हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट....... 29 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट.......  29 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट.......

29 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पुलिस को 160 करोड़ की सौगात
पैशन मामला हाई कोर्ट में
उदयपुर मामले की सीएम ने की निंदा 
मंडी में होगी सेना भर्ती 
दसवीं में भी चमकी बेटियाँ 
PMGSY सडकें न रहें लंबित: कश्यप 
सिरमौर में नारी को नमन
कांग्रेस अध्यक्षा मांगे माफी: शिवानी
दु:खद- टैंक में डूबे सगे भाई
पासिंग के एवज में लाखों की घूस 
सावधान! मीशो के नाम पर ठगी
हिमाचल में आया सावन झूम के

सिरमौर में आज 06 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- सितंबर तक पूरा करें पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों के लम्बित कार्य: कश्यप

सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों के लम्बित कार्य सितंबर 2022 तक लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण करें। यह निर्देश सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने आज यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समयबद्ध गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें ताकि राष्ट्र के समय व धन की बचत हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से अबतक 94 सड़क कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 75 सड़क कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है जबकि 19 सड़क कार्य प्रगति पर हैं, जिसमें नाहन मण्डल के अंतर्गत 3 सड़क कार्य, पांवटा साहिब में 2, शिलाई में 5, राजगढ में 6 व संगडाह में 3 सड़क कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नाहन नगर परिषद में 368 मकान स्वीकृत हुए जिसमें से 235 मकान तैयार कर दिए गए हैं और शेष मकान बनाने का भी लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, राजगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत 80 मकानों में से 37 मकानों का कार्य पूरा कर दिया गया है। बैठक में जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए जल शक्ति विभाग अभी से धरातल पर कार्य करना आरम्भ कर दे ताकि आमजन के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में 236 पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिनमें से 117 पूर्ण हो चुकी हैं और 119 पर कार्य चल रहा है। सांसद ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन योजनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है उन्हें अविलम्ब पूर्ण करें ताकि लोगों को घर द्वार पर पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सिरमौर में 147 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बरसात के मौसम के दौरान जिला के सभी पंचायतों में 75-75 औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों व बागवानों को दिये जाने वाले बीजों व खादों का वितरण बिना किसी भेदभाव के उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण में जिला के 14 गांव चयनित किए गए हैं जिनमें से ग्राम पंचायत नेरी नावण के अंतर्गत ग्राम सोडाध्याडी को आदर्श घोषित किया जा चुका है। सांसद ने अन्य चयनित 13 गांव को भी 15 अगस्त 2022 तक आदर्श घोषित करवाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला में केन्द्र सरकार

द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य न केवल पात्र लोगों को लाभान्वित करना है अपितु उनका समाजिक आर्थिक उत्थान बनाना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अर्न्तगत अब तक जिला में 10944 गैस कनेक्शन वितरित कर लक्ष्य पूरा किया गया है, और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अर्न्तगत 37782 पात्र लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किये गए हैं तथा शेष लोगों को भी जल्द वितरित किए जाएगें। उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति को आश्वासन दिया की उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी और सभी लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल ने बैठक में मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया। बैठक में विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भंडारी, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर रामेश्वर शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष पच्छाद सुरेंद्र नेहरू सहित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

2- सिरमौर में महिलाओं को नारी को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री देंगे तोहफा।

प्रदेश में महिलाओं को राज्य के भीतर चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में 50 प्रतिशत तक छूट देने की घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी। जिसके अंतर्गत 30 जून को नाहन के

बस स्टैंड में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे और सिरमौर की महिलाओं को बस किराए में छूट का तोहफा देंगे। यह जानकारी आरएम नाहन ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम द्वारा करेंगे। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री महिलाओं को नाहन में संबोधित करेंगे।

3- गुड़िया पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा का बयान शर्मनाक: शिवानी

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी वर्मा, मंडल पांवटा साहिब की अध्यक्षा कृष्णा धीमान और प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य पूनम गुप्ता सहित महिला मोर्चा की सदस्यों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा व सांसद प्रतिभा सिंह ने गुड़िया कांड को लेकर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पांवटा

साहिब में जारी एक बयान में प्रतीभा सिंह ने ब्यान की कड़ी निंदा करते हुए माफी मांगने को कहा है। भाजपा महिला मोर्चा नेत्रियों ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष को गुडिया कांड एक छोटा मोटा कांड लगता है। उन्होने इस ब्यान से गुडिया समेत पूरे महिला समाज का अपमान किया है। उनके इस ब्यान लिए महिलाएँ उन्हे कभी माफ़ नही करेंगीं। इस ब्यान के लिए वह पूरे महिला समाज से माफ़ी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें।

