पहरे में राजधानी....... 01 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पहरे में राजधानी.......  01 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पहरे में राजधानी.......

01 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

किसानों को 1537 करोड़, रिज उड़ाने की साजिश, पंचायत चुनाव, शिक्षकों की मांगे, गुरूद्वारा साहिब में रौनक, 24 करोड़ के टयूबवैल, स्कूल में वैक्सीन, नये साल पर हादसा, बिगड़ेगा मौसम और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- सोमवार से सिरमौर के इन स्कूलों मे बच्चों को लगेगा कोविड से बचाव का टीका।

जिला सिरमौर में 03 जनवरी, 2022 से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने दी। उन्होंने बताया कि 03 जनवरी को स्वास्थ्य खण्ड धगेडा में गर्ल्स स्कूल कैंट, न्यू ईरा स्कूल, नवोदय विद्यालय, राजकीय पाठशाला खेरी, बिरला, पंजाहल, मोगीनन्द, बेचड का बाग, पालियों व महिपुर में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड पच्छाद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहदोंबाग में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक, राजकीय उच्च पाठशाला मलगां में दोपहर 2 से 3 बजे तक, आॅरफन

ऐज स्कूल घिरीड सन्दरोल में 3 से 4 बजे तक, राजकीय उच्च पाठशाला नया गांव के बच्चों का टीकाकरण कलोह में किया जाएगा। तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह में प्रातः 10 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट में प्रातः 10 से 12 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अपरों में दोपहर 2 बजे से 4 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाह की सैर में प्रातः 10 बजे से 11 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गल्र्स सरांहा में 11ः30 बजे से 2 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज प्रातः 10 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल शिकोर में 10 बजे से 12 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागथन दोपहर 2 बजे से 4 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिरमौरी मन्दिर में प्रातः 10 बजे से 11 बजे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगर धरयार में प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पानवा में  दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड राजगढ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ, फागू, हाब्बन, कोटी पद्योग, देवठी मझगांव, धर्मपुर, दाहन, जडोल टपरोली, कोटला बांगी, गुरूकुल पब्लिक स्कूल राजगढ, डीएवी राजगढ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला

शाया सनोरा, शावगा, राजकीय उच्च पाठाशाला दून देरीया व थाना बसोत्री में 3 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड राजपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामनीवाला, भगानी, पांवटा साहिब, गोरखूवाला, शिवपुर, तारूवाला, माजरा, कमरउ, अम्बोया, जामना, कोलर व राजकीय उच्च पाठशाला बहराल में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य खण्ड संगडाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संगडाह, हरिपुरधार, नोहराधार, मडंवाच व घण्डूरी में टीकाकरण किया जाएगा तथा इसी प्रकार स्वास्थ्य खण्ड शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई, पनोग, कोटी बौंच, रोहनाट, द्राबल व झकांडो में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।

2- नये साल पर गुरुद्वारा साहिब मे पंहुचे हजारों श्रद्वालू।

वैसे तो लोग नये साल को अपने ही अंदाज मे मनाते है लेकिन पांवटा साहिब मे लोगों ने गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे शीश नवाकर नये साल का आगाज
किया। नये साल पर यहां के गुरुद्वारे मे हजारों की संख्या मे संगत पंहुची। भारी संख्या मे श्रद्वालूओं ने गुरु के दर पंहुचकर नये साल मे सुख शांति की अरदास की। जानकारी के मुताबिक वैसे तो पांवटा साहिब के गुरुद्वारा श्री गोबिन्द सिंह के दर हर दिन हजारों श्रद्वालू पंहुचते ही लेकिन नव वर्ष मे इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। भक्तों की तादात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा रहा था कि गुरुद्वारे के आसपास भारी भीड़ उमड़ी। यातायात

व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कर्मी मौके पर दिन भर डटे रहे और यातायात व्यवस्था बहाल करवाया। नगर परिषद के मैदान मे भी चारों और गाड़ियां ही गाड़िया खड़ी थी। यहां पर नये साल मे उत्तराखण्ड, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि स्थानों से श्रद्वालू पंहुचे हुए थे। दरबार साहिब पूरी तरह भक्तों से भरा हुआ था। दिन भर दीवान सजा रहा और संगत गुरबाणी का आनन्द लेते रहे। इसके अलावा यमुना नदी के स्नानघाट पर भी नये साल के पहले ही दिन पर्यटकों का काफी जमावड़ा लगा रहा। यहां पर कई कप्पल नया साल मनाने पंहुचे हुए थे और नदी किनारे फोटो खिंचवाने और स्नान का आनन्द ले रहे थे। बहरहाल साल के पहले दिन पांवटा साहिब के गुरुद्वारे मे श्रद्वालूओं की खासी भीड़ उमड़ी।

