HP Weather Update: आज बारिश-अधड़ का पूर्वानुमान, जानिए अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज बारिश-अधड़ का पूर्वानुमान, जानिए अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम... ddnewsportal.com

HP Weather Update: आज बारिश-अधड़ का पूर्वानुमान, जानिए अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा हिमाचल का मौसम...

हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी राहत देने वाला नजर नही आ रहा है। हालांकि कल बुधवार को मौसम साफ बना रहेगा लेकिन उसके बाद अगले चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बारिश का यह क्रम आज यानी मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। 


हालांकि बुधवार के बाद आगामी चार दिन तक मौसम एक बार फिर खराब रहेगा। मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा और मंडी में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। 18 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका असर हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। प्रदेश में केलांग में सबसे कम 2.7 डिग्री सेल्सियस तो पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया है।


वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश कुल्लू में हुई है। यहां कोठी, मनाली, सिओबाग, बंजार और कसौल में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम के यलो अलर्ट का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। कुल्लू के अलावा मंडी, चंबा, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर, शिमला और हमीरपुर के कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।