हिमाचल: विधायक की गाड़ी एक्सीडेंट.......  08 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल: विधायक की गाड़ी एक्सीडेंट.......   08 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

हिमाचल: विधायक की गाड़ी एक्सीडेंट....... 

08 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सीएम ने बताया हिमाचल का सफरनामा
यहां उप-तहसील-CHC की सौगात 
डबल इंजन सरकार की गति बरकरार: सीएम
कांग्रेस का भी मुफ्त का स्ट्रोक 
OPS सहित 300 युनिट बिजली फ्री: बघेल 
मंहगाई पर आंदोलन करेंगे तेज: सुरजीत 
बिजली बोर्ड अधिकारी-कर्मचारी गरजे
लंपी रोग: 48 मरे, 654 पशु चपेट में
रक्षाबंधन पर ये है शुभ मुहूर्त
75 लाख से पंचायत भवन: ऊर्जा मंत्री 
वामन द्वादशी मेला इस तारीख से
ऐसे दर्ज होगा वोटर लिस्ट में नाम
Galaxy ITI में दाखिले शुरू
सिरमौर: स्कूल के बाहर तार-बाढ़

सिरमौर जिला में आज 51 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- रक्षाबंधन को लेकर अफवाहें और भ्रम हैं तो पढ़ें ये खबर, बता रहें हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य..

भाई-बहन के पवित्र स्नेह के पर्व रक्षाबंधन को लेकर इस बार उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोई कह रहा है कि पर्व 11 अगस्त को है तो कोई कहता है कि त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा। इन अफवाहों और भ्रम के जाल में बहनें फंस गई है कि वो अपने भाई की कलाई पर राखी किस दिन और किस समय बांधे। लेकिन इन्ही अफवाहों और भ्रम के निवारण को लेकर हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए है जिससे आपको तथ्यों के साथ स्पष्ट हो जाएगा कि रक्षासूत्र बांधने का सही समय और तिथी क्या है। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमलकांत सेमवाल से इस समस्या के निवारण की हमने जानकारी मांगी। पंडित सेमवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में श्रावण पूर्णिमा,11 अगस्त 2022 गुरुवार को मनाई जानी है। एवं विभिन्न लोगो का कहना है कि उस दिन ज्योतिष के अनुसार भद्रा है,जो कि अशुभ

है। परंतु 11 अगस्त 2022 की पूर्णिमा को संपूर्ण दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा एवं चंद्रमा के मकर राशि में होने से भद्रा का वास इस दिन पाताल लोक में रहेगा। पाताल लोक में भद्रा के रहने से यह शुभ फलदायी रहेगी।। इसलिए पूरे दिन सभी लोग अपनी सुविधा के अनुसार अच्छे चौघड़िए और होरा के अनुसार राखी बांधकर त्यौहार मना सकते हैं। मुहुर्त्त चिन्तामणि के अनुसार जब चंद्रमा कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होता है तब भद्रा का वास पृथ्वी पर होता है। चंद्रमा जब मेष, वृष, मिथुन या वृश्चिक में रहता है तब भद्रा का वास स्वर्गलोक में रहता है। कन्या, तुला, धनु या मकर राशि में चंद्रमा के स्थित होने पर भद्रा पाताल लोक में होती है। भद्रा जिस लोक में रहती है वही प्रभावी रहती है। इस प्रकार

जब चंद्रमा कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होगा तभी वह पृथ्वी पर असर करेगी अन्यथा नही। जब भद्रा स्वर्ग या पाताल लोक में होगी तब वह शुभ फलदायी कहलाएगी।
11 अगस्त को 10:39 प्रातःकाल में पूर्णिमा तिथि लगने के उपरांत ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, जिनमें मुहूर्त चिंतामणि, जयपुर का श्री जयमार्तंड पंचांग आदि के अनुसार भद्रा का पाताल लोक (नागलोक) में वास शुभ फलदायी होता है। उन्होंने कहा कि आमजन व बहनें किसी भी अफवाह और आधी अधूरी जानकारी से भ्रमित ना हो एवं पूर्ण उल्लास एवं आनंद के साथ संपूर्ण दिन का पर्व रक्षाबंधन मनाएं।

