हिमाचल- स्कूलों पर शिक्षा विभाग का नया फैसला ddnewsportal.com

हिमाचल- स्कूलों पर शिक्षा विभाग का नया फैसला ddnewsportal.com

हिमाचल- स्कूलों पर शिक्षा विभाग का नया फैसला

जानियें, विद्यालय के मुखियाओं को क्या जारी हो रहे आदेश।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर सात मई तक कर दिया है। अब पहली से जमा दो कक्षा में सात मई तक विद्यार्थी बिना लेट फीस के एडमिशन ले सकेंगे। पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद शिक्षा

विभाग ने इससे पहले 25 अप्रैल तक दाखिले की तिथि बढ़ाई थी। अब दोबारा छात्रहित में तिथि को बढ़ाकर 7 मई कर दिया गया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च-अप्रैल माह में हुई 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाओं की करीब पौने 11 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5115 अध्यापक करेंगे। मूल्यांकन कार्य चार

मई से शुरू होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं कक्षा की 6,34,836 उत्तर पुस्तिकाएं हैं, जिनका मूल्यांकन 3023 अध्यापक करेंगे। वहीं 12वीं कक्षा की 4,39,514 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2092 शिक्षक करेंगे। शिक्षा बोर्ड ने करीब 56 उत्तर पुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों से अध्यापक आंशरसीट को अपने घरों में ले जाएंगे। मूल्यांकन के बाद इन्हीं केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करवाना होगा।