हुई चार पहर की पूजा... कोरोना के चलते नही हुआ नाटक मंचन ddnewsportal.com

हुई चार पहर की पूजा... कोरोना के चलते नही हुआ नाटक मंचन ddnewsportal.com
शिलाई: भगवान परशुराम मंदिर, गांव दुगाना।

दुगाना मे ग्यास पर्व पर हुआ परशुराम भगवान का रात्रि जागरण

हुई चार पहर की पूजा, कोरोना के चलते नही हुआ नाटक मंचन

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के सुअवसर पर गिरिपार क्षेत्र के भगवान परशुराम जी के मंदिरों मे ग्यास पर्व पर चारों पहर की पूजा अर्चना हुई। क्षेत्र के बड़े गांवों मे शुमार गांव दुगाना मे ग्यास पर्व के मौके पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम मंदिर मे पंहुचकर माथा टेककर सुख शांति की कामना की। उसके बाद चार पहर की विशेष पूजा होती रही। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते नाटक मंचन नही किया

गया। इसके अलावा क्षेत्र के माशू, कुहंठ और कांटी मश्वा आदि गांवों मे भी ग्यास पर्व पर जागरण और पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। वहीं, क्षेत्र के माशू मे ग्यास पर्व के मौके पर हाटी ब्रदर्स वाॅलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न गांव की टीमे भाग ले रही है।