3- नाहन में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर।

नाहन के वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला तथा वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा बच्चों को कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर के दौरान अधिवक्ता रूक्सार सैयद व अजय कुमार प्रजापति ने बाल अधिकारों, यौन शोषण व विधिक सेवा द्वारा दी जा रही विभिन्न मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माधवी सिंह ने देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के निर्देशानुसार जिला में मेगा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  8 जनवरी, 2022 को विकासखण्ड शिलाई के ग्राम पंचायत शिलाई, 16 जनवरी को विकास खण्ड नाहन के ग्राम पंचायत सेनवाला, विकास खण्ड पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत पालियों में, 23 जनवरी को विकास खण्ड राजगढ के ग्राम पंचायत ठोड निवाड में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इन मेगा विधिक जागरूकता शिविरों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही कानूनी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

4- 24 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 60 टयूबवैल: चौधरी

किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सृद्वढ करने तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जलशक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान 60 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरजपुर में 19 लाख रूपये से अधिक राशि से निर्मित होने वाले सिंचाई टयूब वैल के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 टयूबवैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर 9 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त, किसानों के खेतो मंेे सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से 48 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों के खेतों को पानी मिले जिससे पैदावार अच्छी हो और उनकी आय में वृद्वि हो सके। उन्होंनेे कहा कि जिला सिरमौर में पहली बार पांवटा के हरिपुर टोहना और पीपलीवाला में दो मण्डियों में 1 लाख 52 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई जिसके तहत 30 करोड़ रूपये की राशि सीधे किसानों के खाते में सरकार द्वारा भेजी गई। इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पातलियों न01 तथा न0 2 सिंचाई टयूब वैल का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवैलों के स्थापित होने से इस क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा

को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पांवटा के गोंदपुर में 220 केवी का विद्युत स्टेशन स्वीकृत किया गया है जिसके स्थापित होने से औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। इसके पश्चात, सुख राम चौधरी ने सतीवाला न01 व न02 में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 2 सिंचाई ट्यूबवैलों का भूमि पूजन भी किया, जिनके स्थापित होने से इस क्षेत्र की 30 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। 

5- डिवाइन विज़डम स्कूल का स्टेट लेवल चिल्ड्रेन साईंस कांग्रेस में डंका। 

पांवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल के होनहारों ने स्टेट लेवल पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल के मैधावियों ने ‘‘परिश्रमेण कार्याणि सिद्धयन्ति’ के कथन को सच साबित कर दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि होनहारों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि HIMCOSTE द्वारा आयोजित 29वें राज्य स्तरीय CHILDREN SCIENCE CONGRESS 2021 में विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अनेक प्रतियोगिताओं को पार किया तथा राज्य स्तर पर साईंस क्विज

एवं एक्टिविटी काॅर्नर में अपना परचम लहराया। कनिष्ठ वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राघव कराल तथा रिमझिम सिंह ने तृतीय स्थान तथा वरिष्ठ वर्ग एक्टिविटी काॅर्नर में जागृति ने पूरे राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया। विज्ञान विभाग में नियुक्त अध्यापक नेहा महाजन, ज्योति, पुनीत राठौर तथा जोसेफ ने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन कर इस उपलब्धि को प्राप्त करने में अपना योगदान दिया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक नीरज गोयल तथा समस्त डिवाइन स्टाफ में विद्यार्थियों के इस शानदार उपलब्धि पर सबको बधाई दी तथा भविष्य में  भी इसी प्रकार के कार्यों को करते रहने की शुभकामना की।

6- निहालगढ़ स्कूल मे नव वर्ष पर पहाड़ी पखवाड़े का आयोजन।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ में "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में "पहाड़ी पखवाड़े" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीआर चौहान और कॉमर्स प्रवक्ता

