड़ी करीब 12 एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। जिला उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन 15 जून को शुरू होगा और 17 जून को इसका समापन होगा। सम्मेलन के लिए मुख्य सचिव 14 जून तक धर्मशाला पहुंच जाएंगे। मंच के सामने दोनों तरफ तीन-तीन कतारों में 156 कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।

3- सोनिया-राहुल से पूछताछ मामले पर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर।

नेशनल हेराल्ड मामले पर ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ करने के मामले को लेकर कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। प्रदेश भर में जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। उसी कड़ी में जिला मुख्यालय ऊना पर भी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में डीसी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर गरजे। इस दौरान पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विरोधियों को कुचलने के लिए सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और यह देश की राजनीति में एक गलत रिवायत है। उन्होंने डायरेक्टरेट आफ एनफोर्समेंट और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को भारतीय जनता पार्टी के मोर्चे और प्रकोष्ठ की संज्ञा देते हुए इनका जमकर दुरुपयोग होने की बात कही।


नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक शब्दों में भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्मण रेखा को पार करने का प्रयास किया तो देश भर में इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए भाजपा को तैयार रहना होगा। धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, स्थानीय विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और पूर्व राष्ट्रीय सचिव राकेश कालिया समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

4- आम आदमी पार्टी ने किया सीएमओ कार्यालय का घेराव।

स्वास्थ्य सुविधाओं के लचर होने का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय ऊना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर लोगों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील होने का भी आरोप जड़ा। आप नेता ईशान ओहरी और अनिल मनकोटिया ने कहा कि मई महीने के अंतिम दिनों में भी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख अधिकारी सीएमओ को लोगों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बावजूद 3 साल से लोगों को बाहर अल्ट्रासाउंड कराने पर मजबूर होने की बात कही गई थी। साथ ही सीटी स्कैन की मशीन खराब होने की बात कहते हुए जल्द इन समस्याओं को हल करने की भी बात कही थी। लेकिन अभी तक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शून्य प्रगति करते हुए किसी भी प्रकार से लोगों की समस्या को समझने का या उसे हल करने का प्रयास नहीं किया। आप नेताओं ने कहा कि लोगों को महंगे दामों पर निजी चिकित्सा संस्थानों में

जाकर अपने टेस्ट और उपचार करवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप जड़ा कि जब भी वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं तो अधिकारी ज्ञापन को छूना तक पसंद नहीं करते। ऐसे में इन अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का निदान कैसे अपेक्षित हो सकता है।
दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू बहल का कहना है कि अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड नहीं होने की समस्या के संदर्भ में ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है। इस समस्या के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति निदेशालय से की जानी है। जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति होने की उम्मीद है जिसके बाद अस्पताल परिसर में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

5- पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य देनदुजय जैसवार को एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने सोमवार को पुलिस लाइन चौराहे से गिरफ्तार किया। देनदुजय अंतरराज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले बेदीराम का बेहद करीबी है। कैंट थाने में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड आदि की कार्यवाही हिमाचल पुलिस कर रही है। एसटीएफ वाराणसी यूनिट के एएसपी विनोद कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार जौनपुर के केराकत थाना अंतर्गत बीरमपुर निवासी देनदुजय जैसवार उर्फ पिन्टू पर हिमाचल में पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कराने का आरोप है। वाराणसी इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम ने पुलिस लाइन चौराहे से उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार देनदुजय ने बताया कि वह अंतरराज्यीय प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने वाले बेदीराम का घनिष्ठ सहयोगी व उसके गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक कराकर परीक्षा से पहले ही अभ्यर्थियों को पढ़वाया जाता था और उनको उत्तर बता दिया जाता था। पूछताछ में बताया कि शिव बहादुर ने गिरोह के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करा दिया। चंडीगढ़ में  11 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व ही हल करा दिया गया था। इस काम से अभी तक सात लाख रुपये मिले  हैं।

6- इस्राइली पर्यटक का हेलिकाॅप्टर से रेस्क्यू।

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के हामटा से लाहौल घाटी के छतड़ू ट्रैकिंग रूट पर निकले इस्राइल के दो पर्यटकों में से एक लापता हो गया। मनाली और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने रेस्क्यू टीम भेजकर सैलानी की खोज शुरू कर दी। इस्राइली दूतावास की ओर से मुहैया करवाया गया हेलिकाप्टर रेस्क्यू टीम को लेकर रवाना किया गया। सोमवार दोपहर को पर्यटक को ढूंढ लिया गया। वह छतड़ू से चार किलोमीटर दूर हामटा पास की तरफ कैंप में ठहरा था। पुलिस के मुताबिक इस्राइली पर्यटक रविवार को ट्रैकिंग के दौरान वापस अपने कैंप की ओर चला गया था। वह सुरक्षित है। गोर हो कि नौ जून को इस्राइल के दो पर्यटक युवान कोहान और रोन यार्न मनाली के हामटा पास से होते हुए छतड़ू के लिए रवाना हुए थे। रविवार को युवान छतड़ू पहुंच गया,

लेकिन रोन यार्न रास्ता भटक गया। युवान ने कोकसर चेक पोस्ट पर इसकी सूचना दी। इसके बाद इस्राइली दूतावास, लाहौल और मनाली प्रशासन को इसकी जानकारी मिली। सोमवार सुबह इस्राइली दूतावास से मुहैया करवाया गया हेलिकाप्टर भी रेस्क्यू टीम सहित मनाली से छतड़ू की ओर भेजा गया। लाहौल प्रशासन ने भी टीम भेजी। रेस्क्यू टीम के अनुसार लापता पर्यटक रोन यार्न छतड़ू के समीप एक कैंप में ठहरा था। रेस्क्यू टीम में पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। लापता पर्यटक को मनाली पहुंचाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा और लाहौल के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। इस्राइल के पर्यटक स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ट्रैकिंग पर गए थे। उनके साथ न कोई अनुभवी गाइड था और न ही अन्य ट्रैकर। दुर्गम ट्रैकिंग रूटों पर अनुभवी गाइड का साथ में होना जरूरी है। 

7- सतलुज में समाए दोनों व्यक्तियों के शव बरामद।

शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में एक बोलेरो कैंपर रविवार को सतलुज नदी में समा गई थी। जलमग्न होने के बाद बोलेरो कैम्पर का कुछ पता नहीं लग पाया। बोलेरो कैम्पर में दो व्यक्ति सवार थे और हादसे के बाद दोनों लापता थे। सोमवार सुबह इन दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।। इनकी पहचान रामलाल और अंबा लाल के रूप में हुई है और ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। रामलाल पेशे से ठेकेदार हैं, जबकि अम्बा लाल उसके पास मजदूरी

का काम करता था। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक सर्च अभियान चलाया। सोमवार सुबह 9 बजे दोबारा सर्च अभियान शुरू किया। टीम को दोनों शव बरामद हुए। हादसा बीते रोज दोपहर दो बजे के करीब चाबा नामक स्थान पर हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर में सड़क की मेटलिंग का कार्य चल रहा है औऱ इसका जिम्मा ठेकेदार रामलाल संभाल रहा था। राम लाल साइट पर विजिट करने के बाद बोलेरो कैम्पर एचआर 48-2608 में जा रहा था। गाड़ी में अम्बा लाल भी सवार था। गाड़ी को राम लाल चला रहा था। चाबा के पास एक मोड़ पर उसने नियंत्रण खोया और बोलेरो कैम्पर सड़क से लुढ़ककर सतलुज में समा गई।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-