कोरोना कमबैक- 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत- ddnewsportal.com
कोरोना कमबैक- 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
जिला मे संक्रमण के भी बढ़ रहे मामले, होली मेला हुआ तो बिगड़ सकते हैं हालात
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के पूरूवाला स्थित तिब्बती कॉलोनी में आइसोलेट एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के भी मामले बढ़ रहे
हैं। जानकारी के मुताबिक तिब्बती कॉलोनी पुरूवाला में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना हो गया था जिसके बाद उनको तिब्बती समुदाय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमित का नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है। गोर हो कि पिछले कुछ दिनों से पांवटा क्षेत्र मे कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। बीते कल भी मैहरूवाला, धौलाकुआं, बद्रीपुर, खोदरी माजरी इन सभी जगहों
पर एक-एक संक्रमित मिले हैं जबकि नाहन के गायत्री मंदिर के समीप भी एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया है। ऐसे मे यदि पांवटा साहिब का होली मेला आयोजित होता है तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने बताया कि पुरूवाला तिब्बती काॅलोनी मे मृत बुजुर्ग का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की है।