अग्निवीर बनने का मौका....... 28 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

अग्निवीर बनने का मौका.......  28 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

अग्निवीर बनने का मौका.......

28 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

14 लाख परिवारों के जीरो बिल: सीएम
पीएम फिर कर गये हिमाचल का जिक्र
राहुल गाँधी पर क्या बोल गये पठानिया
अग्निवीरों की भर्ती कल से शुरू
3701 करोड़ से स्मार्ट मीटर: ऊर्जा मंत्री
अगली महाखुमली रोनहाट में
बैंक खाते पर धोखाधड़ी का मामला
हिमाचल: पटरी से उतरी ट्रेन
बेहोश कर लूट डाला पूरा परिवार 
पुलिस गिरफ्त में दो नशा तस्कर 

सिरमौर जिला में आज 06 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- आम जनता को लाभान्वित करने के लिए चलाई कई कल्याणकारी योजनाएं: सुखराम

हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने लोगों की परिस्थितियों को समझा और उसी के अनुरूप आम जनता को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश भारत वर्ष का सिरमौर बनेगा। ऊर्जा मंत्री आज पांवटा साहिब के पुरुवाला स्थित अम्बेडकर भवन से जिला मंडी के पड्डल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अद्यक्षता में आयोजित 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 3701 करोड़ रूपए की योजना हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत की है

जिससे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे जिससे बिजली की गुणवत्ता में और सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना के तहत अगस्त माह में प्रदेश के 14 लाख 62 हजार 130 लोगों का बिजली बिल जीरो आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सिंचाई टयूबवेल की बिजली दर को वर्तमान सरकार ने 1 रूपए प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया और अब इसे 30 पैसे प्रति यूनिट किया गया है जिससे प्रदेश के 40000 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर परिषद, नगर निगम और नगर पंचायत क्षेत्रों में बिना एनओसी के बिजली कनेक्शन नहीं लगते थे जिसको ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार ने बिना एनओसी के बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया और इसके अंतर्गत अभी तक लगभग 40000 कनेक्शन जारी किये गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक है। प्रदेश की कुल क्षमता 25600 मेगावाट की है और 12136 मेगावाट क्षमता का दोहन प्रदेश ने किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड का विजन डॉक्यूमेंट बनाया है जिसके तहत 2030 तक 10000 मेगावाट बिजली का दोहन किया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब लोगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रौशनी योजना लागू की गई जिसके तहत 13361 कनेक्शन जारी किये गए और केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत प्रदेश में 9008 कनेक्शन जारी किये गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में 57046 लकड़ी के पोल बदले हैं और शेष बचे पोल भी जल्दी ही बदले जायेंगे जिसके बाद प्रदेश में कोई भी लकड़ी का पोल नहीं रहेगा। उन्होंने बताया

कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत प्रदेश में 1625 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और 15 नए 33 केवी सब स्टेशन लगाए गए। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्व में जिला सिरमौर में 5 इलेक्ट्रिकल डिवीजन पांवटा साहिब, राजगढ़ और नाहन में थे तथा दूरदराज क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 3 इलेक्ट्रिकल डिवीजन जिला सिरमौर के लोगों के लिए दिए हैं। जिला में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 132 केवी का सब स्टेशन अभी हाल ही में राजगढ़ में स्वीकृत किया गया है और एक 132 केवी का सब स्टेशन राजबन में प्रस्तावित है तथा 103 करोड़ की लागत से बनने वाले 220 केवी के सब स्टेशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने हाल ही में पांवटा प्रवास के दौरान किया था। इसके अतिरिक्त, चार 33 केवी के सब स्टेशन बनोग, संगड़ाह, जोहड़ों जगतपुर और पांवटा साहिब में प्रस्तावित हैं और 33 केवी के सब स्टेशन कफोटा, नघेता, गोंदपुर, बरोग भनेड़ी, बाता मण्डी और भंगानी में प्रस्तावित हैं जिन पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि एक इलेक्ट्रिकल का सब डिवीजन पुरुवाला में खोला गया है और 33 केवी का सब स्टेशन जगतपुर जोहड़ों में 6 करोड़ 52 लाख रूपए से बना है। इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जिला सिरमौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ेगा और लोगों को गुणवत्ता पूर्वक बिजली मिलेगी।
इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पुरुवाला स्थित अम्बेडकर भवन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।

2- शिमला में गिरिपार की समृद्ध लोक संस्कृति का प्रतीक डांगरा लांच, अगली महाखुमली रोनहाट में...

केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई को उम्मीद है कि जनजातीय मामले से जुड़ी फाइल पर केंद्र सरकार अपनी स्वीकृति की मुहर जल्द लगा देगी। इस संबंध में शिमला इकाई ने राजधानी शिमला में सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति का प्रतीक डांगरा भी रि लॉन्च किया। यह सब के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस मौके पर केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ अमिचंद कमल, शिमला इकाई के हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप

सिंगटा, महासचिव अत्तर सिंह तोमर और मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर रमेश सिंगटा उनकी पूरी टीम मौजूद रही। उन्होंने कहा कि रोनहाट में 17 सितंबर को महाखुमली होगी। इस बीच यदि केंद्र में मामला सुलझाया तो इसे जश्न रैली के रूप में तब्दील किया जाएगा। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हाटी आंदोलन में जिन भी लोगों ने अपनी भूमिका निभाई है, वह उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर गिरिपार क्षेत्र जनजातीय घोषित हुआ तो किसी भी जाति अथवा वर्ग के हित प्रभावित नहीं होंगे। हाटी धर्मनिरपेक्ष शब्द है, इसमें 14 जातियों के लोग शामिल हैं। यह 14 जातियों का बड़ा परिवार है। केंद्रीय हाटी समिति सबके हितों की बराबर पैरवी कर रही है। उन्होंने कहा कि चंद लोग जाति के नाम पर लोगों को गुमराह कर

वैमनस्य पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिमला के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने तथ्यों सहित जवाब दिया है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे एक मंच पर आएं और हाटी के मुद्दे को सिरे चढ़ाने में सहयोग करें। जब खुद प्रदेश के मुखिया खुले मंच से यह कह चुके है कि सभी वर्ग व जाति के अधिकार सुरक्षित रहेंगे तो फिर शंका की कोई बात ही नही रह जाती। यह बयान अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह करने वालों के लिए भी एक सबक है कि अब लोगों को बरगलाना बंद कर दें। 

3- विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेलों में भी लें बढ़ चढ़कर हिस्सा: चौधरी

बहुउददेश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि खेल-कूद गतिविधियां विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं इसलिए विद्यार्थियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। सुखराम चौधरी आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र के राजीकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र खेल कूद प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय स्कूलों सहित सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं बाधित रही, किन्तु अब सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं पुनः शुरू हो गई हैं और विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन कर उभरा रहा है और देश भर में हिमाचल साक्षरता के क्षेत्र में नम्बर वन बनने की ओर अग्रसर है। सुखराम चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला के लिए सोलर पैनल स्थापित करने का आश्वासन दिया और साथ ही, 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। रा.व.मा.पा. तारूवाला में

जिला स्तरीय छात्र अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं में 35 स्कूलों के लगभग 250 विद्यार्थी फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंड बाल, टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। यह प्रितियोगिता 28 अगस्त से 31 तक आयोजित की जाएगी।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा रा.व.मा.पा. में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत विस्तार हुआ है जिसका अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि जहां पहले

पांवटा विधान सभा क्षेत्र में केवल दो +2 विद्यालय कार्यरत थे और क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता था। वहीं वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा घरद्वार पर शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो इसके लिए हम सब को प्रयासरत रहना चाहिए। 26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 खंडों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, हैंड बाल, बॉक्सिंग, जूडो तथा कुश्ती शामिल रही। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफियां वितरित की और कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी ऊना के स्लोह रा.व.मा. में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।

4- जनता को गुमराह कर सत्ता में आती है भाजपा: हरप्रीत

जिला सिरमौर कांग्रेस के महासचिव हरप्रीत सिंह रतन ने कहा कि भाजपा लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आती है और फिर जनता की अनदेखी कर अपने चहेतों को रेवडियां बांटने का काम करती है। कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन ने पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवाला के गांव खारा और शिवपुर के छावनी वाला में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाँवटा साहिब में भी भाजपा झूठ बोलकर जनता को गुमरेह करती है। लेकिन अब जनता को इनके बहकावे में नही आना है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाई भतीजावाद का

बोला बाला रहा है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी है। उन्होंने कहा कि अब परिवर्तन का समय आ चुका है। इलाके की जनता बैचेन है। विधान सभा चुनाव में नेताओं को करारा जवाब देगी। वहीं पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में  इलाके की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे एक बार फिर भाजपा की गुमराह करने वाली बातों में ना आएं। इस मौके पर गुरुद्वारा समिति के प्रधान तरण सिंह, पूर्व प्रधान मनजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल सिंह, निर्मल सिंह, जगीर सिंह, हरबंस सिंह, महेंद्र सिंह, त्रिलोचन कौर, कुलदीप सिंह, जगजीत सिंह, महेंद्र कौर, करमजीत कौर, हनीफ मोहम्मद, नाजिम अली, सरवर अली, रणवीर सिंह, प्रभजोत सिंह, हरजीत सिंह आदि स्थानीय दिग्गज नेता मौजूद रहे। 

5- पाँवटा साहिब: पूरे परिवार को बेहोश कर घर में की लूटपाट, पुलिस जुटी कार्रवाई में...

