DGP Disk Award: एसएचओ दयाराम पुंडीर को डीजीपी डिस्क अवार्ड ddnewsportal.com

DGP Disk Award: एसएचओ दयाराम पुंडीर को डीजीपी डिस्क अवार्ड ddnewsportal.com

DGP Disk Award: एसएचओ दयाराम पुंडीर को डीजीपी डिस्क अवार्ड 

रविवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने गेयटी थियेटर में डीजीपी डिस्क अवार्ड समारोह का आयोजन किया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने समारोह में भाग लिया। 3 वर्ष बाद आयोजित इस कार्यक्रम में, राज्यपाल ने वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिए 304 पुलिस

कर्मियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाज़ा। इस दौरान एसएचओ दयाराम पुंडीर को भी गवर्नर द्वारा डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांडो-दुगाना के गांव दुगाना निवासी दयाराम ठाकुर को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पंचायत प्रधान इंदिरा पुंडीर सहित ग्रामीणों ने दयाराम पुंडीर को यह सम्मान मिलने पर उन्हे बधाई दी है। 


वर्तमान में वह बतौर एसएचओ आईआरबी धौलाकुआं में सेवाएं दे रहे है। बता दें कि दयाराम पुंडीर को यह अवार्ड बहुचर्चित व प्रदेश के सबसे बड़े इंडियन टेक्नोमेक करोडों के घोटाले के पर्दाफाश में अहम योगदान के लिए दिया गया है। उस समय जो एसआईटी जांच के लिए गठित हुई थी, उसमे बटालियन से दयाराम पुंडीर को भी शामिल किया गया था।