निर्दलीय विधायक भाजपा के....... 08 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

निर्दलीय विधायक भाजपा के.......  08 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

देखें वीडियो 

निर्दलीय विधायक भाजपा के.......

08 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

शिक्षा- कईं मानकों मे केरल से आगे: सीएम
अभी लाइन में कईं नेता: कश्यप
20 हजार मैधावियों को लैपटाॅप 
पैंशनर्स ने बजाई थालियां-शंख 
मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी 
तबादलों के डर से नही झुकेंगे: वीरेंद्र 
शूलिनी मेला- कलाकारो के ऑडिशन
AAP की धाम पर चर्चा में जुटे लोग 
सिरमौर: 14 आईटीआई की होगी भिडंत 
मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती की खबर
पारस का मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद
आने से पहले ही कमजोर हुआ मानसून 

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सिविल सर्विस के क्षेत्र में सेवाएं देगा पांवटा का पारस, मुख्यमंत्री से वर्चुअल संवाद।

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लगभग 20 हजार मैधावियों को प्रदेश सरकार ने लैपटाॅप वितरित किये। इसके लिए मंडी के पड्डल मैदान मे एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे पूरे प्रदेश से भी ऑनलाइन मैधावी जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने की तो वहीं बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों से वर्ष 2018-19 और 20 के सत्र के मेरिट में आए छात्र छात्राओं से भी ऑनलाइन संवाद किया। इसी कड़ी में पांवटा साहिब के कन्या स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी से पांवटा साहिब के छात्र पारस शर्मा से भी संवाद किया। सीएम ने पारस को लैपटाॅप मिलने पर बधाई दी और भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछा। जिस पर पारस ने कहा कि

वह सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने और भी कईं सवाल पारस से पूछे जिसका पारस ने खुलकर जवाब दिया। पारस की हाजिर जवाबी के सीएम भी कायल हुए और उन्होंने कहा कि उन्हे अच्छा लगा कि पारस ने बिना झिझक के सवालों के जवाब दिये। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। जिन्होंने पांवटा साहिब के 250 मैधावियों को लैपटाॅप वितरित किये। उनके साथ एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर, कन्या स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल, हेड मास्टर और बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार और बच्चे मौजूद रहे। तारूवाला स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम पाल ठाकुर ने बताया कि पारस ने जमा दो की कक्षा विज्ञान संकाय से तारूवाला स्कूल  से उतीर्ण की है। उसके बाद पांवटा साहिब डिग्री काॅलेज से ग्रेजुएट हुए है। इससे पहले प्रारंभिक शिक्षा पारस ने गिरिपार के डांडा स्कूल से की है। 

2- कफोटा में 350 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ, जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल ने लगाया कैंप।

पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल के सौजन्य से आज गिरिपार क्षेत्र के कफोटा मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैंकड़ों मरीजों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई। दरअसल, उत्तर भारत की प्रतिष्ठित मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए जगदीश चन्द जुनेजा ट्रस्ट की स्थापना की है जिसके अंतर्गत जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण और योग्य डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हैं। इस हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के लोंगों को सस्ते दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। अस्पताल प्रबंधन के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि  आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मैनकाइंड हॉस्पिटल प्रबंधन ने क्षेत्र के दूर दराज इलाके में 75  फ्री मेडिकल कैम्प लगाने का लक्ष्य रखा है, प्रबंधन ने तीन प्रकार के कैम्प उल्लेखित किये हैं। पहला जिसमें प्रायः सभी एक्सपर्ट करीब 8-10 डॉक्टर्स होंगे। दूसरा कैम्प 3 एक्सपर्ट डॉक्टर्स होंगे जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ , महिला व बाल रोग विशेषज्ञ तथा दन्त रोग विशेषज्ञ रहेंगे। वहीं तीसरा बच्चों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प हर रविवार को हॉस्पिटल में ही लगाया जायेगा। सभी मेडिकल कैम्प पूर्णतः निःशुल्क होंगे जिसमे मौके