पाँवटा साहिब में बीती रात एक परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। वारदात का संदेह हाल ही में आए किराएदार दो युवकों पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जबकि परिवार के सदस्यों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत शहर के साथ सटे भूपपुर गांव में एक परिवार के साथ दो संदिग्ध किराएदारों द्वारा केक व कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चोरी/ लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार भूपपुर का रहने वाला है, जो कि पति पत्नी व तीन बच्चे परिवार में रहते हैं। इनके घर पर दो किराएदार भी रहते हैं, जिनके पास दो और मेहमान आए हुए थे। करीब 3 दिन पहले दो अन्य नए किराएदार इनके घर रहने के लिए आए। उन नए किराएदारों ने पिछले कल शाम को अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर परिवार के पांच सदस्यों और 4 अन्य किरायेदारों को केक और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर खिला दी, जिससे वे सभी बेहोश हो गए। नए किराएदार रात को दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से कीमती सामान व मोबाइल चुराकर रफूचक्कर हो गए। पाँवटा साहिब पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। सभी पीड़ित 9 लोग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं जिनका अवलोकन किया जा रहा है। मौके पर बीर बहादुर, उपमंडल पुलिस अधिकारी व अशोक चौहान थाना प्रभारी आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में

ला रहे हैं। उपमंडल पुलिस अधिकारी द्वारा अस्पताल में भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई है जो कि पीड़ित परिवार अभी ब्यान देने के लिए सक्षम नहीं है। उपमंडल पुलिस अधिकारी बीर बहादुर ने बताया कि उन्हें सीसीटीवी के आधार पर कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिन्हें जल्दी ही मीडिया से शेयर करके प्रकाशित किया जाएगा। यदि इस प्रकार का कोई भी व्यक्ति किसी के भी संपर्क में आता है, तो उसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दें। कोई भी व्यक्ति, जो अपने मकान में किराएदार रखते हैं, उन सब को यह हिदायत दी गई है कि वह प्रत्येक किराएदार का आधार कार्ड, उसकी गाड़ी के दस्तावेज, वह किसके पास कार्य करता है, संबंधित कंपनी अथवा ठेकेदार के दस्तावेज, अपने पास रखें और उसकी एक प्रति थाना में उपलब्ध करवाएं, ताकि इस प्रकार की किसी भी अप्रिय घटना से बचाव हो सके। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस प्रकार पाए जाने की सूरत में तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। सतर्क रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

6- नशे की खेप के साथ दबोचे दो तस्कर।

पाँवटा साहिब में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की खेप के साथ दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में पांवटा साहिब उपमंडल में हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर सिरमौर पुलिस की एसआइयू (विशेष जांच दल) ने नाका लगाकर नशीले कैप्सूल व सिरप सप्लाई करने वाले युवक को पकड़ा है। टीम ने बहराल बैरियर के समीप लाल ढांक में एक नाका लगाया और बाइक सवार एक युवक को रोका। जब टीम ने UP11BH-8390 मोटरसाइकिल व युवक की तलाशी ली, तो टीम को एक कैरी बैग में प्रतिबंधित नशीले सिरप कोडीन फास्फेट की 20 बोतल बरामद हुईं। 20 वर्षीय युवक की पहचान राघव सैनी निवासी मुर्तुजापुर, तहसील बेहट जिला सहारनपुर, यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
वहीं, दूसरे मामले में पांवटा पुलिस टीम ने नाका लगाकर चूरापोस्‍त के साथ आरोपी को पकड़ा है। पांवटा साहिब पुलिस टीम ने एनएच 907 यमुनानगर से बहराल बैरियर के पास नाका लगाया और बाइक एचपी 17 सी-0470 को रोका। बाइक सवार 36 वर्षीय राम अवतार निवासी टोक्यो तहसील पांवटा साहिब के साथ सहसवार मोहित कुमार निवासी माजरा आयु 31 वर्ष की तलाशी के दौरान पालीथीन कैरी बैग में तीन पालीथीन पैक मिले, जिसमें (230 ग्राम, 218 ग्राम, 224 ग्राम) कुल 672 ग्राम चूरापोस्‍त (भुक्की) मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

(हिमाचल)

