Good News- जुनेजा अस्पताल की बदौलत सैंकड़ों लोगों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा ddnewsportal.com

Good News- जुनेजा अस्पताल की बदौलत सैंकड़ों लोगों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा ddnewsportal.com

Good News- जुनेजा अस्पताल की बदौलत सैंकड़ों लोगों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

अस्पताल प्रबंधन ने मिश्रवाला पंचायत में लगाया जांच शिविर, साढ़े तीन सौ से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ।

पांवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल ने मिश्रवाला पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आसपास के गांवों के सैंकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। अस्पताल प्रबंधन से सतीश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि

इस शिविर में फिजीशियन डाॅ शैलेंद्र रावल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ राजुल चंचानी, जनरल सर्जन योगेश अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ डाॅ शालिनी मंगवा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ अवकाश कुमार, ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ अमित मंगला ने पंहुचे साढ़े तीन सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि इस दौरान बुखार, बीपी, ईएनटी, हड्डी रोग और उल्टी दस्त  आदि के मरीज अपनी जांच करवाने पंहुचे। चिकित्सकों ने जांच के साथ साथ मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की तथा मरीजों को स्वच्छता और अच्छे खान-पान की सलाह दी। मरीजों को निशुल्क मास्क भी

वितरित किये गये। इस दौरान उपचार व जांच करवाने पंहुचे मरीजों ने अस्पताल की इस मुहिम की प्रशंसा की तथा बताया कि इस तरह के कैंप से उन्हे लाभ मिला है। निशुल्क जांच और दवाई मिलने से गरीब लोगों को भी राहत मिली है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जायेंगे जिसमे हर बीमारी की जांच की जाएगी।