ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने बताया एनसीसी का महत्व ddnewsportal.com

ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने बताया एनसीसी का महत्व ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: पीजी काॅलेज पांवटा साहिब मे एनसीसी कार्यक्रम मे पंहुचे ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर का स्वागत करती काॅलेज प्राचार्या बीना राठौर।

ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने बताया एनसीसी का महत्व

पांवटा साहिब पीजी काॅलेज मे एनसीसी की छात्राओं की युनिट के दिए आयोजित हुआ कार्यक्रम 

राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब मे एनसीसी की छात्राओं की युनिट के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने एनसीसी छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर एनसीसी कमांडर जोगिंद्र कुमार व राजकुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या बीना राठौर ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ

प्रो0 चिनू बंसल और तनु चंदेल ने मुख्य अतिथियों के स्वागत से किया। प्राचार्या ने सभी छात्राओं की अपने भाषण से प्रेरित किया। ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर और कमांडर जोगिंद्र कुमार ने सभी केडिट्स को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया तथा इसके उद्देश्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एनसीसी में ही सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को पुलिस और सेना

में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है तथा एनसीसी ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सभी कैडिट्स को जीवन में अनुशासन का महत्व समझ में आ जाता है तथा वह कभी हार नहीं मानते। इस कार्यक्रम में 20 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया और एनसीसी के बारे में वक्ताओं से अपने विचार तथा प्रश्न सांझा किये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।