2- पुरूवाला कांशीपुर में 75 लाख की लागत से निर्मित होगा पंचायत भवन: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पुरूवाला कांशीपुर में 75 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत घर का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा उनका सदैव प्रयास रहा है कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान हो। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत 135 करोड़ के कार्य पांवटा विधान सभा में किए जाने हैं जिसमें से अभी तक 80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत करवा दी गई हैं तथा अन्य योजनाएं स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए नाबार्ड की राशि से गाटापत्थर से झिंयूर बस्ती तक 2 करोड़ 61 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत संतोषगढ़ से फतेहपुर तक 8 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति व अमरगढ़ से जोहड़ों, क्यारदा-जगतपुर-माजरा सडक निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिस पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बद्रीपुर से जामनीवाला गुलाबगढ, परदुनी रोड के जीर्णाेद्धार के लिए 32 करोड़ 65 लाख तथा कीरतपुर से टोका पुल के लिए 10 करोड़ व बल्लू वाला से कुंडियो पुल के लिए 19 करोड़ 50 लाख की राशि नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु भेजी गई है जोकि शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पांवटा विधानसभा क्षेत्र में केवल एक विद्युत सब स्टेशन था परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा तीन

नए सब स्टेशन खोले गए जिनमें से पुरुवाला सब स्टेशन की अधिसूचना भी हो चुकी है और शीघ्र ही इन्हें क्रियाशील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों को धौलाकुंआ जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी जिससे उनके समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहाँ पशु औषधालय भी खोला गया है। उन्होंने इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोलने का भी आश्वासन दिया, जिससे क्षेत्रवासियों को पेयजल तथा सिंचाई संबंधी कार्य की सुविधा मिलेगीे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत सुविधा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 2 लाख 51 हज़ार बिजली उपभोक्ता है जिनमें से 1 लाख 26 हज़ार उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के साथ-साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र में भी विद्युत सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है जिसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढाने, एलटी तथा एचटी लाईनों को बिछाने तथा विद्युत सब-स्टेशनों की क्षमता को अपग्रेड किया जा रहा है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है तथा शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण कर लिये जाएगें जिसके उपरान्त उपभोक्ताओ को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरुवला-2 को शीघ्र ही राजकीय माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला में कॉमर्स की कक्षाएं जल्द आरंभ की जाएगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला भवन के सुधारीकरण हेतु 25 लाख की राशि देने की घोषणा की। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत शिवपुर में लोगो की समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष संबंधित विभागों को निपटारे के लिए प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि शिवपुर पंचायत के लोगों

राजस्व कार्य सम्बन्धी सुविधा के लिए नया पटवार सर्कल स्वीकृत किया गया है जहां शीघ्र ही ग्रामीण राजस्व अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिवपुर पंचायत के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड के माध्यम से एक करोड़ 88 लाख की योजना स्वीकृति के लिए प्रेषित की गई है। उन्होने बताया कि सम्पर्क मार्ग गरीबनाथ की एफआरए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसका शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) विवेक महाजन, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, प्रधान पुरुवाला सुषमा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, शमशेर अली, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक पूर्व प्रधान कमल चौधरी, पूर्व प्रधान बलजीत नागरा, प्रधान शिवपुर सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए 1950 पर करें कॉल: उपायुक्त