1- चौदह लाख से अधिक उपभोक्ताओं के जीरो बिल: सीएम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी के पड्डल मैदान में प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में सीएम के साथ मंत्री गोविंद ठाकुर व विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल एक ऊर्जा राज्य है। जलविद्युत क्षेत्र में 45,000 मेगावाट बिजली में से 11,000 हिमाचल पैदा करता है। हिमाचल दूसरे राज्यों को भी बिजली दे रहा है। इसलिए हिमाचल को ऊर्जा राज्य के रूप में भी जाना जाता है। अभी भी प्रदेश में बिजली की बहुत संभावनाएं हैं।

सरकार ने गरीब व मध्यवर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए सरकार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया। प्रदेश में 22 लाख से अधिक उपभोक्ता है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने से 14,62130 लाख उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। सीएम ने यह भी कहा कि मुफ्त का मतलब यह नहीं कि आप बिजली अधिक खर्च करो, बल्कि बिजली को बचाना है। इस दौरान सीएम ने सभी जिलों के मुफ्त बिजली योजना के लाभाथियों से भी संवाद किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही 300 यूनिट बिजली निशुल्क देने की बात हो रही है, लेकिन ये इतना आसान नहीं।

2- अग्निवीरों की भर्ती 29 अगस्त से सुजानपुर टीहरा मैदान में...

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती 29 अगस्त से सुजानपुर टीहरा मैदान में शुरू होगी। पहले दिन जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं, भराड़ी और श्रीनयनादेवी के 2,500 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग लेंगे। अभ्यर्थियों के रहने के लिए स्थानीय हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी ने निशुल्क व्यवस्था की है। यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी। अग्निवीर सिपाही, सामान्य ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी, अग्निपथ क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निपथ ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्निपथ ट्रेड्समैन आठवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। साढ़े 17 से 23 वर्ष तक के ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेंगे। फर्जी एडमिट कार्ड को लेकर भर्ती कार्यालय ने सख्ती

अपनाई है। अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज न लाने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। पैसे लेकर भर्ती करवाने वालों के झांसे में न आने की अपील की गई है। किसी तरह का ड्रग्स लेकर भर्ती में आने वालों पर भी सेना की नजर रहेगी। ऐसे संदिग्धों की सैंपलिंग करवाई जाएगी। सुबह 3:30 बजे से 8:30 बजे तक अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 22,000 युवाओं ने आवेदन किया है। 29 अगस्त को पहले दिन बिलासपुर जिले की तीन तहसीलों के 2,500 अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर बताए गए समस्त दस्तावेजों के साथ मैदान में पहुंचें।

3- कांग्रेस पार्टी के सभी फैसले लेते हैं राहुल गांधी के पीए या सिक्योरिटी गार्ड्स: राकेश 

हिमाचल प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया रविवार को जिला ऊना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मौजूदगी में प्रदेश की सीमांत नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में करीब 1.77 करोड़ रुपए की लागत से हाल ही में बनकर तैयार हुए खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेडियम निर्माण के लिए ही करीब एक करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। जबकि निर्माणाधीन 3 खेल स्टेडियमों का निरीक्षण भी किया। पत्रकारों से

बातचीत करते हुए खेल मंत्री राकेश पठानिया ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की युवाओं के प्रति वचनबद्धता को सराहा, वहीं लगे हाथ कांग्रेस पार्टी को भी जमकर निशाने पर लिया। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी फैसले राहुल गांधी के पीए या उनके सिक्योरिटी गार्ड्स लेते हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी एक ऐसी डूबती हुई नैया बन चुकी है जिसमें अनेकों छेद हो चुके हैं। इन परिस्थितियों के बीच किसी भी नेता का कांग्रेस पार्टी में दम घुट सकता है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि न ही दिल्ली में कांग्रेस का कोई बाप है और न ही कोई मासी है। राकेश पठानिया ने कहा कि एक समय था जब देशभर में कांग्रेस के 22 मुख्यमंत्री हुआ करते थे, लेकिन आज की तारीख में देशभर में कांग्रेस के पास जो दो मुख्यमंत्री बचे हैं वो भी आने वाले एक वर्ष के भीतर जाने वाले हैं। 

