शिक्षकों की मांगे भी उठाए लाईव होने वाले हितैषी ddnewsportal.com
शिक्षकों की मांगे भी उठाए लाईव होने वाले हितैषी
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आड़े हाथों लिया हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित होने पर खुशियाँ मनाने वाले
हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शिक्षा विभाग में काम करने वाले शिक्षकों के विषयों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होनी निश्चित हुई थी। जिसे कुछ अधिकारिक कारणों से स्थगित करना पड़ा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने कहा कि बैठक सिर्फ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की नही थी समूचे शिक्षक समाज की थी। विषय भी शिक्षकों से सम्बंधित थे हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ से सम्बन्ध रखने वाले शिक्षकों सहित सभी शिक्षकों के थे, चाहे वह कॉमरेड ही क्यो न हो। इस बैठक में जेबीटी, सीएंडवी, टीजीटी, प्रवक्ता, एनटीटी, मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य, कम्प्यूटर, वोकेशनल, कॉलेज, एसएमसी, पेंशन,आदि से सम्बंधित विषयों पर चर्चा होनी थी। उन्होंने कहा कि बैठक
को स्थगित होने पर कुछ साम्यवादी संगठन ऐसे खुश हो रहे है जैसे विश्व कप में भारत को हराने पर कुछ पाकिस्तानी प्रेमी हो रहे थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पर होने वाली हाई पावर कमेटी की बैठक को स्थगित होने पर साम्यवादी संगठन क्यो खुशी मना रहे हैं। बैठक में शिक्षको की समस्याओं पर होने वाली चर्चा पर प्रदेश के लाखों अध्यापकों को इसका फायदा होना था। जो किसी कारण वश स्थगित करनी पड़ी। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ पुंडीर ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षकों को उदास होने की जरूरत नही। हम मिल कर इस लड़ाई को जीतेंगे। साथ ही महासंघ ने कहा कि शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा, पिंजौर में हुए सड़क हादसे में डॉ सुनील बन्याल के निधन पर और जिस प्रकार का परिवार का मुखिया होने के नाते उनके परिवार के साथ खड़े रहे, उसके लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करते है। डॉ अमरजीत ने घटना के दिन जब उन्हें पता चला कि उनके कार्यालय में काम करने वाले एक शिक्षक की मृत्यु हो गई है, तुरन्त प्रिंसिपल परमाणु को और उप शिक्षा निदेशक सोलन को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए और अपने कार्यालय से 10 लोगों की टीम मौके पर भेज दी और एसपी बद्दी सहित चंडीगढ़ के एसपी से सम्पर्क किया।
देखें वीडियो-