जिला सिरमौर में कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए निर्वाचन विभाग के कॉल सेंटर में निशुल्क टेलीफोन सेवा 1950 पर कॉल कर सकते हैं या भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त गुगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। राम कुमार गौतम ने आज यहां निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बताया कि जिला सिरमौर में अब तक मतदाताओं की संख्या 387032 हो गई है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 201929 और महिला मतदाताओं की संख्या 185103 है। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 563 है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 16 अगस्त 2022 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के दावे व आपेक्षिक दाखिल करने की अवधि 16 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होगी। 27 और 28 अगस्त तथा 3 और 4 सितंबर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दावे व आक्षेपों का निपटारा 26 सितंबर 2022 तक किया जाएगा जिसके लिए एक फॉर्म 6, 7 व 8 का इस्तेमाल किया जा सकता है। 10 अक्तूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। राम कुमार गौतम ने बताया कि फॉर्म 6 मतदाता सूची में नाम सम्मिलित व दर्ज करने के लिए के लिए इस्तेमाल होगा जबकि 6क प्रवासी मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित व दर्ज करने के लिए इस्तेमाल होगा। इसके अतिरिक्त फॉर्म 6ख का इस्तेमाल आधार संख्या की सूचना देने, फॉर्म 7 मतदाता सूची से नाम हटाने और फॉर्म 8 मतदाता सूची में नाम संशोधित करने, दिव्यांगजनों को चिन्हित करने अथवा निवास स्थानांतरण के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का अभियान 01 अगस्त 2022 से आरम्भ किया गया है जोकि 31 मार्च 2023 तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान विद्यमान मतदाता अपनी स्वेच्छा से प्ररूप-6बी पर अपना आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दे सकता है। यदि आवेदक के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति प्ररूप-6बी के साथ स्वेच्छा से संलग्न कर सकता है। किसी व्यक्ति

द्वारा आधार संख्या नहीं देने या सूचित नहीं करने पर निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने संबंधी किसी भी आवेदन को अस्वीकार नहीं किया जाएगा और निर्वाचक नामावली में कोई प्रविष्टि नहीं हटाई जाएगी। आधार कार्ड न होने की स्थिति में निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजों में शामिल हैं जिसमे मनरेगा जाब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छायाचित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय, राज्य, पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी छायाचित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों या विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र या सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान परिचय पत्र (यूडीआईडी)।

4- 07 सितंबर तक सराहां में आयोजित होगा वामन द्वादशी मेला: रीना कश्यप

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आगामी 07 से 09 सितंबर 2022 तक सराहां में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी विधायक पच्छाद रीना कश्यप ने आज एसडीएम कार्यालय सराहां के सभागार में मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 07 सितंबर को वामन भगवान की पारंपरिक पूजा अर्चना से होगा। इसके उपरांत वामन देव की शोभा यात्रा मंदिर से नए बस स्टैंड तक निकाली जाएगी। इस यात्रा में डोलांजी मठ की झांकियां व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के एनसीसी/स्काउट, होमगार्ड बैंड तथा स्थानीय लोग एवं कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे, जिसके लिए प्रदेश के बाहर से भी कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। मेले के अंतिम दिन महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग देने का आग्रह किया।
एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान ने बैठक की

कार्यवाही का संचालन करते हुए बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें धार्मिक आयोजन उप समिति, वित्त एवं लेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका, स्वागत व प्लॉट आवंटन इत्यादि समितियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने सभी सदस्यों, पंचायतों के प्रधानों व स्थानीय लोगों से मेले को सफल बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, बीडीसी अध्यक्ष पच्छाद सुरेंद्र नेहरू, तहसीलदार विपिन वर्मा, वामन देवता समिति के सदस्य, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, विभिन्न पंचायतों के प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 

5- Galaxy आईटीआई मे शुरु हुआ एडमिशन का दौर, इस तारीख तक...

पांवटा साहिब के हीरपूर स्थित ग्लैक्सी आईटीआई मे एससीवीटी/ हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न कोर्सिज के लिए प्रवेश आरंभ हो गया है। संस्थान के प्रधानाचार्य मामराज तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अकेडेमिक सेशन 2022-23 के लिए इलेक्ट्रिशियन दो वर्षिय, फीटर दो वर्षिय, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक एक वर्षिय और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग एक वर्षिय कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है। जिसकी पात्रता दसवीं पास है। पहले आओ पहले पाओ के