4- गुड़िया प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा का बयान निंदनीय: BJP प्रदेशाध्यक्ष

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर हुए है। नाहन में एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कश्यप ने कहा कि कहा कि काँग्रेस के नेता हार सामने देख बौखलाहट में आकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे है। सुरेश कश्यप ने कहा कि बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जो बयान सामने आया है वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने रेप जैसे जघन्य अपराध को एक छोटी

मोटी घटना करार दिया है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में एक बेटी के साथ घोर दरिंदगी हुई है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जी से छोटी घटना मानती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के अन्य नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हार को को सामने देख कांग्रेस नेता हताशा का शिकार हो रहे है और यही कारण है कि वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। 

5- कन्या पाठशाला का परीक्षा परिणाम 76 फीसदी, आयुषी के 91%

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में दसवीं का परिणाम रहा 76 प्रतिशत रहा है। आयुषी अत्री ने 638/700 अंक याऑइ 91%  लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया है। वहीं  विनीता कुमारी 612 अंक लेकर दितीय स्थान पर रही रही और मोनिका ने 610 अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या पौंटा साहिब में दसवीं की कक्षा में 131 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से

100 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार कुल परिणाम 76 प्रतिशत रहा। 100 में से 60 के लगभग विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति  के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में और ऊंचे आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेे वाली छात्राओं ने प्रधानाचार्य एवं अपने अध्यापकों से आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने भी विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

6- बीबीजीत कौर स्कूल की छात्रा तानिया वर्मा ने हासिल किये 644 अंक।

पांवटा साहिब के शमशेरपूर स्थित बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य पदम सिंह ने बताया कि 10वी कक्षा मार्च- 2022 का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। विद्यालय की तानिया वर्मा ने 644/700 अंक प्राप्त कर स्कूल में

प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रितु ने 638/700 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं आरुषि ने 624/700 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 97% रहा है। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक अशोक गोयल एवं विद्यालय अध्यक्ष जुगल किशोर गुप्ता ने सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं और बच्चों को बधाई दी है।

7- Paonta Sahib- दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल की खुशबू ने लिए 97 फीसदी अंक।

पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल के होनहारों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल का परिणाम तो सौ फीसदी रहा ही है साथ ही स्कूल की छात्रा खुशबू ने 675/700 यानि 97% अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम

पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा है। खुशबू ने 97 प्रतिशत अंक लेकर जिले में अपना स्थान पक्का किया है। इसी प्रकार नेहा ने 667/700 अंक लेकर दूसरा तथा अनन्या ने 665/700 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। उत्कृष्ट परिणाम पर स्कूल प्रबंधन ने भी खुशी व्यक्त करते हुए स्टाफ और बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

8- राजकीय उच्च विद्यालय दिघाली का दसवीं का परिणाम 92 फीसदी। 

पांवटा साहिब के गिरिपार स्थित राजकीय उच्च विद्यालय दीघाली का दसवीं का परीक्षा परिणाम 92 फीसदी रहा है। स्कूल की छात्रा दीपिका चौहान ने 91% अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। वही दिव्यांशु पुंडीर ने 555 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा युवराज ने 507 अंक लेकर तीसरा स्थान अर्जित किया। 8 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण की कुल 12 विद्यार्थियों में से मात्र एक विद्यार्थी ही अनुत्तीर्ण रहा। विद्यालय की

छात्रा दीपिका चौहान ने 637 अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव पट पर एक नया इतिहास दर्ज किया है। इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सभी समर्पित अध्यापकों को जाता है। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावक भी समान रूप से बधाई के पात्र हैं जिनका सहयोग एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों को समय समय पर मिलता रहा। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार एवं सचिव आशा कुमारी ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं मुख्य अध्यापक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही साथ दसवीं कक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

9- बीकेडी स्कूल- अनिष्का चौधरी ने 96 फीसदी अंक लेकर चमकाया नाम।

पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं। जमा दो की तरह स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से कुल 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमे से 32 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास

की है। उन्होंने बताया कि स्कूल की अनिष्का चौधरी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टाॅप कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। वहीं, अमनप्रीत कौर 95.2% दूसरे और अवनीत कौर 95% अंक लेकर तीसरी स्थान पर रही। 93% अंक हासिल करने वाली छात्रा शीतल चौहान ने गणित में 99 अंक प्राप्त किये है। प्रधानाचार्य सहित स्कूल प्रबंधन ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

10- डीएसपी ने किया सावधान : मीशो के नाम से हो रही ठगी।

पांवटा साहिब क्षेत्र में “मीशो ऑनलाइन शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड” नामक फर्जी कंपनी के कूपन और पत्र लोगों को प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें लोगों को कंपनी की लकी ड्रॉ प्रतियोगिता के लिए भाग लेने की बात की जा रही है। जनता से अनुरोध है की किसी बड़ी ठगी का शिकार होने से खुद को बचा लें। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि इन पत्रों में कुछ फोन नंबर शेयर किए गए हैं, जिस पर कॉल करने की सूरत में वह लोगों से उनका पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक आईएफएससी, खाता नंबर इत्यादि

अन्य जानकारी मांग कर इनके खातों से पैसे निकाल रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के लोगों/फर्जी काॅलों, फर्जी कंपनियों, फर्जी व्यक्तियों से बचें और यदि आप को भी इस प्रकार के पत्र प्राप्त हुए हैं, तो इस पर कोई भी जानकारी इन कंपनी वालों से साझा ना करें। उन्होंने बताया कि यह सब फर्जी/फ्रॉड हैं जो कि इस प्रतियोगिता व रेंडम लकी ड्रॉ के लिए लोगों से 4500 रूपये की मांग कर रहे हैं। डीएसपी पांवटा साहिब ने अपनी अपील दोहराई है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी इन से साझा ना करें और इस प्रकार के पत्रों को सीधे कूड़ेदान में जगह दें। खुद को और अपने परिवार वालों को भी इस प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचा लें।


हिमाचल 

1- मुख्यमंत्री ने की राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी की जघन्य हत्या मामले की कड़ी निंदा।

राजस्थान के उदयपुर में हुई एक दर्जी की जघन्य हत्या के मामले में देशभर में लोगों के अंदर गुस्सा है। हर तरफ से हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उदयपुर हत्याकांड पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस बर्बर बताया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि यह हत्याकांड दिखाता है कि कैसे कुछ लोग बर्बरता की सारी हदें पार कर रहे हैं। साथ ही सीएम जयराम ने कहा कि वे राज्य की गहलोत सरकार से कहना चाहता हैं कि उनके (हत्यारों) के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करें, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। बता दें कि

उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को एक हिंदू युवक कन्हैया लाल की दिनदहाड़े निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी  आरोपियों ने हत्या के कबूलनामे का वीडियो भी बनाया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। परिजनों का कहना है कि युवक ने करीब 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया था। इसके बाद से उसे धमकी मिल रही थी। उसने यह जानकारी पुलिस को भी दी थी लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई। दरअसल, दो बाइक सवार बदमाश कपड़े का नाप देने के बहाने दुकान में आए। फिर अचानक तलवार से सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 

