शिलाई: लोजा मानल में विश्व युवा कौशल दिवस व एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: लोजा मानल में विश्व युवा कौशल दिवस व एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन ddnewsportal.com

शिलाई: लोजा मानल में विश्व युवा कौशल दिवस व एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन

शिलाई क्षेत्र के लोजा मानल में चैड फाउन्डेशन व नेहरू युवा केन्द्र नाहन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व युवा कौशल दिवस व एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को विश्व युवा कौशल दिवस के विषय में जानकारी दी। उन्होनें बताया कि पूरे विश्व में सभी लोगों को विभिन्न कौशल कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देने तथा लोगों की कौशल कार्यक्रमों की महत्ता देने के उददेश्य से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।

इसके पश्चात इन्होनें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के विषय पर युवाओं को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुकुल शर्मा निदेशक चैड फाउन्डेशन ने डिजिटल व वित्तिय साक्षरता के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सभी लोगों की मोबाइल फोन पर निर्भरता बढती जा रही हैं परन्तु इसके साथ साथ सभी लोगों को आवश्यक जागरूकता व सर्तकता की भी आवश्यकता बढती जा रही हैं। अतः डिजिटल व वित्तिय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से चैड फाउन्डेशन सभी प्रदेश के सभी युवाओं को डिजिटली व वित्तिय साक्षर बनानें का कार्य कर रही हैं।

इसके पश्चात युवा मंडल लोजा मानल के सचिव व चैड फाउन्डेशन के क्षेत्र समन्वयक प्रकाश शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के विषय पर जानकारी दी गई। तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान देवदार व बांज के पौधें लगाये गये। इस कार्यक्रम में 60 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनमें राजकुमार, सुमन, कमलेश, मीरा देवी, राजेन्द्र, किरण बाला, किरण ठाकुर, अत्रो देवी, अजय भारद्वाज, तुलसीराम आदि शामिल रहें।