रमेश चौहान ने पहाड़ी लोक नृत्य पहाड़ी संस्कृति और पहाड़ी बोली के महत्व पर प्रकाश डाला। हिंदी प्रवक्ता सीता चौहान ने पहाड़ी कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर तारा कपूर स्नातक अध्यापक ने भी पहाड़ी गाना प्रस्तुत किया और विद्यालय के बच्चों ने पहाड़ी लोक नृत्य में गायन और नृत्य प्रस्तुत किया।

7- बीबीजीत कौर स्कूल ने मनाया नया साल।

पांवटा साहिब के शमशेरपूर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक वरिo माध्यमिक विद्यालय में नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने बताया कि विद्यालय में नववर्ष 2022 को विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओ ने धूमधाम से मनाया गया। नव वर्ष-2022 के मौके पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल भी उपस्थित थे।

विद्यालय के अध्यापकों द्वारा संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विजेताओं को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता एवम विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल ने विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओ एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की बधाई दी।

8- पांवटा मे उल्लास के साथ नये साल का स्वागत।

पांवटा साहिब मे भी नये साल का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस दौरान पूर्व संध्या पर जहां होटलों व पैलेस मे न्यू ईयर की रंगारंग पार्टिया आयोजित हुई। वहीं लोगों ने नये साल का अच्छा आगाज के लिये लोगों ने मंदिरों गुरुद्वारों मे जाकर प्रार्थना की। इस दौरान पांवटा व साथ लगते पर्यटक स्थल उत्तराखण्ड के आसन बैराज पर नये साल के उपलक्ष पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। आसन बैराज पर प्रशासन ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिये अच्छी व्यवस्था की थी। बोट द्वारा पर्यटकों ने झील के मनमोहक नजारे का खूब लुत्फ उठाया। आसन बैराज मे हजारों की संख्या मे पर्यटक  नया साल मनाने पंहुचे थे। वहीं दूसरी और पांवटा साहिब मे भी नव वर्ष के उपलक्ष पर उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों से पर्यटक व श्रद्वालू पंहुचे। लोगों ने यहां के मंदिरों व गुरुद्वारा साहिब मे जाकर नये साल मे सुख समृद्वि की कामना की। पूरे दिन गुरुद्वारा साहिब मे श्रद्वालूओं की भारी भीड़ उड़ी रही। युवाओं ने अपने ही अंदाज मे 2021 को अलविदा कहा तथा आतिशबाजियों व पटाखों के साथ नये साल का स्वागत किया। जैसे ही रात के बारह बजे युवाओं ने आतिशबाजियों के धमाकों और डीजे की धुनो के साथ नये साल का स्वागत किया। और एक दूसरे को 2022 की बधाईयां दी। 

(हिमाचल)

1- पीएम किसान सम्मान निधि- प्रदेश के 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि जारीः मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10.09 करोड़ किसान परिवारों को दसवीं किस्त के रूप में 20,946 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ जारी किए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14.04 करोड़ रुपये की इक्विटी ग्रांट भी जारी की, जिससे 1.24 लाख किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी शिमला से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके उपरांत, पत्रकारों से बातचीत में जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसके अन्तर्गत लघु एवं सीमान्त किसानों को दो-दो हजार रुपये

की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का कुल योगदान 13.62 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 88 प्रतिशत लघु एवं सीमान्त किसान हैं। प्रदेश में 31 दिसम्बर, 2021 तक इस महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत 9.68 लाख पात्र किसानों को 1537 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 107 किसान उत्पादक संगठन हैं, जिनके 15 हजार सदस्य हैं। यह किसान उत्पादक संगठन राज्य में विभिन्न कृषि एवं सहायक गतिविधियों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के सात किसान उत्पादक संगठनों को 16.72 लाख रुपये की इक्विटी ग्रांट जारी की है।

2- रिज मैदान उड़ाने की थी बड़ी साजिश: जयराम ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के रिज मैदान को उड़ाने की बड़ी साजिश थी जिसके सुरक्षा एजेंसियों से पुख्ता इनपुट मिले थे। बीते रात नए साल के जश्न को मनाने शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी बीच अचानक साढ़े 7 बजे पुलिस ने रिज मैदान को खाली करवाना शुरू किया, जिसका कारण शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान आतंकियों के निशाने पर रहा। बम स्क्वाड व डॉग स्क्वाड की मदद से सर्च जारी है लेकिन अभी तक फिलहाल कुछ नही मिला है और अभी भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि उन्हें रिज को