2- मुख्यमंत्री ने किए पुलिस विभाग की 160 करोड़ रुपये लागत की 43 परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के विभिन्न भागों में पुलिस विभाग की लगभग 160 करोड़ रुपये लागत की 43 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में पुलिस बल के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने ओकओवर, शिमला से पुलिस विभाग के विभिन्न पुलिस थानों के लिए 20 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया और पुलिस चौकी संजौली को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने पुलिस विभाग को 394 वाहन उपलब्ध करवाए थे, जिनमें 151 वाहन राज्य के बजट से व 135 स्कूटी भारत सरकार द्वारा वीरांगना ऑन व्हील के तहत उपलब्ध करवाए गए थे तथा 108 मोटरसाइकिल केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए 20 अतिरिक्त वाहनों से पुलिस बल की कुशल गतिशीलता सुनिश्चित होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि हालांकि राज्य में अपराध दर काफी कम है, फिर भी पुलिस बल राज्य के शान्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज पुलिस बल को उपलब्ध करवाए गए वाहन नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य असमाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला कांगड़ा पुलिस के कार्यभार को कम करने तथा प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांगड़ा जिला के नूरपुर में अलग पुलिस जिला बनाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने 1.58 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस लाइन धर्मशाला में रेंज ऑफिस एसवी एवं एसीबी के लिए आवास का लोकार्पण किया। उन्होंने जिला कांगड़ा में 1.59 करोड़ रुपये की लागत से देहरा में पुलिस थाना भवन तथा 2.64 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस थाना बैजनाथ के आवास का लोकार्पण किया। उन्होंने जिला सोलन में 79 लाख रुपये की लागत से पुलिस थाना कण्डाघाट के आवास, 2.70 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस लाइन सोलन में तीन स्टोरिड बैरेक्स, बस्सी में 22 लाख रुपये की लागत से पांचवीं आईआरबी में प्रवेश द्वार व सन्तरी आश्रय, पांचवी आईआरबी बस्सी में 1.73 करोड़ रुपये की लागत से आवास, चौथी आईआरबी जंगलबैरी में 27 लाख रुपये की लागत से मुख्य प्रवेश द्वार, सुरक्षा व स्वागत कक्ष, पुलिस लाइन कैथू में 72 लाख रुपये की लागत से आवास, पुलिस कालोनी नाहन में 1.45 करोड़ रुपये की लागत से आवास, ददाहू स्थित पुलिस थाना रेणुका जी में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से आवास, छठीं आईआरबी धौलाकुआं में 65 लाख रुपये की लागत से कमान्डेंट के लिए टाइप-5 आवास, छठीं आईआरबी धौलाकुआं में 4.61 करोड़ रुपये की लागत से 20 टाइप-2 आवास और 6.25 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस थाना सदर बिलासपुर का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने पुलिस लाइन धर्मशाला में 3.90 करोड़ रुपये की लागत के आवासीय भवन, पुलिस लाइन धर्मशाला में ही 51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टाइप चार आवास भवन, चढ़ियार में 2.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस चौकी भवन, पुलिस लाइन बिलासपुर में 1.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-दो आवास भवन, पुलिस लाइन हमीरपुर में 2.39 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-तीन आवास, पुलिस लाइन सोलन में  1.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-दो आवास, दाड़लाघाट में 1.88 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एसडीपीओ कार्यालय व आवास, जैमर वाहन के लिए 5 लाख की लागत से बनने वाले गैराज, पुलिस लाइन किशनपुर में 74 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शस्त्रागार भवन, बरोटीवाला में 8.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन, करसोग में 7.34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन, पुलिस लाइन ऊना में 12.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक, ऊना में 6.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले थाना सदर भवन, ऊना में 6.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महिला थाना भवन, भुंतर में 7.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन, पुलिस कॉलोनी कसुम्पटी में 38 लाख रुपये से बनने वाले पार्क, पुलिस कॉलोनी कसुम्पटी में 1.88 करोड़ रुपये की लागत सेे बनने वाली व्यायामशाला, जुन्गा में एनजीओ के लिए 1.86 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-तीन आवास, एचपीएपी जुन्गा में अश्वनी खड्ड के समीप 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रिटेनिंग वॉल आदि, बनगढ़ में

120 जवानों के लिए 12.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक, बनगढ़ में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र, दूसरी आईआरबीएन स्कोह में 4.54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शस्त्रागार भवन, थर्ड आईआरबीएन पंडोह में 1.54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-दो आवास, चौथे आईआरबीएन जंगलबैरी में 2.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-चार आवास, 5वीं आईआरबीएन बस्सी में 1.35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-टू आवास, बस्सी में 120 महिला पुलिस कर्मियों के लिए 9.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक, धौलाकुआं में अधिकारियों के लिए 1.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाइप-चार आवास, छठे आईआरबीएन धौलाकुआं में 129 व्यक्यिों के लिए 12.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुलिस बैरक और धौलाकुआं में 6.20 करोड़ रुपये की लागत से बी.एन. लाइन कार्यालय खण्ड का शिलान्यास किया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए पुलिस विभाग की लगभग 160 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पन्डा शिमला में उपस्थित थे, जबकि सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक सुभाष ठाकुर, होशियार सिंह, रीना कश्यप, परमजीत सिंह पम्मी और अन्य गणमान्य व्यक्ति वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

3- चार सप्ताह के लिए टल गई पैंशन मामले की सुनवाई।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को मिलने वाली पेंशन से जुड़े मामले पर सुनवाई 4 सप्ताह के लिए टल गई है। आयोग के पूर्व अध्यक्ष केएस तोमर ने याचिका दायर कर आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता के अनुसार प्रदेश लोक सेवा आयोग एक सांविधानिक संस्था है। इसके अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति सांविधानिक पद पर होती है। उनका आरोप है कि जब अध्यक्ष व सदस्य लोक सेवा आयोग से सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें 350 व

