Paonta Sahib: भारत विकास परिषद आयोजित करेगा भजन संध्या, मई में इस तारीख को... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद आयोजित करेगा भजन संध्या, मई में इस तारीख को... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद आयोजित करेगा भजन संध्या, मई में इस तारीख को...

भारत विकास परिषद् शाखा पांवटा की नव गठित कार्यकारिणी की बैठक पांवटा साहिब के हाइड आउट रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संयुक्त रुप से 19 मई को भव्य भजन संध्या के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक का शुभारंभ परिषद के महासचिव नीरज उदवानी ने सभी का अभिवादन के पश्चात वन्दे मातरम् के माध्यम से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अनिल सैनी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को विभिन्न प्रकल्पों का प्रभार आबंटित किया। 


इसमे हरविंदर कुमार अरोड़ा को उपाध्यक्ष संस्कार प्रकल्प, अरुण शर्मा को उपाध्यक्ष संपर्क प्रकल्प, शांति स्वरूप गुप्ता को उपाध्यक्ष सेवा प्रकल्प, हेमंत जैन को उपाध्यक्ष सहयोग प्रकल्प, अजय शर्मा को संगठन सचिव, पीयूष बिश्नोई को संगठन सहसचिव, डॉ भूपेश धीमान को महिला संयोजिका, वंदना बंसल को महिला सह संयोजिका, वीणा गौड़ को महिला सह संयोजिका, नरेश खापडा़, संजीव सहगल, रवि सैनी, प्रवीण गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजेश शर्मा, को सलाहकार, राकेश धीमान, देवी दयाल गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, अरुण गोयल को संयोजक नियुक्त किया गया। परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया और बैठक में वर्ष भर की गतिविधियों के आयोजन का

प्रस्ताव रखा। उसके बाद रुचि अनुरूप अध्यक्ष अनिल सैनी ने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु  सदस्यों की उपसमिति का गठन किया। भजन संध्या, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वास्थ्य निरीक्षण शिविर, गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन, विद्यार्थियों की सांस्कृतिक स्पर्धा,बाल दिवस, शिक्षक दिवस, तीज व करवा चौथ, होली मिलन आदि अवसर एवं उत्सवों को समयानुसार सम्पादित करने पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में महिला संयोजिका भूपेश घीमान ने सम्पर्क और संस्कार के आदर्श बिन्दुओं पर विचार रखे। वन्दना बंसल ने सहयोग प्रकल्प पर अपने विचार व्यक्त किए। नीरज बंसल और हरविंदर अरोड़ा ने सेवा और समर्पण प्रकल्प का महत्व समझाया। मई माह में आयोजित होने वाले भजन संध्या के लिए अरुण शर्मा ने रुपरेखा तैयार की। इस बैठक का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस बैठक में अनिल सैनी, नीरज उदवानी, नीरज गुप्ता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, अजय शर्मा, डॉ भूपेश घीमान, मीनाक्षी सैनी, वन्दना बंसल, अरुण शर्मा  पीयूष बिश्नोई, राजेंद्र प्रकाश, अमित अग्रवाल, अमित भटनागर, हरविंदर अरोड़ा, जोगिंदर कुमार, जितेंद्र पवार, प्रवीण गुप्ता, सुनील गुप्ता, राकेश बंसल आदि मौजूद रहे।