HP Schools News: बड़ी खब़र- भयंकर गर्मी के कारण बदलना पड़ा स्कूलों का टाइमिंग, सोमवार से अब... ddnewsportal.com

HP Schools News: बड़ी खब़र- भयंकर गर्मी के कारण बदलना पड़ा स्कूलों का टाइमिंग, सोमवार से अब... ddnewsportal.com

HP Schools News: बड़ी खब़र- भयंकर गर्मी के कारण बदलना पड़ा स्कूलों का टाइमिंग, सोमवार से अब इस समय खुलेंगे विद्यालय...

हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में भयंकर गर्मी पड़ रही है। दून इलाकों में पारा इस कदर चढ़ गया है कि छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में कितनी गर्मी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उपरी पहाड़ी क्षेत्र शिमला जैसे का अधिकतम तापमान पाँवटा साहिब और ऊना के न्यूनतम तापमान के बराबर आ चुका है। 


यही कारण है कि राज्य के ऊना जिले में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों के टाइम शैड्यूल में बदलाव किया गया है। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक सोमवार 13 मई से ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। कम हुए समय की भरपाई स्कूल में सुबह की प्रार्थना और अर्ध अवकाश के समय को घटाकर की जाएगी। यह आदेश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू होंगे। जिले के उच्च और प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशकों की अनुशंसा पर जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए यह संशोधित टाइम शैड्यूल आगामी आदेश तक लागू करने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि सिरमौर जिले के पाँवटा साहिब और धोलाकुंआ क्षेत्र के लिए इस तरह के आदेश फिलहाल विभाग की तरफ से नही हुए है जबकि यहां भी ऊना के बराबर गर्मी का प्रकोप चल रहा है।