हिमाचल के इस जिले मे 6 पुलिस कर्मियों पर एसपी ने की कार्रवाई ddnewsportal.com
शराब पीकर ड्यूटी करने पर रोक दी सैलरी
हिमाचल के इस जिले मे 6 पुलिस कर्मियों पर एसपी ने की कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में छह पुलिस कर्मियों के शराब सेवन से पुलिस अधीक्षक भी खासे परेशान हैं। इन कर्मियों को पहले तो मौखिक चेतावनी दी गई और फिर विभागीय, लेकिन इनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। जिसके बाद अब इनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। ये पुलिस कर्मी अलग-अलग जगह तैनात हैं और पुलिस अधीक्षक की ओर से इन्हें चेतावनी देने के बावजूद इनमे सुधार नहीं आया है। ये लगातार ड्यूटी में शराब के कारण कोताही बरत रहे थे। कुछ के हालात तो इतने गंभीर हैं कि उनके हाथ तक कांपते हैं और डंडा तक मजबूती से नहीं पकड़ पाते। पुलिस कर्मियों की इस आदत को छुड़वाने के लिए अब पुलिस लाइन में एक ऐसा सेंटर प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से हर पुलिसकर्मी का अल्कोहल टेस्ट होगा। इस टेस्ट को हर पुलिस कर्मी को करवाना अनिवार्य होगा और इसमें दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। हालांकि कोविड के बाद से अल्कोहल सेंसर पर प्रतिबंध है, जो कि अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस कारण से भी शराब के सेवन की जांच नहीं हो पा रही है। हालांकि नए मोटर
व्हीकल एक्ट के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने का जुर्माना दस हजार के करीब है, लेकिन शराब पीकर ड्यूटी करने के जुर्माने का अभी कानून की किताबों में कहीं जिक्र नहीं है। सिवाए विभागीय जांच करके लीपापोती करने के। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फिलहाल छह पुलिसकर्मियों की सैलरी रोकी गई है। भविष्य में पुलिसकर्मी शराब का सेवन करके ड्यूटी न करें उसके लिए पुलिस लाइन में एक ऐसा सेंटर बनाया जा रहा है जहां हर पुलिस कर्मी का अल्कोहल टेस्ट होगा। जब वह बनकर तैयार होगा, तो उस बारे में जानकारी दी जाएगी।