आधार पर इन सीटों को भरा जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस मे संस्थान मे आकर दाखिला ले सकते हैं। यह सभी कोर्स हिमाचल सरकार और भारत सरकार के मंत्रालयों से मान्यता प्राप्त है। संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि उपरोक्त इन कोर्स को करने के उपरांत छात्र छात्राएँ सरकारी व निजी क्षेत्र मे नौकरी के लिए पात्र हो जाते हैं। या यूं कहे कि कोर्स करते ही नौकरी लग जाती है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। यह तिथि बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि आईटीआई मे प्रवेश लेने वालों को सरकार द्वारा एक हजार रूपये और दिव्यांग विद्यार्थियों को 1500 रूपये प्रति माह भत्ता दिया जाता है।

6- मल्टी टास्क वर्कर नही लगाया तो बंद कर दिया स्कूल का रास्ता।

जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके के एक स्कूल में भूमिदान करने वाले परिवार से मल्टी टास्क वर्कर नही लगाया तो स्कूल का रास्ता ही बंद कर दिया। मामला राजकीय माध्यमिक विद्यालय भांबी भनोत का है। यहां सोमवार को बच्चे और शिक्षक मुख्य गेट के भीतर प्रवेश नहीं कर सके। सुबह 9:00 से पहले बच्चे और शिक्षक स्कूल पहुंच गए थे। दरअसल, स्कूल के लिए भूमि दान करने वाले व्यक्ति ने मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी न मिलने पर मुख्य गेट को तार-बाड़ लगाकर बंद कर दिया था। भूमिदान कर्ता का आरोप है कि एमटीडब्ल्यू की भर्ती में उन्हें भूमि के अंक नहीं दिए गए। इससे खफा होकर परिवार ने भांबी भनोत स्कूल का रास्ता बंद कर दिया। करीब दो दर्जन बच्चे और स्टाफ सोमवार सुबह स्कूल के मुख्य द्वार पर ही बैठे रहे। संबंधित परिवार ने स्कूल की बाउंड्री को चारों तरफ से तार-बाड़ से बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर भेजी। फिलहाल, बच्चों को एक कमरे में बिठा दिया है। भूमि दान करने वाले व्यक्ति से वार्ता चल रही है। दरअसल, वर्ष 2004 में इंद्र सिंह ने 28 बिस्वा भूमि भांभी बनोत स्कूल के नाम की थी। मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती के लिए इंद्र सिंह की पुत्रवधू

आशा देवी ने आवेदन किया था। परिणाम के दौरान भूमि दान के अंक न जुड़ने से खफा होकर परिवार ने रविवार देर रात को स्कूल के बाहर बाड़ लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इससे स्कूल में अध्ययन करने वाले बच्चे और स्टाफ स्कूल नहीं जा सका। भूमिदान कर्ता परिवार ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें भूमि दान के अंक नहीं दिए गए हैं।
उधर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर गुरजीवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही बीआरसीसी यशपाल शर्मा, बीईईओ नाहन महिमा दत्त और बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार की तीन सदस्यीय टीम मौके पर भेजी है। टीम की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को एक कमरे में बैठाया है। भूमि दान करने वाले व्यक्ति से वार्ता चल रही है। राजस्व विभाग को भी सूचना दी है। 

(हिमाचल)

1- सुबाथू में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में पंहुचे सीएम।

हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के सुबाथू में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सुबाथू में उप तहसील खोलने, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सुबाथू को सरकारी क्षेत्र में अधिग्रहित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुबाथू को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, ग्राम पंचायत जाडली में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटी को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है और हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश ने लंबे संघर्ष और अनेक बलिदानों के पश्चात स्वतंत्रता प्राप्त की है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि युवा पीढ़ी को भी हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष को ‘आजादी का अमृत

महोत्सव’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अवसर को भव्य तरीके से मनाने के लिए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों का एक कैलेंडर भी तैयार किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का विगत 75 वर्षों में सभी क्षेत्रों में समग्र विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साढे चार वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों का एक समान और संतुलित विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह नकार चुकी है और अब हिमाचल की जनता भी भाजपा को प्रदेश में दोबारा सत्तारूढ़ करेगी। केंद्र और हिमाचल की डबल इंजन सरकार से हिमाचल में विकास की गति बरकरार रहेगी।