उड़ाने की बड़ी साजिश की जानकारी पुख्ता सुरक्षा एजेंसियों से सूचना देर शाम को मिली। जिसके चलते रिज मैदान को खाली करवाया गया, क्योंकि नए साल के जश्न से जरुरी सुरक्षा का मामला था। बीती रात ही चंडी मंदिर से सेना का विशेष बम निरोधक दस्ता मंगवाया गया। फिलहाल हिमाचल को खतरे के चलते अलर्ट पर रखा गया है। जिस तरह से हिमाचल को थ्रेट मिला है आगे भी अलर्ट रहने की जरूरत है। वैष्णो देवी के हादसे पर भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संवेदनाएं व्यक्त की।शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर अंग्रेजो के जमाने से बनाया गया क्राइस्ट चर्च है। सबसे बड़ा खतरा रिज मैदान के नीचे बने बड़े पानी के टैंक को रहता है। यदि बम जैसी कोई स्थिति होती है तो टैंक के फटने से बड़ी तबाही हो सकती है।

3- रिज पर कड़ा पहरा, हर आने-जाने वालों की चैकिंग।

बीती शाम हिमाचल प्रदेश के रिज मैदान को बम से उड़ाने की अफवाह को लेकर अब सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। शनिवार को रिज मैदान पर हर आने व जाने वाले लोगों की चैकिंग की गई। रिज व मालरोड पर दिनभर कड़ा पहरा रहा। यहां पर स्पैशल फोर्स लगाई गई है और सुरक्षा में तैनात जवानों की हर संदिग्धों पर नजर है। कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जवानों द्वारा टक्का बैंच से दूरबीन से भी हर स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। हालांकि अभी तक पुलिस के जवानों को किसी भी प्रकार के कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं, जिससे यह पता चल पाता कि क्या इस तरह की अफवाह सही है या गलत। रिज मैदान पर लोगों के बीच खौफ जरूर था लेकिन भीड़ फिर भी कम नहीं हुई। हजारों की संख्या में शिमला न्यू ईयर के जश्न मनाने आए पर्यटक दूसरे दिन भी वापस

नहीं गए, पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। वहीं दिन भर लोगों के बीच इसी को लेकर चर्चा का माहौल रहा। यहां पर पर्यटकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। शुक्रवार देर शाम को जब पर्यटकों को वापस होटलों में भेजा गया तो इस दौरान पैदल चलकर ही सफर करना पड़ा, वहीं सबसे बड़ी एक और बात यह भी है कि हजारों पर्यटक भारी पैसा खर्च कर न्यू ईयर का जश्न मनाने शिमला आए थे, लेकिन वे जश्न नहीं मना पाए। हालांकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जश्न से ज्यादा उन्हे लोगों की चिंता थी इसलिए यह कदम उठाया गया। 

4-  कुल्लू की चार पंचायतों मे चुनाव 30 जनवरी को। 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी विकास खंड की जाबण व नहोग पंचायत तथा नग्गर विकास खंड की कर्जा व सोयल पंचायत के आम चुनाव 30 जनवरी को करवाए जाएंगे। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ इन पंचायतों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 11, 12 और 15 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। 17 जनवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी, 19

जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापसी हो सकेगी। इसी दिन चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए जाएंगे। 30 जनवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पहले मतदान और उसके बाद पंचायत मुख्यालय में ही मतगणना करके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने इन चारों पंचायतों के मतदाताओं से अपील की है कि यदि अब तक किसी पात्र व्यक्ति ने अपना वोट नहीं बनाया तो वह 6 जनवरी तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में 2 रुपए शुल्क देकर वोट बनाना होगा।

5- मुख्यमंत्री से मिले शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी, रखी ये अहम् मांगे ....