पर जांच और सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इसी श्रृंखला में बुधवार को एक फ्री मेडिकल कैम्प क्षेत्रीय विकास समिति व व्यापार मंडल कफोटा के संयुक्त सहयोग से कफोटा के सनातन धर्म सभा के सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. शैलेन्द्र रावल एम.डी. मेडिसिन,डॉ. अवकाश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ , डॉ. राजुल चंचानी नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ. अर्चना कश्यप बाल रोग विशेषज्ञ ,डॉ.आशिमा दन्त रोग विशेषज्ञ और डॉ. अमित मंगला नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ व पैरा मेडिकल स्टाफ ने लगभग 350 रोगियों की जांच की उनका परिक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन से डॉक्टर संजीव सहगल, पी. आर. ओ. रामलाल, संजय, अंकुश, नरेश शड़वाल अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति, वीर विक्रम सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल कफोटा, तपेंद्र सिंह, कपिल ठाकुर, ज्ञान चौहान, प्रवीण पुंडीर, तूलाराम शर्मा, भरत शर्मा और जगदीप शर्मा उपस्थित रहे व सहयोग किया।

3- सुखराम चौधरी, डाॅ बिंदल और रीना कश्यप ने मेधावी विद्यार्थियों को वितरित किए लैपटॉप।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुखराम चैधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है और आज प्रदेश के हर क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधा युक्त शिक्षण संस्थान हैं जिनकी बदौलत प्रदेश शिक्षा में बहुत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में अब शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बढाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में श्रीनिवासा रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत वर्ष 2018-19 व 2019-20 के कक्षा दसवीं व दस जमा दो के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरण का मण्डी के पड्डल मैदान से सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 262 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। इसी प्रकार आज डाइट नाहन में आयोजित एक कार्यक्रम में नाहन विधानसभा के 100 विद्यार्थियों को विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने लैपटॉप का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जहां मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप दिए जा रहे हैं वहीं उन्हें छात्रवृतियां भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी उंचा है जिसके लिए अध्यापक वर्ग के साथ प्रदेश के विद्यार्थी भी प्रशंसा और बधाई के पात्र हैं। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटाॅप वितरित करने के उपरांत विधायक पच्छाद रीना कश्यप ने लैप टाॅप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आशा व्यथ्त कि की सरकार की इस डिजिटल योजना से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और उनके शिक्षा के स्तर में और अधिक बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री के साथ उपमंडल दण्डाधिकारी विवेक महाजन, उप-निदेशक शिक्षा कर्म चंद, उप-निदेशक निरीक्षण शिक्षा गोरख नाथ, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रधानाचार्य जीजीएसएसएस दीर्घायु प्रसाद सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक मौजूद रहे। इसी प्रकार, डाइट नाहन में डॉ राजीव बिंदल के साथ अध्यक्ष नगर परिषद नाहन श्यामा पुंडीर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषि पाल शर्मा व अन्य तथा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में रीना कश्यप के साथ अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भण्डारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

4- पांवटा साहिब- मानपुर देवड़ा में हुई धाम पर चर्चा। 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के गिरिपार की दूरदराज की पंचायत मानपुर देवड़ा में आम आदमी पार्टी अपने नए कार्यक्रम "धाम पर चर्चा" शुरू की। मंगलवार देर रात तक चले इस इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। और अपने अपने विचार साझा किए। इस मौके पर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को पेश किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को लोगों ने देखा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता अनिंदर सिंह नॉटी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर, आदर्श मेहता और इंद्रजीत सिंह मिक्का, वसीम मालिक, परवेज गुप्ता गुन्नू, चरणजीत जैलदार, सूरत राम, गुरजीत नंबरदार, विपिन कुमार, मतलूब अली, परमजीत बंगा, जसविंदर बिलिंग, हरबंस सिंह आदि खास तौर पे उपस्थित रहे। यह केवल एक पंचायत का कार्यक्रम था जिसमे महिला युवा और पुरुष भारी संख्या में शामिल हुए। हिमाचल में अपना जनाधार ग्रामीण स्तर तक बढ़ाने के लिए ये आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजन पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में आयोजित किया गया। ताकि पंचायतों तक आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बना सकें। धाम पर चर्चा कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों ने अपने क्षेत्र के हालात, सरकारी योजनाओं की हालत तथा सरकारों से उनकी क्या अपेक्षा थी जो आज तक पूरी नहीं हुई। इस बारे में खुद चर्चा, मंथन और संवाद किया। लोगों ने बिजली पानी और सड़क जैसी सुविधाओं को लेकर भी अपनी बात रखी। इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की भाषण बाजी नहीं हुई। बल्कि इस सारे

कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवा, महिलाओं ने किया। इसके बाद लोगों ने धाम का आनंद भी लिया। यह अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है जो इसके बाद पूरे हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक अनिंदर सिंह नॉटी रहे। इस मौके पर अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय जनता खासतौर पर महिलाओं और युवाओं का रुझान देखा गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आम आदमी पार्टी के प्रति रुझान दिखाई दे रहा है। यह तय है कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए अनिंदर सिंह नॉटी अपनी टीम के साथ लगातार तीन दिन गांव में डटे रहे और भारी संख्या में पुरुष महिला युवा को इसमें जोड़ने से लेकर टेंट सजावट से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की कमान संभाल कर अपने दम खम का लोहा मनवाया। 

5- सिरमौर की 14 आईटीआई के खिलाड़ी दिखायेंगे दम-खम।

जिला मुख्यालय सिरमौर की आईटीआई नाहन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ हुआ। स्थानीय विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल द्वारा इस आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला की 14 टीमों के करीब 326 छात्र बास्केटबाल, वॉलीबाल, खो-खो, कबडडी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश सरकार के तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग के माध्यम से चल रहे आईटीआई संस्थानों के माध्यम से जहां हमारे युवाओं को रोजगार के शानदार अवसर उपलब्ध हो रहे हैं वहीं उन्हें अनुशासन, शारीरिक और मानसिक विकास अवसर भी मिल रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने कौलावाला भूड़ में नई आईटीआई स्वीकृत की है जिसके नये भवन के निर्माण पर 5 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार द्वारा हमारे युवाओं को तकनीकी शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसमें आईटीआई संस्थानों की अहम भूमिका है। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया जा रहा है। धौलाकुंआ में आईआईएम, नाहन में मैडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित

संस्थानों का शुरू होना सिरमौर और नाहन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है जिसका श्रेय नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार को जाता है। इस अवसर पर डा. बिन्दल ने खिलाड़ियों की मार्चपास्ट की सलामी ली और विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में विजयी होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई नाहन अशरफ अली ने कहा कि 14वीं जिला स्तरीय आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता का नाहन में आयोजन होना हम सबके लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे आईटीआई संस्थानों में तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ खेल गतिविधियों की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों का हर प्रकार से मानसिक और शारीरिक विकास भी हो सके। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण, आईटीआई के कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

6- सतौन शिक्षा खंड में इस दिन होगी मल्टी टास्क वर्कर्स को काऊंसलिंग।

नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत प्रांरम्भिक शिक्षा खण्ड सतौन में आने वाले सभी प्राथमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद भरने हेतु काउंसलिंग की तिथि 27 व 28 जून एसडीएम कफोटा के आदेशा अनुसार सुनिश्चित की गई है। सभी आवेदकों को आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित आय व मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित काउंसलिंग के लिए 27 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठवार, उधोग, क्यार मंगोला, कफोटा -2, ढांग रूहाना, सखोली, दवाना गवाजुन, पारवालो लवागो, कोड़गा, माना, खनलोग,

कांटी मशवा, सठौड़, झलोटी तथा 28 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खील, पोका, चांदनी,अम्बोन, शिंगी, ढाब पिपली, जाजली भेडेवाली व राजकीय माध्यमिक पाठशाला भजोन, मानल, बाग हाबड़ा, सठोड़, शिल्ली उधोग आदि को बीआरसीसी कार्यालय सतौन में 10 बजे तक काउंसलिंग के लिए पहुंचे। खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रतिराम रंगवाल ने बताया कि सभी अभियार्थी को 24 जून तक खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय सतौन में किसी भी कार्य दिवस पर अपने कागजात जमा करवाने होंगे।

7- पांवटा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल।

पांवटा साहिब-नाहन एनएच पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हुई वहीं एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात लगभग 12:30 बजे सड़क NH-07 पर माजरा सैनवाला पुल से थोड़ा पीछे एक सफेद रंग की कार ने पांवटा साहिब की ओर से नाहन की ओर जा रहे एक टैंम्पो को उसकी दिशा में जाकर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंम्पो की बॉडी अलग हो गई। टैम्पु मे दो व्यक्ति सवार थे तथा कार में एक चालक ही सवार था। टैंम्पो व कार दोनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टैंम्पो सवारों की पहचान सादिक पुत्र यासीन निवासी बिलासपुर हरियाणा और टैंम्पो चालक का नाम इकरान पुत्र गफुर बिलासपुर हरियाणा की तौर पर की गई है। वहीं कार चालक की पहचान दयाल सिंह गिरीनगर, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