2- मानसून सत्र: विधायक पूछेंगे 376 सवाल: परमार

हिमाचल प्रदेश के विस अध्यक्ष विपिन परमार ने सोमवार को विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता में कहा कि 10 अगस्त को 11 बजे से 13वीं विधानसभा का 15वां सत्र शुरू होगा। मानसून सत्र में कुल चार बैठकें होंगी। 10 अगस्त को सदन में शोकोद्गार प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। 11 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। 13 अगस्त को शनिवार के दिन भी सत्र होगा। विधानसभा में किए जा रहे 367 सवालों में से 228 तारांकित सवालों में 167 ऑनलाइन और 61 सवाल ऑफलाइन आए हैं। 139 अतारांकित सवालों में 85 ऑनलाइन और 54 ऑफलाइन आए हैं। इन्हें सरकार को भेजा है। नियम 62 के तहत दो, नियम 130 में तीन

और नियम 101 में एक सूचना मिली है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक अपने क्षेत्रों से संबधित मामले भी उठाएंगे। 
वहीं, स्पीकर ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें भाजपा, कांग्रेस और माकपा विधायक से विधानसभा अध्यक्ष सत्र के संचालन में सहयोग की अपील की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि विधानसभा की उच्च परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित और अपने-अपने निर्वाचन क्षेेत्रों से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा की जाए। सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग दें। 

3- कांग्रेस का भी मुफ्त का स्ट्रोक: 300 यूनिट घरलू बिजली, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आते देख छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आते ही लोगों को हर माह 300 यूनिट घरलू बिजली मुफ्त दी जाएगी। महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र शीघ्र जारी होगा। इस घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के मुद्दों को भी प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। बघेल ने पीटरहाफ में प्रेस सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की तर्ज पर हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। इसका बजट में प्रावधान करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली के लिए धनराशि कहां से आएगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों से पेंशन के नाम पर केंद्र सरकार के पास करोड़ों की धनराशि जमा है। इसे केंद्र सरकार से

वापस मांगा जाएगा। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए किस तरह से पेंशन देगी, इसके लिए वह स्वतंत्र है। बघेल ने कहा कि राज्य की सभी 68 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टार्टअप के लिए 680 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा। इस धनराशि से पांच लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए तीन साल की अवधि के लिए ब्याज मुक्त ऋण देंगे। किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा की जाएगी। बागवानों को सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य बीस रुपए प्रति किलो देंगे। इसी तरह से किसानों को फसलों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।  

4- हिमाचल में मंहगाई के खिलाफ आंदोलन होगा तेज: सुरजीत

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा महंगाई के खिलाफ आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी की सदस्यता 6.30 लाख पार हो गई है। शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की पहुंच से थाली काफी दूर हो गई है। उज्जवला गैस योजना के बावजूद महिलाएं सिलेंडर नहीं खरीद पा रही हैं, क्योंकि यह बहुत महंगा हो गया है।महिलाओं को मजबूरी में लकड़ी का इस्तेमाल कर धुआं फांकना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रैलियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स की भागीदारी सुनिश्चित कर इन कर्मियों का पार्टी कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेगी। विधानसभा चुनाव पूरे दमखम के

साथ लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। उनकी नीतियां एक जैसी हैं दोनों ही दल जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करते रहे हैं। सुरजीत ठाकुर ने कहा यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। महंगाई के कारण आटा, दाल, चावल, दही सब गरीब की थाली से कम होता जा रहा है। आप अध्यक्ष ने जयराम सरकार को चेतावनी दी कि यदि महंगाई पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया तो पार्टी सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

5- राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन बिजली संशोधन कानून 2022 के खिलाफ प्रदर्शन।

राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन और विद्युत अभियंताओं ने सोमवार को पूरे प्रदेश में मंडल और वृत्त स्तर पर बिजली संशोधन कानून 2022 के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला स्थित बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस शिमला में राज्य स्तरीय प्रदर्शन हुआ। कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि इस संशोधन विधेयक में बिजली आपूर्ति व बिजली नेटवर्क को अलग-अलग कर मोबाइल नेटवर्क की तरह प्रतिस्पर्धा लाने की बात कही जा रही है। इस क्षेत्र में निजी घरानों को बिना पैसा खर्च किए और इच्छा अनुसार मुनाफे वाले क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के बिजली बेचने

की छूट दे दी गई है। इस बिजली कानून को केंद्र सरकार की ओर से बिजली बोर्ड को निजीकरण के उद्देश्य से लाया जा रहा है।
इससे बिजली बोर्ड का मुनाफे वाला क्षेत्र निजी हाथों में चले जाएगा। क्रॉस सब्सिडी खत्म हो जाएगी। इससे बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरें बढ़ने से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बिजली कर्मचारियों व पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली अभियंता व कर्मचारियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के राष्ट्र स्तर पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को सचेत किया गया है। यदि केंद्र सरकार इस बिजली बिल को वापस नहीं लेती तो बिजली कर्मचारी और अभियंता आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर और तेज करेंगे। 

6- हिमाचल में लंपी रोग से 48 पशुओं की मौत, 654 चपेट में।

हिमाचल प्रदेश पांव पसार चुके में लंपी रोग से अभी तक 48 पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 654 पशु इस रोग की चपेट में आए हैं। सोलन, सिरमौर, शिमला, ऊना, क कांगड़ा और हमीरपुर में पशुओं में यह रोग सामने आया है। हालांकि यहां पशुपालन विभाग ने 662 पशुओं की वैक्सीनेशन कर ली है। जिन क्षेत्रों में पशु इस रोग की चपेट में आ रहे हैं, वहां से 5 किलोमीटर की दूरी तक जितने पशु हैं, विभाग उन सभी की वैक्सीनेशन कर रहा है। एहतियात के तौर पर यह वैक्सीनेशन की जा रही है।  इसके लिए पशुपालन विभाग ने पहले ही डाक्टरों की टीमें बना दी हैं। जो पशुओं की वैक्सीनेशन तो कर रही हैं, साथ ही लोगों को इस संबंध में जागरूक भी कर रही हैं। लोगों को पशुशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है। यदि किसी भी पशु में लंपी रोग के लक्षण दिखते हैं, तो लोग संबंधित क्षेत्र के वैटर्नरी

डाक्टर को सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग के स्टेट नोडल अधिकारी डा. अरूण सरकैक का कहना है कि मामले में विभाग सतर्क है। जिला व उपमंडल स्तर पर गठित टीमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां इस रोग की चपेट में आए पशुओं की वैक्सीनेशन कर रही हैं। 654 पशु इस रोग से ग्रसित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में 662 पशुओं को वैक्सीन लगाई गई है।
वहीं यह भी व्यवस्था की जा रही है कि प्रदेश में घूम रहे बेसहारा पशु भी कहीं लंपी रोग से ग्रसित तो नहीं, इसकी जांच भी की जाएगी। जिला स्तर पर बनी कमेटियों को विभाग ने यह जिम्मा सौंपा है। जिन क्षेत्रों के पशुओं पर यह रोग सामने आया है, वहां आवारा पशुओं को भी डाक्टरों द्वारा चैक किया जाएगा।  

7- विधायक की गाड़ी हुई एक्सीडेंट, एमएलए सुरक्षित।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर की गाड़ी नाल्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हालांकि विधायक नरेंद्र ठाकुर को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन गाड़ी को नुक्सान हुआ है। बता दें कि विधायक नरेंद्र ठाकुर ब्राहलड़ी पंचायत के सीनियर सेकेंड्री स्कूल में ब्लॉक स्तर के टूर्नामैंट के उद्घाटन समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर की गाड़ी नाल्टी (हार) के पास पिकअप ट्राले से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस जांच में पाया गया कि हादसा ट्राले वाले की गलती से हुआ था, लेकिन विधायक ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-