कांग्रेस के टिकट तय....... 26 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
कांग्रेस के टिकट तय.......
26 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
5 अक्तूबर को पीएम बिलासपुर में
POK विवाद कमजोर नेतृत्व की देन: सिंह
दिल्ली-शिमला हवाई सेवा फिर शुरू
युवा रिवाज नहीं सरकार बदलेगा: प्रतिभा
47 टिकटों की घोषणा होगी कल!
हाटियों के जननायक वीरेंद्र कश्यप: मंच
सिरमौर: NH एक सप्ताह रहेगा बंद
बीजेपी महिला सशक्तिकरण की सरकार: सूद
बारिश का कहर लील गया परिवार
सिरमौर में बादल फटने से तबाही
आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को जला डाला
सिरमौर जिले में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) चुनावी साल में नेता सड़कों पर।
स्थानीय (सिरमौर)
1- सिरमौर: कच्ची ढांग पर यातायात बहाल को लग सकता है एक सप्ताह।
बद्रीपुर-गुम्मा नेशनल हाइवे-707 सतौन के पास कच्ची ढांग पर फिर से ढह गया है। एनएच के कुछ हिस्से का नामोनिशान मिटने से यातायात प्रभावित हो गया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई है। फिलहाल नेशनल हाईवे पर काम कर रही
कंपनी ने सड़क बहाल करने के लिए पोकलेन मशीन लगा दी है लेकिन संभावना है कि यातायात बहाल करने में लंबा समय लग सकता है। यही कारण है कि प्रशासन ने वैकल्पिक रूट जारी कर उन रास्तों से सफर करने की हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनो से लगातार हो रही बारिश और बीती देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद कच्ची ढांग के पास सड़क का लगभग 150 मीटर दायरा ध्वस्त हो गया है। यहां पिछले वर्षों में कई डार ऐसे हालात पैदा हो चुके है लेकिन इसका कोई स्थाई
समाधान नही निकल पाया है। इससे पहले भी वर्ष 2019 में सड़क का 150 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था तथा सड़क खोलने में करीब 17 दिन लग गए थे। इसके बाद वर्ष 2020 में फिर से कच्ची ढांग के पास ध्वस्त हो गई थी उस समय भी करीब सड़क खोलने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग गया था। कच्ची ढांग के पास सड़क का धंसना गिरिपार क्षेत्र के लोगों को मुश्किल में डाल देता है। यह हाइवे शिलाई और श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की करीब 60 पंचायतों को जोड़ता है। यातायात बंद होने से लोगों का संपर्क टूट गया। यह ऐसा समय है जब क्षेत्र के लोगों की नकदी फसलों को बाजार तक पंहुचाने का पीक आवर है। उधर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पंचाल ने बताया कि कच्ची ढांग के पास सड़क धंस गई है। सड़क को बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है। एनएच जल्द बहाल कर दिया गया है। वहीं, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई उधर से गुजरने की कौशिश न करें।
उधर, एसडीएम पाँवटा विवेक महाजन भी मौके पर पंहुचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सड़क का कुछ हिस्सा पूरी तरह से बैठ गया है इसलिए यातायात बहाल होने में पांच से छह दिन लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनएच बहाल होने तक शिलाई से पांवटा साहिब आने वाले वाया ज्योंग विकासनगर होते हुए आ सकते है। इसी तरह रेणुका जी के लिए वाया धौलाकुंआ आवागमन करें। साथ ही छोटे वाहनों के लिए दो वैकल्पिक रूट भी तैयार किये हैं। ये मालगी-सतौन और सतौन से भटरोग होते हुए हैं। इन सडकों को दुरूस्त करने के लिए भी मशीनें लगाई गई है।
2- नवरात्र: मां के जयकारों से गूंजा मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के पहले दिन पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंजा। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सुबह 4ः30 बजे मंदिर पहुंचकर आरती में भाग लिया और मां बाला सुंदरी के दर्शन
किए। इसके उपरान्त, उन्होंने हवन पूजा में बैठकर पूर्णाहुति दी। उपायुक्त ने बताया कि त्रिलोकपुर मेला 26 सितम्बर से लेकर 09 अक्टूबर तक चलेगा। मन्दिर परिसर को फूलों और लड़ियों से सजाया गया है। इसके अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बल तैनात है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि
श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर भंडारे भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा, केवल सूखा प्रसाद ही चढ़ाया जा सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम नाहन व संयुक्त आयुक्त मन्दिर न्यास रजनेश कुमार भी मौजूद रहे।