(हिमाचल)

1- शिक्षा के क्षेत्र में कई मानकों में केरल को पीछे छोड़ाः जय राम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की है और कई मानकों में केरल को भी पीछे छोड़ दिया है, जो हम सभी के गर्व का विषय है। जय राम ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले लड़कियों की शिक्षा को गम्भीरता से नहीं लिया जाता था, परन्तु वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में वे लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करना उनकी पढ़ाई में

सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लैपटॉप वितरण में कुछ विलम्ब हुआ, परन्तु अब प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के बदलाव से शिक्षा प्रणाली में भी बहुत परिवर्तन आया है और लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल जैसे आधुनिक उपकरण विद्यार्थियों के लिए आवश्यक बन गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मण्डी में नया राज्य विश्वविद्यालय खोला है जिससे मण्डी सहित निकटवर्ती जिलों के छात्रों को उनके घर-द्वार पर उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय शीघ्र ही पूर्ण रूप से क्रियाशील होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षकों को जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

2- मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के 20 हजार मेधावी विद्यार्थियों को 83 करोड़ रुपये के निःशुल्क लैपटॉप प्रदान करने के कार्यक्रम का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के पड्डल मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 20,000 मेधावी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस पर 83 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इस अवसर पर सभी मंत्रियों ने अपने जिलों से कार्यक्रम में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्बोधित किया। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षित नागरिक लोकतांत्रिक समाज की सबसे बड़ी देन है। विद्यार्थी सही कार्य के लिए तत्परता से आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि विद्यार्थियों के विचार शुद्ध और ईमानदार होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के विजेता विद्यार्थियों का यह वर्ग अन्य विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अगली बार लैपटॉप जीतने के लिए प्रेरित करेगा। जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर विभिन्न जिलों के मेधावी विद्यार्थियों से भी संवाद किया। विद्यार्थियों ने लैपटॉप प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी पढ़ाई में मददगार साबित होगा। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे कड़ा परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में

सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रकाशित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। उन्होंने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का सिग्नेचर सॉन्ग भी जारी किया। इस गीत की रचना एवं गायन डॉ. गोपाल कृष्ण, प्रो. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. सतीश ठाकुर, डॉ. लाल चंद और डॉ. हेम राज द्वारा किया गया है। इस अवसर पर राज्य द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों पर आधारित वृत्तचित्र ‘शिक्षा के नए आयाम’ का भी प्रदर्शन किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में राज्य के कुल बजट का लगभग 16 प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को अधिक भविष्योन्मुख बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार ने अनेक छात्रवृत्ति योजनाएं आरभ की हैं। 

3- चुनावी साल मे हलचल- दो निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल।

चुनावी वर्ष मे हिमाचल प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ने लगी है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा और होशियार सिंह भाजपा में शामिल हो गए। दोनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। प्रकाश राणा जोगिंद्रनगर से धूमल सरकार में राजस्व मंत्री रहे गुलाब सिंह ठाकुर और होशियार सिंह आईपीएच मंत्री रहे रविंद्र सिंह रवि को हराकर विधायक बने थे। गुलाब सिंह ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के समधी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सुसर हैं, जबकि रविंद्र रवि को भी धूमल का करीबी माना जाता है। हालांकि बाद में दोनों निर्दलीय विधायकों ने बाहर से भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। दोनों ने धूमल के गृह जिला हमीरपुर में दो दिन तक चली भाजपा की कोर कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन के अगले दिन ही भाजपा को ज्वाइन कर लिया। हालांकि अभी स्पष्ट नही लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों भाजपा से टिकट मिलने की शर्त पर पार्टी में शामिल हुए हैं। इनकी ज्वाइनिंग के बाद दोनों ही विधानसभा हलकों से पूर्व मंत्रियों रविंद्र सिंह रवि और गुलाब सिंह ठाकुर के विधानसभा जाने के रास्ते बंद हो सकते हैं। होशियार सिंह और प्रकाश राणा ने पार्टी मुख्यालय चक्कर में भाजपा सदस्यता फार्म पर हस्ताक्षर कर भाजपा की सदस्यता ली। 
उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि दोनों नेता लंबे समय से विधानसभा में पार्टी का समर्थन कर रहे थे। अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता ले ली है। दिग्गज नेताओं ने भाजपा में शामिल होना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में और कई नेता भाजपा में शामिल होंगे।

