गुड न्यूज़: पैंशनर्स की समस्या दूर करने को JCC गठित ddnewsportal.com
गुड न्यूज़: पैंशनर्स की समस्या दूर करने को JCC गठित
चीफ सेक्रेट्री की अध्यक्षता में हुआ गठन, 91 गैर सरकारी सदस्य शामिल, इस तारीख को बैठक...
हिमाचल प्रदेश में पैंशनर्स की बड़ी पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकार ने जेसीसी गठित कर दी है। पैंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं के निदान के लिए संयुक्त सलाहकार
समिति (जेसीसी) का गठन किया गया है। राज्य के मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में बनी इस जेसीसी में 91 गैर सरकारी सदस्य होंगे, जबकि सभी प्रशासनिक सचिव इसके सरकारी सदस्य होंगे। गैर सरकारी सदस्यों में प्रदेश भर के विभिन्न
क्षेत्रों के पेंशनरों को इस समिति में सदस्य बनाया गया है। गैर सरकारी सदस्यों को परिवहन भत्ता लेने के लिए अधिकृत किया गया है। इनके अलावा विशेष सचिव वित्त भी इसके सदस्य सचिव होंगे। पेंशनरों की यह जेसीसी 31 अगस्त को संभावित है। गोर हो कि पैंशनर्स लंबे समय से जेसीसी गठन की मांग कर रहे थे ताकि उनकी लंबित समस्याओं का निपटारा हो सके।