Lok Sabha Election News: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची कंगना रणौत, पढ़ें क्या कहा... ddnewsportal.com

Lok Sabha Election News: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची कंगना रणौत, पढ़ें क्या कहा... ddnewsportal.com

Lok Sabha Election News: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची कंगना रणौत, पढ़ें क्या कहा...

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत लोकसभा चुनाव से पहले मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने पहुंची। इस मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने का अनुभव अद्भुत रहा

जो मुझे हमेशा याद रहेगा। इस पल को हमेशा संजो कर रखेगी। वहीं, कंगना ने अपने भरमौर दौरे को लेकर कहा कि चंबा हमारे हिमाचल की एक खूबसूरत जगह है और उसका एक हिस्सा मेरे संसदीय क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि वह भरमौर के विकास के लिए काम करेंगी।


बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को उम्मीदवार घोषित किया है। इसी कड़ी में वह भरमौर का दौरा करने जा रही हैं और वहां चुनावी प्रचार करने वाली हैं। जिला चंबा का भरमौर मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है। 
मंडी संसदीय क्षेत्र लोकसभा चुनावों को लेकर हॉट सीट बना हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा ने कंगना को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है।