सभी नेताओं से मशविरा करने के बाद पार्टी में लिए दोनों विधायक : जयराम

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोनों निर्दलीय विधायकों का पिछले साढ़े चार साल से सरकार को सहयोग मिला है। उन्होंने सभी नेताओं से मशविरा करने के बाद उन्हें पार्टी में शामिल किया है। यह कदम आने वाले समय में पार्टी और सरकार को मजबूत बनाएगा। 

4- पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पैंशनर्स ने थालियां-शंख बजाकर जताया विरोध।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों की बुधवार को राजधानी शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस से खूब धक्कामुक्की हुई। महीने के पहले हफ्ते पेंशन देने समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर पेंशनरों ने थालियां और शंख बजाकर नारेबाजी की। प्रदेश भर से आए निगम के सैकड़ों पेंशनर सचिवालय मार्च के लिए शिमला के टॉलैंड में जुटे थे। हालांकि बाद में पेंशनरों को उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया गया। प्रधान सचिव परिवहन ने जल्द बीओडी की बैठक बुलाने के निर्देश दे दिए हैं। सालों से मांगों की हो रही अनदेखी के खिलाफ पेंशनर कल्याण संघ ने सचिवालय मार्च का 11 मई को एलान किया था। पेंशनर शांतिपूर्ण सचिवालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोका, जिससे पुलिस और पेंशनरों में धक्कामुक्की हो गई। नाराज पेंशनर सड़क पर बैठ गए और पूरे शहर का ट्रैफिक जाम हो गया। अपनी खाली जेबें बाहर निकालकर प्रदर्शन करते हुए पेंशनरों ने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते उन्हें भुखमरी की नौबत आ गई है। संघ के प्रधान सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 70 साल के बुजुर्ग पेंशनरों से पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की की है। 


सरकार बुजुर्गों से डर गई है, इसलिए रास्ता रोका है। 11 बजे से 12:45 बजे तक पेंशनर नारेबाजी करते रहे। दो घंटे बाद पेंशनरों को सचिवालय में बैठक के लिए बुलाया गया। निगम के कार्यकारी निदेशक भूपेंद्र अत्री की मध्यस्थता के बाद पेंशनर प्रतिनिधि सचिवालय में प्रधान सचिव परिवहन के साथ बैठक के लिए तैयार हुए। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधान सचिव ने सभी मांगें मान ली हैं। उन्होंने बीओडी बुलाकर सभी मांगों पर औपचारिक फैसला लेकर उन्हें लागू करने का आश्वासन दिया है। सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मांगें पूरी नहीं हुई तो 7 जुलाई को धर्मशाला में विशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधान सचिव, परिवहन आरडी नजीम ने बताया कि एचआरटीसी पेंशनरों की मांगों पर बीओडी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। कुछ मांगें कैबिनेट ने पहले ही पूरी कर दी हैं। एचआरटीसी अधिकारियों को जल्द बीओडी की बैठक बुलाने को कहा है।

5- आईएएस मनीष गर्ग हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त। 

हाल ही मे दिवाली से लौटे आईएएस मनीष गर्ग को हिमाचल प्रदेश का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रदेश सरकार ने बुधवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की। गर्ग के पास प्रधान सचिव चुनाव का कार्यभार भी रहेगा। आईएएस सी पालरासू को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पदभार से मुक्त कर दिया गया है। इन्हें अभी कोई महकमा नहीं सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने

के 13 दिन बाद सरकार ने प्रधान सचिव मनीष गर्ग का विभाग बदल दिया है। 26 मई को मनीष गर्ग को प्रधान सचिव शिक्षा नियुक्त किया गया था। अब भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रदेश सरकार ने महकमों में फेरबदल कर दिया है। प्रधान सचिव वन और आईटी डॉ. रजनीश के पास शिक्षा विभाग का कार्यभार लौट आया है। गोर हो कि प्रदेश में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश कैडर 1996 के वरिष्ठ अधिकारी मनीष गर्ग को चुनाव प्रबंधन का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है। सी पालरासू को वर्ष 2018 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। इनके पास कुछ समय के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी रहा था।