3- कफोटा: विजय कंवर ने ABVP को प्रदान की 11 हजार रूपये की सहयोग राशि।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर द्वारा भारतीय संस्कृति, ज्ञान, शील और एकता के संवर्धन के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय कफोटा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई को ग्यारह हजार की नकद राशि सहयोग के रूप में भेंट की गई। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वर्तमान और आने वाली सदी भारत की सदी है। परिवर्तन के इस काल में भारतीय पुनर्जागरण की इस पावन बेला में प्रत्येक
विद्यार्थी को भारत के अध्यात्म और ऋषि संस्कृति से प्राप्त ज्ञान का प्रसार पूरे विश्व में करना होगा ताकि भारत फिर से विश्व गुरु बन सके। इसके लिए हमें राष्ट्रीय सोच को लेकर आगे चलना होगा और अपने जीवन के इस बहुमूल्य समय को पूरी तरह से वर्तमान युग की अपेक्षाओं के अनुरूप शिक्षा एवं ज्ञान अर्जित करने के लिए उपयोग करना होगा। आने वाले भविष्य को सुखद बनाने के लिए अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करनी होगी तथा साथ ही राष्ट्र और समाज के हित को ध्यान में रखते हुए पुरातन सनातन परंपरा के संस्कारों की धरोहर को भी संजो कर रखना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं अर्पित करते हुए अपनी हाटी संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु भी सबका आह्वान किया।
4- गौ माता के प्रति इतना असंवेदनशील कैसे हो गया हिंदू समाज: अरूण
हिंदू जागरण मंच सिरमौर युवा विंग के अध्यक्ष अरूण शर्मा ने गौ माता के प्रति समाज की असंवेदनशीलता पर खेद व्यक्त करते हुए समाज से आह्वान किया है कि हम जिसका दूध पीते हैं उसे सड़क पर छोड़कर कितना घृणित कार्य कर रहे हैं। जारी प्रेस बयान में अरूण शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में गौ माता को काफी ऊंचा दर्जा दिया गया है, यही कारण है कि भारत में गौ माता को मां कह के बुलाया जाता है और गौ माता की पूजा की जाती है। हिंदू संस्कृति में भी गौमाता का कई बार उल्लेख किया गया है। भगवान की कथाएं हो या फिर राजा महाराजाओं की कहानी सब जगह गाय को गौ माता के नाम से पुकारा है। भारत में कई ऐसे त्यौहार आते हैं जिनमें गौ माता की पूजा की जाती है। लेकिन वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है कि जहा लंपी वायरस जैसी महामारी के
साथ दिन प्रतिदिन दिन गाय पर अत्याचार बढ़ रहा है। हालाँकि गौ संरक्षण व सुरक्षा के लिए बहुत से गौ रक्षक संगठन बने हुए है और सरकार ने भी कड़े कानून बना रखे है। इसके बावजुद गौ हत्या एवं अन्य घटनाओं पर पूर्णता रोक नहीं लग रही है। दिन प्रतिदिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। जिसमें लोग अपना हित साध लेने के बाद गौमाता को सड़कों पर छोड़ देते हैं। गौ माता दूध ना देने के पश्चात सड़कों पर मिलती है जिसका नतीजा साफ तौर पर देखा गया है कि गौ माता को दिन प्रतिदिन अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ती है। उन्होंने समाज के लोगों से विनती की है कि ऐसी घटनाओं पर पूर्णता रोक लगनी चाहिए अन्यथा जीवन में कभी भी सुखी नहीं रह पाओगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी घटना में दोषी पाया जाता है जो अपना हित साधने के बाद गौ माता को सड़कों पर छोड़ देता है तो हिंदू जागरण मंच कतई भी उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। और अपने स्तर पर कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा।
5- महिला उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने किये बहुत काम: रश्मिधर सूद
महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी पाँवटा मंडल का सम्मेलन पाल रिसॉर्ट में महिला मोर्चा अध्यक्षा कृष्णा धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा रश्मी धर सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर, शगुन योजना जैसी कई योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो अतिरिक्त रीफिल सिलेंडर भी निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं।अब प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है और यह देश का पहला चूल्हा धुआंमुक्त राज्य बन गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