4- मन की बात में फिर हिमाचल का जिक्र कर गये पीएम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में इस कार्यक्रम को सुना। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम के 92वें संस्करण को सुना। सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यक्रम को लेकर खास इंतजाम किए गए थे। मन की बात में आज हिमाचल का भी जिक्र आया। प्रधानमंत्री ने किन्नौर के कल्पा में बच्चों की ओर से किए गए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जिक्र किया और स्पीति में मटर की खेती में ग्रामीणों के आपसी सहयोग की सामाजिक व्यवस्था को भी सराहा। पीएम ने कांगड़ा जिले के देहरागोपीपुर का भी जिक्र किया, जहां 15 अगस्त का कार्यक्रम प्रवासी मजदूरों के बीच मनाया गया और उनमें से ही एक को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। पीएम ने हिमाचल प्रदेश से मन की बात के श्रोता रमेश से मिले पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के जीवन से बहुत कुछ सीख सकते हैं। पहाड़ों की जीवन शैली व संस्कृति से पहला पाठ तो यही मिलता है कि हम परिस्थितियों के दबाव में न आकर आसानी से उनपर विजय भी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा हम

कैसे स्थानीय संसाधनों से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिस पहली सीख् का मैने जिक्र किया उसका एक सुंदर चित्र इन दिनों स्पीति में देखने को मिल रहा है। स्पीति एक जनजातीय क्षेत्र है और यहां इन दिनों मटर तोड़ने का काम चल रहा है। पीएम ने कहा कि पहाड़ी खेतों पर एक मेहनत भरा व मुश्किल काम है लेकिन यहां महिलाएं एक साथ मिलकर एक-दूसरे के खेतों से मटर तोड़ती हैं और इस काम के साथ छपरा माझी छपरा...लोकगीत भी गाती हैं। यहां आपसी सहयोग भी लोक परंपरा का हिस्सा है। स्पीति में स्थानीय संसाधनों के सदुपयोग का भी बेहतरीन उदाहरण मिलता है। किसान गाय के गोबर को सुखाकर बोरियों में भर देते हैं। जब सर्दियां आती हैं तो इन बोरियों को गाय की रहने की जगह में बिछा दिया जाता है। बर्फबारी के बीच बोरियां गायों को ठंड से बचाती है। सर्दियां जाने के बाद यही गोबर खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यानि पशुओं के वेस्ट से ही उनकी सुरक्षा भी और खेतों के लिए खाद भी। खेती की लागत भी कम और खेत में उपज भी ज्यादा। इसलिए यह क्षेत्र इन दिनों प्राकृतिक खेती के लिए भी एक प्रेरणा बन रहा है। 

5- बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति धोखाधड़ी कर ले गया लाखों रूपए का लोन, खाताधारक परेशान।

हिमाचल प्रदेश के न्यू शिमला निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके लोन लेने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना न्यू शिमला में दर्ज शिकायत में मोहित गुप्ता ने कहा है कि उसने अपने बिजनैस विस्तार के लिए वोल्वो बस खरीदने के लिए शिमला ग्रामीण बैंक खलीणी से संपर्क किया। बैंक ने पात्रता का पता लगाने के लिए उसके क्रैडिट स्कोर रेटिंग

की जांच की, जिसमें पाया गया कि उसके खाते से पहले ही 2 लोन चले हुए हैं। एक लोन खाता जिसका अकाऊंट 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और एक अन्य खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक वाहन लोन लिया गया है। लोन किसने अप्लाई किया, इस बारे में बैंक को भी जानकारी नही है। लोन में उक्त शिकायतकर्ता का नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित रहे कि शिमला में इससे पहले भी एक प्राइवेट बैंक में ऐसी ही धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है।

6- कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी ट्रेन।

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार तारा देवी और शोघी के

बीच कालका से शिमला आ रही रेल कार 72451 अचानक पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद हो गया है। 

7- फैक्ट्री में ब्लास्ट में 8 झुलसे, उद्योग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की ग्वालथाई चौकी के तहत एक स्टील उद्योग में हादसा हो गया। स्टील उद्योग में काम चल रहा था और इस दौरान लोहा गर्म करने वाले बायलर में अधिक हीट के कारण वह फट गया, जिससे वहां काम करने वाले करीब आठ लोग इसकी चपेट में आ गए। मौके पर वहां करीब 15 लोग काम कर रहे थे, लेकिन आठ गंभीर रूप से घायल हैं। कंपनी दिन रात दोनों शिफ्ट में चलती है और रात की शिफ्ट में यह हादसा हो गया। घायलों में से अभी छह लोगों को पीजीआइ रेफर कर दिया गया है और दो अन्य ऊना के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।


फायर विभाग स्वारघाट क्षेत्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि सूत्रों से पता चला है की ग्वालथाई में स्थित प्रबल नाम की इस कंपनी में अचानक आग लग गई थी, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस बारे में पुलिस चौकी ग्वालथाई ने भी कहा उन्हें इस बात की सूचना नहीं दी गई थी। सुबह करीब तीन बजे हमें इसकी जानकारी मिली तो उसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मौके पर सारे तथ्यों को जुटाने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-