डाॅ राजेन्द्र शर्मा ने अमेरिका से भेजी मदद- ddnewsportal.com
जिला प्रशासन को दिये दो लाख रूपये
हिमोत्कर्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डाॅ राजेन्द्र शर्मा ने अमेरिका से भेजी मदद
कोरोना से जूझ रहे जिला ऊना में प्रशासन की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं व दानवीर सज्जनों ने मदद के हाथ बढ़ाए है। हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेंद्र शर्मा ने जिला प्रशासन ऊना को जिला राहत कोष में दो लाख रुपए की मदद हिमोत्कर्ष परिषद के माध्यम से भेजी है। हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर व परिषद सदस्य विनोद शर्मा ने डा. राजेंद्र शर्मा द्वारा भेजे गए दो लाख रुपए राशि के चेक उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भेंट किया। डा. राजेंद्र शर्मा व उनकी पत्नि ने अपनी पैंशन से अर्जित बचत से एक-एक लाख रुपए की राशि ऊना जिला में जिला राहत कोष के लिए भेंट की है। अपने संदेश में डा. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वह अमेरिका में रहते हुए लगातार अपने
पैतृक जिला ऊना व हिमाचल के बारे में समाचार के माध्यम से अपडेट्स ले रहे है। वहीं जिला ऊना में कोरोना की बिगड़ती स्थिति से वह चिंतिंत है। इसी कड़ी में प्रशासन को मदद के रुप में यह सहयोग राशि भेजी है। उन्होंने लोगों से अपील की है प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना की चेन को तोडऩे में मददगार बने। उन्होंने कोरोना से लड़ाई में प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की। उपायुक्त राघव शर्मा ने हिमोत्कर्ष परिषद के राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा. राजेंद्र शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वह विदेश में रहते हुए भी अपने जिला के लिए चिंतिंत है। उन्होंने कहा कि इस राशि का कोरोना पीडितों की सहायता के लिए सदुपयोग किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना प्रोटोकॉल्स की अनुपालना करें। उन्होंने जिला राहत कोष में भी लोगों से अधिक से अधिक योगदान करने का आहवान किया। हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने परिषद सदस्य डा. राजेंद्र शर्मा द्वारा दो लाख रुपए राहत कोष में दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि परिषद लगातार राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपनी भूमिका निभाती रहेगी।