250 रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। यह न केवल उनके साथ मजाक है बल्कि सांविधानिक पद को अपमानित करने जैसा है। आयोग के गठन के समय से यानी वर्ष 1971 से ही सेवानिवृत्त होने पर अध्यक्ष व सदस्यों को यह मासिक पेंशन देकर सरकार उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। याचिकाकर्ता ने इसे बढ़ाकर सम्मानजनक किए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने मामले पर प्रारंभिक सुनवाई के दौरान यह पाया था कि जब आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को पेंशन देने का प्रावधान बनाया गया है तो इसे बढ़ाने पर भी विचार किया जाना चाहिए। मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि मामले को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा और केबिनेट के फैसले के बाद ही सरकार अपना जवाब पेश करेगी। 

4- अग्निपथ योजना के तहत मंडी में होगी अग्निवीरों की भर्ती।

हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत मंडी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें अग्निवीर सिपाही सामान्य ड्यूटी व अग्निवीर लिपिक, स्टोर कीपर, टेक्निकल के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में प्रस्तावित है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल अवनीश नाथ ने बताया कि मंडी के अलावा प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत 12 से 21 अक्तूबर तक शिमला जिले के रामपुर बुशहर में अग्निवीर टेक्नीकल(विमानन व गोला-बारूद प्रशिक्षक) के पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। इसके

अतिरिक्त 5 से 9 नवंबर तक हरियाणा के करनाल में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया पहली जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्ते ‘ज्वाइन इंडियन आर्मी’ वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण करवाने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य कर लें।

5- सिर पर कफन बांधकर निकलते है डरते नही: अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश में नेताओं के एक दूसरे पर तीखे शब्दबाण चलाने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच बयान बाजी का सिलसिला अभी थमा नही है। हालांकि मुख्यमंत्री के बचाव में भाजपा के मंत्री और नेता मैदान मे कूद चुके है लेकिन मुकेश अग्निहोत्री रोके नही रूक रहे है। अब नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि वह जयराम ठाकुर व भाजपा नेताओं की धमकियों से न तो रुकने वाले हैं और न ही झुकने वाले। जारी बयान में उन्होंने कहा कि हिमाचल हित के लिए वह सिर पर कफन बांधकर निकले हैं। न तो वह मुख्यमंत्री के बंधुआ मजदूर हैं और न ही किसी से डरते हैं। जयराम ने अपनी भाषा पर संयम नहीं रखा और मुकेश अग्निहोत्री के रूप में गलत नंबर डायल किया है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे परिवार पर सीएम प्रहार करेंगे तो मैं दो कदम आगे जाकर प्रहार कर सकता हूं। हिमाचल के हितों और मुद्दों पर बात होनी चाहिए लेकिन सरकार इसमें पूरी तरह से फेल हुई है। प्रदेश के हितों को बेचने का काम जयराम सरकार ने किया है। नेता विपक्ष ने कहा कि वह जनता की आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। सीएम अपने मंत्रियों से कहलवा रहे हैं

कि नेता प्रतिपक्ष का पद जयराम ठाकुर की कृपा से मिला है। उन्होंने कहा कि हमने कोई सुविधा नहीं ली है। कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं और सरकार से कई बार नेता प्रतिपक्ष पद की अधिसूचना को रद्द करने की बात कह चुके हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार फेल हुई है। इस सरकार की कुछ महीने बाद विदाई तय है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी और जनता का राज स्थापित करेगी। कर्मचारी, बेरोजगार, मजदूर व महिला वर्ग के लिए काम किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है। जनता के सहयोग से बेहतरीन घोषणा पत्र बनाया जाएगा। जो भी वायदे किए जाएंगे, उन्हें पूरा भी किया जाएगा। नेता विपक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार लोक सेवा आयोग के सदस्यों को पैंशन की बात कर रही है लेकिन कर्मचारियों के लिए ओल्ड पैंशन स्कीम को बहाल नहीं किया जा रहा है। आखिर यह दोहरी नीति क्यों? कांग्रेस सत्ता में आते ही कर्मचारियों को राहत देगी और आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाई जाएगी।