प्रदान की है और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल भी उपलब्ध करवा रही है। इस सम्मेलन में सभी महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर एक स्वर में कहा कि आगामी चुनावों में सुखराम चौधरी जी को 15000 से अधिक मतों से विजयी करके विधान सभा में भेजेंगे। मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए महिला मोर्चा को बधाई दी और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में महिला मोर्चा इसी तरह पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहेगा। इस सम्मेलन में जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, नगर पारिषद अध्यक्षा निर्मल कौर , सुरेखा चौधरी, सीमा चौधरी, दीपा शर्मा, ममता शर्मा, निन्द्रों देवी, शिक्षा देवी, विभिन पार्टी पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
6- महिलाओं का सम्मान करना सीखें भाजपा: चौहान
महिला सम्मेलन करने से बेहतर होगा कि पहले भाजपा महिलाओं का सम्मान करना सीख लें। यह बात भगानी कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही। चौहान ने कहा कि पाँवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी का महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोस्वामी से पूछना चाहता हूं कि भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान में कितना खरा उतरी है। मल्टी टास्क भर्ती में महिलाओं से सीमेंट के कट्टे उठाए गये और भाजपा महिलाओं के सम्मान की बात कर रही है। मैं यह पूछना चाहता हूं कि वह
दिखावा क्यों किया जा रहा है। महिलाओं का सम्मान अगर करना है तो उन्हें आत्मनिर्भर बनाओ। अपने वोट बैंक के लिए महिला समूह को इकट्ठा किया जा रहा है और ताकि अच्छी पब्लिसिटी हो सके। मैं बताना चाहता हूं कि हाल ही में उत्तराखंड के एक मंत्री के बेटे ने एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसकी एक ऑडियो भी वायरल हुई है। वही उत्तर प्रदेश में कुलदीप सेंगर के नाम से भी महिलाएं कतराती है। गुजरात में 15 अगस्त के दिन 12 रेप के आरोपियों को रिहा कर दिया गया था। मैं स्पष्ट तौर पर महिला मोर्चा के अध्यक्ष से पूछना चाहता हूं कि इन सभी सवालों के जवाब आप आज देंगे कि नहीं। क्या भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सुरक्षा पर काम भी करती हैं या फिर झूठे वादे ही करती है।
7- शिलाई हादसा: दबे पांव आई मौत लील गई परिवार।
उन मासूमों को तो पता भी नही था कि ये उनकी आखिरी रात होगी। वो नही जानते थे कि वो रात को सोयेंगे तो लेकिन सुबह वह कभी नही देख पाएंगे। बात शिलाई विधानसभा के रोनहाट पंचायत मेअं हुए दर्दनाक हादसे की हो रही है। यहां बारिश एक परिवार पर कहर बनकर इस कदर टूटी कि परिवार ही बिखर गया। हादसे में जहां एक मां और उसची तीन बेटियों की मौत हुई वहीं अपने मामा के यहां आई एक लड़की भी असमय मौत की आगौश मे सो गई। दरअसल, रास्त पंचायत के खिजवाड़ी गांव की बस्ती में प्रदीप कुमार का परिवार लकड़ी के मकान में सोया हुआ था। रात भारी बारिश से जहां पहाड़ी से मलबा और पानी इस कदर आया कि घर को तिनके की तरह तोड़कर मलबे तले दफन कर गया। सुबह जब वहां से ग्रामीण गुजरा तो ही हादसे का पता चला लेकिन तब तक पांच जानें हमेशा के लिए दफन हो चुकी थी। हादसे में एकमात्र घर का मुखिया प्रदीप कुमार घायलावस्था में मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मलबा हटाना शुरू
किया तो दिल दहला देने वाले मंजर से हर कोई दहल गया। प्रशासन और पुलिस की मोजूदगी में शवों को बाहर निकाला गया। डीएसपी पाँवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि रास्त पंचायत के खिजवाड़ी गांव में भारी बारिश के कारण प्रदीप पुत्र सलिग राम का पूरा परिवार जिसमें 6 सदस्य थे जिन में से 5 की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में ममता पत्नी प्रदीप कुमार, इशिता पुत्री प्रदीप कुमार आयु 8 वर्ष, ऐरंग पुत्री प्रदीप कुमार आयु 2 वर्ष, अकांशिका पुत्री प्रदीप कुमार और भांजी अलीशा पुत्री तुसली राम निवासी गांव हलांह शामिल है। इनमे से प्रदीप पुत्र सलीग राम की हालत स्थिर है। इनको उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोनहाट ले गए है। मौके पर स्थानीय प्रधान डी. आर. अजटा तथा रोनहाट चौकी पुलिस एवम् स्थानीय प्रशासन राहत कार्य हेतु पहुंच गए है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