6- तबादलों से कर्मचारियों की आवाज नहीं दबा सकती सरकार: वीरेंद्र 

राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि सरकार तबादलों से कर्मचारियों की आवाज नहीं दबा सकती। चौहान ने कहा कि वीरवार को वह चंबा के चांजू स्कूल में पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले का वह स्वागत और सम्मान करते हैं। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि छठे वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विभिन्न विभागों की कर्मचारी यूनियनों का संयुक्त मोर्चा बनाया गया है। उन्हें संयुक्त मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने कर्मचारियों के हित में सरकार की ओर से तय वेतनमान पर सवाल उठाए। इसके चलते उनका तबादला शिमला से चंबा के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा के कुछ अन्य पदाधिकारियों को पहले ही चंबा और जुब्बल कोटखाई के दूरदराज के क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। सरकार को यह भ्रम है कि

तबादले करने से कर्मचारियों की आवाज को दबाया जा सकता है।
वीरेंद्र चौहान ने कहा कि लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दो बार अध्यक्ष बनने या अधिकतम पांच वर्ष तक अध्यक्ष रहने वाले को दोबारा नहीं चुनने को लेकर जारी आदेश गलत है। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री और विधायकों के लिए भी इस तरह के आदेश लागू होंगे। चौहान ने कहा कि कर्मचारी संगठनों का अपना संविधान होता है। उसी के आधार पर चुनाव प्रक्रिया पूरी होती है। प्रदेश में पहली बार किसी सरकार ने इस तरह से कर्मचारी संगठनों के नेताओं को प्रताड़ित किया है। चंबा से भी लगातार आवाज उठाते रहेंगे। सरकार के कुछ चाटुकार कर्मचारी नेता सोच रहे थे कि तबादले रुकवाने के लिए हम झुकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

7- राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए 12 जून तक करें आवेदन, 15 से 17 जून तक होंगे कलाकारों के ऑडिशन।

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 24 से 26 जून, 2022 तक जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले की तीन सांस्कृतिक संध्याओं के संदर्भ में आज अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं मेला अधिकारी ज़फ़र इकबाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांस्कृतिक समिति के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए कलाकारों को 12 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकता है। आवेदन ईमेल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। कलाकार प्रस्तुति के लिए अपना आवेदन ईमेल [email protected]  तथा  [email protected] पर किया जा सकता है। ज़फ़र इकबाल ने कहा कि हिमाचल के कलाकारों के ऑडिशन 15, 16 एवं 17 जून, 2022 को नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलाकारों को जि़लावार तिथि के अनुरूप ईमेल अथवा मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदन करते समय सभी कलाकार अपना मोबाईल नम्बर आवेदन प्रपत्र पर अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि ऑडिशन के समय कलाकार प्रदेश के विभिन्न महोत्सव में दी गई प्रस्तुति का वीडियो भी ला सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मंच संचालको को भी आवेदन कर ऑडिशन देना होगा। मंच संचालक भी प्रदेश के विभिन्न महोत्सव में दी गई प्रस्तुति का वीडियो ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन कलाकारों ने आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड में स्वर परीक्षा उत्तीर्ण की है, को आवेदन के साथ अपना प्रमाण पत्र देना होगा। मेला अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में विभिन्न विद्यालयों के वरिष्ठ छात्रों को प्रस्तुति के लिए समय दिया जाएगा। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां थीम आधारित होंगी। ज़फ़र इकबाल ने समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मेले को अधिक आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करें। सांस्कृतिक समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि माँ शूलिनी मेला में हिमाचली कलाकारों को तरजीह दी जाएगी।

8- मौसम अपडेट- प्रदेश में पंहुचने से पहले ही मानसून पड़ा कमजोर।

हिमाचल प्रदेश पहुंचने से पहले मानसून कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में नौ जून से संभावित प्री मानसून बौछारें अब टल गई हैं। प्रदेश में 12 जून तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वीरवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बदलने से कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए

हैं। उधर, बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 43.8 और शिमला में 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा और सिरमौर के पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में बुधवार को गर्म हवाएं चलीं। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दिन के साथ रात के समय भी प्रदेश के कई स्थानों में गर्मी बढ़ गई है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-