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल सरकार जयराम ठाकुर से मिला। शिष्टमंडल ने शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर उच्च स्तरीय बैठक करवाने का आग्रह किया। साथ ही नववर्ष की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने बहुत सारी समस्याएं जो पाठशाला और अध्यापकों से संबंधित हैं का निराकरण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में  कर दिया है। जिसके लिए महासंघ ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त

किया। डॉ पुंडीर ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के सामाजिक और राष्ट्रहित के कार्यक्रमों की चर्चा की। जिसमें प्रदेश भर में कर्तव्य बोध दिवस जो 13 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिभा सम्मान समारोह, गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु वंदन कार्यक्रम, शाश्वत जीवन मूल्य अभियान, नव वर्ष शुभेच्छा कार्यक्रम जैसे कई अन्य कार्यक्रम प्रदेश भर में करवाता है। डॉ पुंडीर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 18 लाख 50000 रूपये की राशि, प्रधानमंत्री के अकाउंट में 256000 रुपये की राशि, हिमाचल प्रदेश शिक्षक ने पश्चिम बंगाल के लिए 30100 रूपये की राशि और इंजेक्शन लगाने के बाद प्रधानमंत्री के अकाउंट में 42170 रूपये की राशि दान की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ताओं ने 6732 राशन किटें गरीब परिवारों में बांटी। कोरोना काल में गरीब बस्ती में गरीब परिवार और मजदूरों के 3232 परिवारों तक भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं। इसके अलावा भी बहुत से काम किये। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि बाकी बची हुई हमारी ज्वलंत 12 समस्याओं को जल्द निराकरण

किया जाए। जिनमें भाषा अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा दिया जाए। 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति में पहले की तरह मुख्याध्यापक व प्रवक्ता की पदोन्नति दोनों तरह के ऑप्शन दिए जाएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधीन प्रशिक्षित स्नातक को उच्च शिक्षा निदेशालय के अधीन किया जाए। एक जनवरी 2004 से पूर्व की पेंशन योजना बहाल की जाए। 2016 के बाद प्राचार्य व मुख्य अध्यापक पद की पदोन्नति नियमित की जाए। 2012 से पूर्व नियुक्त जेबीटी पद हुए एचटी को पदोन्नति वेतनवृद्धि प्रदान की जाए क्योंकि 2012 के बाद पदोन्नत हुए एचटी को यह मिल रही है। 07. 07. 14 के सूचना को रद्द कर 4-9-14 एसीपी का लाभ तथा 2009 की अधिसूचना के अनुसार दिया जाए।प्रवक्ता न्यू के स्थान पर प्रवक्ता पद नाम किया जाए। 1986 की आरएंडपी रूल बहाल किये जाएं। योग्यता पूर्ण करने वाला डीपी अध्यापकों को प्रवक्ता फिजिकल एजुकेशन घोषित किया जाए तथा एक समान ग्रेड पे 5400 जाए ।शिक्षा विभाग में 20 वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर शिक्षा विभाग अपने अधीन ले और आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त वोकेशन अध्यापक व डाटा ऑपरेटर के लिए भी तर्कसंगत नीति बनाई जाए। इस अवसर पर कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

6- नव वर्ष पर हिमाचल प्रदेश मे बड़ा हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर।

हिमाचल प्रदेश ने नव वर्ष के पहले ही दिन दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। राज्य के ऊना जिले मे नये साल की शुरुआत ही बड़े दुखद घटना के साथ हुई। यहां पर ट्रक से मार्बल उतारते हुए मजदूरों के साथ हादसा हो गया और इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर गंभीर घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल भिजवाया दिया गया था। अब तक मिली जानकारी के

मुताबिक जिला मुख्यालय में मिनी सचिवालय का काम चल रहा है। भवन निर्माण के लिए आज सुबह ट्रक से कुछ मजदूर मार्बल उतार रहे थे। उसी समय पांच मजदूर मार्बल के नीचे दब गए। जैसे ही लोगों के इस बात का पता चला बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और कड़ी मशक्कत से इन मजदूरों के मार्बल के नीचे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी और तीन तो गंभीर हालत में ऊना अस्पताल पहुंचाया। ये सभी प्रवासी मजदूर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और मामले की छानबीन की जा रही है।

7- मौसम अपडेट- पहली से चार जनवरी तक मौसम बिगड़ने के आसार।

हिमाचल प्रदेश मे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शनिवार रात से मौसम में बदलाव आएगा। पहली से चार जनवरी तक प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों में तीन जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। चार जनवरी को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-