8- सिरमौर के मानगढ़ में बादल फटने से तबाही।
जिला सिरमौर की मानगढ़ पंचायत में रविवार देर शाम को बादल फटने के बाद भारी मात्रा में मलबा और पानी बडू साहिब पहुंचा जिसने तबाही मचा दी। यहां इटरनल विश्वविद्यालय के समीप सड़क पर खड़ी गाड़ियां बह गईं। एसडीएम पच्छाद ने मौके पर पंहुचकर नुकसान का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि तेज पानी के बहाव से बडू साहिब में बिजली के पोल गिरने से चारों ओर करंट आ गया, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इटरनल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तत्काल होस्टल के एक हिस्से को खाली करवा दिया। करीब 1500 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
वहीं, बादल फटने से किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन और खेतों में फसलें बह गईं हैं। किसान दिनेश ठाकुर, भगवान सिंह, हीरा सिंह, धर्मपाल, शिशुपाल, धनवीर सिंह को भारी नुकसान हुआ है। यहां एकमात्र पुरातत्व विभाग के प्राचीन शिव मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है। कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के काकाबीर सिंह ने बताया कि चोटी पर स्थित मानगढ़ में बादल फटने से सारा पानी बडू साहिब में घुस गया जिसके चलते बडू साहिब का आधा क्षेत्र पानी में डूब गया और पोल गिरने से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। इसके साथ साथ बडू साहिब के नजदीक खैरी पुलिया भी टूट चुकी है। नुकसान कितना हुआ है, इसका अंदाजा नहीं है। पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि नुकसान की सूचना मिली है। आंकलन किया जा रहा है।
(हिमाचल)
1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर दौरा 5 अक्तूबर को, प्रदेश को मिलेगी ये सौगात...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर दौरा फाइनल हो गया है। पीएम मोदी 5 अक्तूबर को एम्स बिलासपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का विधिवत उद्घाटन करेंगे। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को परिधि गृह बिलासपुर में बैठक रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 5 वर्ष पूर्व 5 अक्तूबर को ही एम्स का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री इस दिन लुहणू मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि एम्स में मौजूदा समय ओपीडी की सुविधा लोगों को मिल रही है।
इसके अतिरिक्त यहां पर जनरल मेडिसन, गायनी विभाग, पैथोलॉजी व बायो कैमिस्ट्री लैब भी शुरू हो चुकी है। उद्घाटन के बाद प्रदेश के लोगों को एम्स बिलासपुर में आईपीडी सहित अन्य आपातकालीन सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। शुरूआती दौर में ब्लॉक-ए में एम्स को 150 बिस्तरों की क्षमता के साथ शुरू किया जा रहा है तथा इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए 10 आईसीयू बेड भी होंगे। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर के बाद प्रदेश व जिले के लोगों को गंभीर बीमारियों का उपचार करवाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ व आईजीएमसी शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा।
2- साहसी नेतृत्व होता तो आज पीओके विवाद ही न होता: राजनाथ
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ज्वालामुखी में बलिदानी परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनाथ उस समय साहसी नेतृत्व होता तो आज पीओके विवाद ही न होता। तब सही नेतृत्व की कमी के कारण ही आज पीओके विवाद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आठ साल में भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। देश का नेतृत्व करने वाले कभी कबूतर छोड़ते थे, अब चीते छोड़ने का जमाना आ गया है। देश की शौर्य, समर्पण की संस्कृति है। देश की सेना धर्म व कर्म वाली है। देश की रक्षा में हिमाचल का योगदान अनुकरणीय है। हमें जीतने के लिए किसी शस्त्र की जरूरत नहीं है। शास्त्रों से
