पांवटा साहिब- कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों का योगा सर्वश्रेष्ठ ddnewsportal.com

पांवटा साहिब- कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों का योगा सर्वश्रेष्ठ ddnewsportal.com

कोटड़ी व्यास स्कूल के बच्चों का योगा सर्वश्रेष्ठ 

कन्या पाठशाला में आयोजित हुए पांवटा जोन योगा ओलंपियाड के अंडर-16 में गर्ल्स और ब्वायज वर्ग में हासिल किया प्रथम स्थान।

पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या में आयोजित पांवटा साहिब जोन योगा ओलंपियाड में राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी व्यास के योगा के बच्चों ने पहला स्थान हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल गर्ल्स पांवटा साहिब में

आयोजित जॉन लेवल  अंडर-16 योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में गर्ल्स वर्ग और ब्वायज वर्ग में कोटड़ी व्यास स्कूल ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की है। आब यह बच्चे जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में भाग लेंगे जो 28 मई से बनकला स्कूल में आयोजित होने जा रहा है। स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जोन के 12 स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी व्यास के बच्चों योगा

ओलंपियाड में अपना परचम लहराया और उम्मीद है कि बच्चे जिला स्तर पर नाम रोशन करेंगे। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएससी प्रेसिडेंट मान सिंह ने कहा कि इसके लिए समस्त पंचायत वासी और बच्चे बधाई के पात्र हैं। पूरा स्कूल स्टाफ व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने विशेष मेहनत करवाई है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार प्रधान अनिल कुमार एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, धर्मपाल, विद्या देवी व हेड मास्टर जैन ने बच्चों और उनके

पेरेंट्स व शारीरिक शिक्षक को बधाई दी है। परिणाम में गर्ल्स वर्ग में कोटडी व्यास स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब सेकंड और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर थर्ड पोजीशन पर

रहा। वहीं ब्वायज वर्ग में कोटडी ब्यास प्रथम, बातामंडी स्कूल सेकंड और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज पांवटा साहिब थर्ड पोजिशन पर रहा है।