मंत्री जी यहाँ कब होगा डिम वोल्टेज की समस्या का समाधान ddnewsportal.com
मंत्री जी यहाँ कब होगा डिम वोल्टेज की समस्या का समाधान
शिलाई के कांटी मश्वा पंचायत के आधा दर्जन उप गावों मे वर्षो से दिक्कत झेल रहे ग्रामीण, बच्चों की पढाई भी प्रभावित।
हिमाचल प्रदेश में सौ फीसदी विद्युतीकरण की बाते कही जाती रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के जो हालात है उससे अच्छा ग्रामीण दीया जलाना पसंद करते हैं। कारण बिजली की डिम वोल्टेज और लगातार कट है। बात
शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांटी मश्वा की हो रही है। जहां पंचायत के आसपास के उप गाँव खील, कुलोई, दाबण, रीछडोग, शुईनल व नटवाड़ी आदि में लोगो को कम वोल्टेज व बार बार बिजली कट की समस्या
से बेहद परेशनियाँ झेलनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हे डिम वोल्टेज और लगातार विद्युत कटों के कारण अपने ईलेक्ट्रॉनिक व बिजली उपकरणों को उपयोग करने मे बड़ी दिक्कतें पेश आ रही हैं। डिम
रोशनी मे स्कूली बच्चों को पढाई करने में भी बड़ी दिक्कतें आ रही, जिसकी वजह से वो पढ़ाई मे बहुत पिछड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों की तरफ से हमने बार बार इस समस्या को विद्युत विभाग के संज्ञान में लाया और इन गाँव के लिए एक उच्च क्षमता के ट्रांसफॉर्मर की माँग की। लेकिन बड़े अफसोस की बात है
कि वर्तमान भाजपा सरकार व विद्युत विभाग के बार बार संज्ञान में लाने के बावजूद इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा, सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे
हैं, इससे अधिक कुछ नहीं। स्थानीय युवा इंद्र सिंह राणा ने कहा कि यदि समय रहते विभाग और सरकार ने इस समस्या का समाधान न किया तो
ग्रामीणो का आक्रोश सड़कों पर भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री सिरमौर जिले से हैं। ऐसे मे उनके गृह जिले मे ऐसी समस्या उनकी छवि को भी खराब कर रहा है। इसलिए यहां के लोगों की दिक्कतें जल्द दूर की जानी चाहिए।