भी जीत हासिल की जा सकती है। अपने आत्म सम्मान के लिए शस्त्र उठाना भी जरूरी है। देव भूमि है, यहां के लोग मेहनती हैं। भारत के लोग शांति के मार्ग पर चलते हैं। भारत गुरु बनेगा व विश्व शांति के मार्ग पर चलेगा। मेजर सोमनाथ शर्मा, कैप्टन बिक्रम बत्रा सहित हिमाचल के कई बलिदानियों को याद किया। आने वाले 25 सालों के लिए भारत के विकास का रोडमैप तय है। आने वाले एक दशक के भीतर भारत 311 सैन्य उपकरणों का आयात बंद करेगा। सभी 311 रक्षा उपकरण भारत की धरती पर बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्री ने राज्य सरकार की पीठ भी थपथपाई। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जोशी ने कहा देश की रक्षा के लिए आहुति में सभी का योगदान है। बलिदान का इतिहास रहा है, देश की आजादी के लिए सभी ने संघर्ष किया है। शौर्य की भावना रखना जरूरी है, अपनी शक्ति का कभी दुपयोग नहीं किया।
3- दो वर्ष बाद शिमला-दिल्ली-शिमला हवाई सेवा फिर से शुरू: सीएम
लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें दोबारा शुरू हो गईं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सुबह मंडी जिले के बगस्याड से वर्चुअल माध्यम से जुब्बड़हट्टी स्थित शिमला हवाई अड्डे से एलायंस एयर के नए एटीआर-42-600 विमान को हरी झंडी दिखाकर नियमित उड़ानोें का शुभारंभ किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी इस कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्य में कनेक्टिविटी एक बड़ी चुनौती रहती है और प्रदेश सरकार पर्यटन की दृष्टि से राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से शिमला हवाई अड्डे पर लगभग दो वर्षों से उड़ानें नहीं हो पा रही थीं। प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से अब शिमला और दिल्ली के बीच एलायंस एयर की उड़ानें सप्ताह के सातों दिन संचालित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली-शिमला उड़ान में अब 48 यात्री और शिमला-दिल्ली की उड़ान में 24 यात्री यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान’ योजना के तहत इन उड़ानों की 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों को सब्सिडाइज्ड किराये की सुविधा उपलब्ध होगी। इन 50 प्रतिशत सीटों का किराया मात्र 2480 रुपये होगा, जबकि अन्य सीटों का किराया कंपनी स्वयं निर्धारित करेगी। शिमला हवाई अड्डे से दोबारा बड़े विमान के साथ उड़ानें शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हवाई सेवाएं प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी सहायक सिद्ध होंगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं और इनके काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से संबंधित प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सर्वेक्षण, डीपीआर और भू-अधिग्रहण संबंधी औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण से मंडी की जनता की भावनाएं भी जुड़ी हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि शिमला और दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें दोबारा शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि एलायंस एयर के नए एटीआर-42-600 विमान से अब ज्यादा यात्री आवाजाही कर सकेंगे और ये उड़ानें सप्ताह के सातों दिन संचालित की जाएंगी।
4- प्रदेश के युवा रिवाज नही सरकार बदलेगा: प्रतिभा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश के युवा रिवाज नही सरकार बदलेंगे। लोग अब भाजपा के किसी भी झांसे में आने वाले नहीं। प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने, अधिकारियों पर दबाव बना कर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अपनी सभाओं में जबरन बुलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि अब जयराम सरकार को
इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं। प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। मंडी में युवा संकल्प विजय रैली पर भाजपा ने सरकारी तंत्र का खुल कर दुरुपयोग करते हुए सरकारी पैसा पानी की तरह बहाया। प्रदेश 70 हजार करोड़ से अधिक राशि के कर्ज में डूब गया है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, उसकी भाजपा को कोई भी चिंता नहीं है। प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा है आने वाले समय में कांग्रेस इससे भी बड़ी रैलियां करेगी।
5- कांग्रेस के 47 टिकटों की घोषणाआ कल!
हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस 27 सितंबर मंगलवार को 47 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है। वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से 27 सितंबर को समय मांगा है। स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में बैठक के दौरान प्रदेश की 47 सीटों के लिए दावेदारों के सिर्फ एक-एक नाम शॉर्ट लिस्ट कर दिए हैं। ऐसे में संभावित है कि सोनिया गांधी की
अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग जाए। उधर, दावेदारों की अधिक संख्या वाली 21 सीटों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा प्रस्तावित है। इन सीटों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी नेताओं को खूब माथापच्ची करनी पड़ेगी। 21 सीटों में से कई पर प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश बड़े नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के नाम आगे किए हैं। ऐसे में आम सहमति बनने के आसार कम हैं। अक्तूबर के पहले सप्ताह में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में दावेदारों की संख्या कम कर नामों को शॉर्ट लिस्ट करने के प्रयास किए जाएंगे।
6- हाटियों के जननायक वीरेंद्र कश्यप का मंच ने जताया आभार।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे पूर्व सांसद एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश एससी कमिशन के चेयरमैन वीरेंद्र कश्यप से हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल उनके ऑफिस शिमला में मिला उनके द्वारा हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के प्रयासों की हाटी नेताओ ने प्रशंसा की। गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय समुदाय घोषित करने के लिए किए गए उनके के प्रयासों की सराहना की गई। सनद रहे कि वीरेंद्र कश्यप ने 2009 से लेकर 2019 तक सड़क से लेकर संसद तक जिस प्रकार से हाटी मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठाया था उनके योगदान से ही भारत सरकार की कैबिनेट से मामला हल हो पाया है। शिमला से लेकर दिल्ली तक प्रत्येक कागज उन्होंने तैयार करवाए थे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से 2011 में और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 2016 में जोरदार तरीके से हाटी की आवाज को उठाया था। पहली बार गिरिपार क्षेत्र में जनजातीय मंत्री जुओल ओराम का मई 2017 में
दौरा उन्होंने करवाया था। उसके बाद शिमला में पूर्व राज्य जनजातीय मंत्री जसवंत सिंह सुमन भाई भाबोर के साथ एथनोग्रपिक रिपोर्ट की रूप रेखा तैयार करवाई गई। पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने हाटी महाखुमली में लोगो को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया था परिणाम स्वरूप हजारों की संख्या में हाटी आंदोलनकारी महा खुमलियो में जुट गए थे। जिसके परिणाम स्वरूप राजनीतिक इच्छाशक्ति राजनेताओं में जाग्रत की गई थी। उसके बाद हाटी विकास मंच के नेताओं ने हक नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया था जिसको लोगों ने जोर-शोर से बुलंद किया था। हाटी विकास मंच उन सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने हाटी मुद्दे पर कार्य किया है। इस प्रतिनिधिमंडल में हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव अतर सिंह तोमर, मुख्य प्रवक्ता डॉ रमेश सिंगटा, मीडिया प्रभारी बलबीर चौहान, मुख्य सलाहकार दलीप सिगटा, सचिव कपिल चौहान, उपद्यक्ष गोपाल ठाकुर व अन्य हाटी पदाधिकारी मौजूद रहे।
7- मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना व मकान तले दबने मामले पर किया शोक व्यक्त।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के जलोड़ी जोत के समीप घियाघी में एक टैम्पो ट्रैवलर की दुर्घटना और सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक मकान के दबने से उसमे हुई पांच मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इन दोनो घटनाओं में 12 लोगों की मृत्यु और ग्यारह अन्य घायल हुए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिये। मुख्यमंत्री ने जिला एवं अस्पताल प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
कुल्लू हादसे वाले मामले में मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
8- हिमाचल: आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को लगाई आग।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन देहरा की डाडासीबा चौकी के तहत ग्राम पंचायत कनोल में एक महिला ने कमरा बंद करके खुद को आग लगा दी। महिला लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी है। जिसे डाडा सीबा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ राजेन्द्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है महिला की उम्र 48 वर्ष है और वह आंगनबाड़ी हेल्पर के रूप में काम कर रही है। महिला के पति ने बताया आज सुबह ही पत्नी रानो देवी ने मुझे चाय बना कर दी, उसके तुरंत बाद कमरे के अंदर चली गई और इतने में हमने आग की लपटें निकलती देखीं। फिर चिल्लाने लगी तो हम सभी मिलकर कमरे की तरफ गए कमरा बंद था। बड़ी मुश्किल से कमरा खोला तो देखा कि महिला आग की लपटों में जल रही थी। बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया और 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया महिला को टांडा रेफर किया गया है, पुलिस जांच कर रही है उक्त महिला स्टेटमेंट देने की हालत में बिल्कुल नहीं है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-