Paonta Sahib: स्वच्छ सर्वेक्षण में पाँवटा साहिब की लंबी छलांग, 47वें से 12वें रैंक पर...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: स्वच्छ सर्वेक्षण में पाँवटा साहिब की लंबी छलांग, 47वें से 12वें रैंक पर...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: स्वच्छ सर्वेक्षण में पाँवटा साहिब की लंबी छलांग, 47वें से 12वें रैंक पर... 

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में पाँवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र ने लंबी छलांग लगाई है। बड़ी इम्प्रूवमेंट करते हुए पाँवटा साहिब क्षेत्र अब प्रदेश में 12वे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि वर्ष 2023 में पाँवटा साहिब 47वें नंबर पर था। यह उपलब्धि राहत देने वाली जरुर है लेकिन लोकल प्रशासन के मुताबिक अभी बहुत कुछ करना बाकी है। 

दरअसल, भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए है। एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने देश दिनेश को जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक पाँवटा साहिब नगर पूरे प्रदेश में 12वें नंबर पर आ गया है। जबकि वर्ष 2023 में पाँवटा साहिब 47वे नंबर पर था। ऐसे में यह रैंक हासिल करना काफी सुधार दर्शाता है। हालांकि अभी और भी मेहनत की आवश्यकता है। देश दिनेश के मुताबिक बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 66 ULB यानि Urban local body है जिनमे पाँवटा साहिब 12वें नंबर पर पहुच गया है। 

इसी तरह नेशनल रैंकिंग मे भी पाँवटा साहिब ने बड़ा सुधार किया है। वर्ष 2023 में नेशनल रैंकिंग में पाँवटा साहिब जहां 3409वे नंबर पर था वहीं वर्ष 2024 मे स्वच्छ सर्वेक्षण मे पाँवटा साहिब अब 967वे रैंक पर पहुंच गया है। गुंजीत सिंह चीमा ने नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारियों सहित जन प्रतिनिधियों और खासकर सफाई कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि जिस तरह से कर्मी कठिन परिश्रम कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब पाँवटा साहिब नंबर वन बनेगा।