Paonta Sahib: बहराल में तूफान से उड़े टीन शैड ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल में तूफान से उड़े टीन शैड ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल में तूफान से उड़े टीन शैड 

उपमंडल में फलदार फसलें भी चढी भेंट, राजस्व विभाग फील्ड से एकत्रित कर रहा नुकसान की रिपोर्ट

पाँवटा साहिब में गत दिनों हुई बारिश व भारी तूफान से काफी नुकसान हुआ है। इस तूफान से जहां लोगों के गौशाला और घर की टीन शैड उड़ गई वहीं फलदार फसलों जैसे आम और लीची को भी भारी नुकसान की सूचना है। राजस्व विभाग फील्ड से नुकसान का डाटा एकत्रित करने में जुट गया है। अभी तक जो नुकसान की रिपोर्ट तहसील पाँवटा साहिब में पंहुची है उसके मुताबिक तूफान के कारण ग्राम बहराल में बनी हुई दुधलेश्वर गौशाला के भुसवाड़े की टीन उड़ गई, जिसका साइज 35X75 फ़ीट का था। इससे अनुमानित नुकसान लगभग 50000 रुपये का हुआ है। 


वहीं ग्राम बहराल में ही इकबाल सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह के 15X30 का टीन शेड तूफान में उड़ गया। जिसका अनुमानित नुकसान लगभग 10000 रुपये है। 
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि तूफान के कारण टीन शैड उड़ने और फसलों के नुकसान की सूचना मिली है। जिसके बाद पटवारियों को फील्ड से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जुटाने को कहा गया है।