6-  87.5 फीसदी रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम,  मंडी की छात्राएँ प्रियंका व दिवांगी संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत अंक लेकर स्टेट टाॅपर।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। 2021-22 शैक्षणिक सत्र में 87.5 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। पहले स्थान में मंडी सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी की छात्रा प्रियंका व एंग्लो संस्कृत स्कूल मंडी की दिवांगी शर्मा ने संयुक्त रूप से 99 प्रतिशत 693 अंक प्राप्त किए है। दसवीं बोर्ड रिजल्ट में 90 हजार 375 कुल छात्र बैठे, जिसमें 78 हजार 573 छात्र पास हुए, 1409 छात्रों को कंपार्टमेंट रही, जबकि नो

हजार 571 छात्र फेल घोषित किए गए। पहले दस स्थान में 77 छात्र आए हैं, जिसमे 67 छात्राएं हैं, जबकि 10 ही लडक़े शामिल हैँ। दसवीं के रिजल्ट में निजी स्कूलों ने बाजी मारी है। टॉप-10 के 77 स्थानों में से 66 निजी, जबकि 11 सरकारी स्कूलों के हिस्से आए है। इससे पहले के रिजल्ट के बारे में बताते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इससे पहले रिजल्ट का प्रतिशत बहुत ही कम रहता है, जिसमें 60 फीसदी के आसपास ही हर बार रिजल्ट रहा, लेकिन इस बार बेहतर रिजल्ट रहा है। सरकारी स्कूलों के छात्र भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके पास हुए है। 

7- स्कूल भवन निर्माण के लिए बने पानी के अंडर ग्राउंड टैंक में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बद्दी के किशनपुरा स्थित माध्यमिक स्कूल भवन निर्माण के लिए बने पानी के अंडर ग्राउंड टैंक में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। बड़ा भाई इसी स्कूल में पढ़ता था। इन दिनों ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद है। बच्चे बारिश के दौरान स्कूल परिसर में खेलने के लिए चले गए थे। पुलिस ने दोनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस के मुताबिक़ यूपी के चंदौली के बेराम गांव के आजाद अली अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनपुरा में किराए के मकान में रहता हैं। आजाद अली की पत्नी निजी कंपनी में कार्यरत है। आंखों से कम दिखाई देने के चलते आजाद अली कमरे में ही रहते हैं। बुधवार सुबह क्षेत्र में काफी तेज बारिश हुई। आजाद अली का सात साल का बेटा शहनवाज और चार साल का छोटा मेहताब बारिश में खेलते हुए सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में चले गए। बारिश के पानी में इन बच्चों को मैदान के साथ बना यह टैंक दिखाई नहीं दिया और यह दोनों पानी में डूब गए। कुछ देर बाद वहां से निकल रहे लोगों ने एक बच्चे का शव पानी के ऊपर उतराता हुआ देखा तो शोर मचाया और बच्चे को बाहर निकाला। उसके बाद पता चला कि छोटा भाई भी साथ था। होमगार्ड के जवान ने पानी के टैंक में छलांग लगाकर दूसरे बच्चे को बाहर निकाला। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शवों को टैंक से बाहर निकालने के बाद टैंक के पानी को मोटर लगाकर खाली कर दिया है। दोनों का पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर दिया है।

8- पासिंग के एवज में लाखों की रिश्वत के साथ धरा एमवीआई।

विजिलेंस की टीम ने सोलन के मोटर वाहन इंस्पेक्टर (एमवीआई) और एक बिचौलिये को 5,68,500 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात विजिलेंस की टीम ने दाड़लाघाट के समीप बाघल होटल में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोप है कि एमवीआई बिचौलिये के माध्यम से वाहनों की पासिंग की एवज में पैसे लेता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को सोलन कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी

विजिलेंस उत्तर क्षेत्रीय शिमला अंजुम आरा ने बताया कि समीर दत्ता शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है। बीते डेढ़ साल से वह सोलन में वाहनों की पासिंग करता था। उसकी लंबे समय से वाहनों की पासिंग की एवज में घूस लेने की शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार रात दाड़लाघाट के होटल बाघल में दबिश दी। इस दौरान एमवीआई और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया।

9- मौसम अपडेट- हिमाचल पंहुचा मानसून, झमाझम बारिश का दौर।

हिमाचल प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया है। इस वर्ष सामान्य से तीन दिन बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने हिमाचल में दस्तक दी है। 26 जून को मानसून के हिमाचल में प्रवेश करने को सामान्य तारीख माना गया है। प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में सुबह से ही धुंध छा गई है और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिससे वाहन चालकों को

दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंडी के सरकाघाट में सबसे ज्यादा 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में मानसून ने प्रवेश कर लिया है। इस वर्ष मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 2 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-