HP Schools News: हिमाचल में स्कूल भवन निर्माण को लेकर बड़ा फैसला, अब ऐसी जगह नहीं बनेंगे भवन... ddnewsportal.com

HP Schools News: हिमाचल में स्कूल भवन निर्माण को लेकर बड़ा फैसला, अब ऐसी जगह नहीं बनेंगे भवन...
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के भवन निर्माण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से हिम्चल में बादल फट रहे हैं और भारी नुकसान हो रहा है, उसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि नदी और नालों के पास स्कूलों के भवनों के निर्माण नहीं होंगे।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद शिक्षा विभाग ने नदी और नालों के पास स्कूलों के भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी है। भविष्य में कोई भी स्कूल भवन नदी-नालों के आसपास नहीं बनेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बादल फट रहे हैं और भारी नुकसान हो रहा है, उसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को भी नदी-नालों के आसपास भवन नहीं बनाने चाहिए।
राज्य सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपदा में सरकारी स्कूलों को भी काफी नुकसान हुआ है। वह जल्द सराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां करीब दस स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन स्कूलों को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां पर निजी भवनों को किराए पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से वर्ष 2023 की आपदा के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त हुई है। इसमें से शिक्षा विभाग को प्रथम किस्त के रूप में लगभग 30 करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन यह राशि भी पुरानी है। वर्तमान में नुकसान की भरपाई के लिए और अधिक फंड की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र से राहत राशि बहुत विलंब से प्राप्त हुई और उसके उपयोग में कई अड़चनें हैं। उन्होंने कहा कि फंड की शर्तें इतनी जटिल हैं कि दो साल तक कोई नया कार्य नहीं किया जा सकता। इस बीच कई क्षतिग्रस्त इमारतों की मरम्मत राज्य बजट से करनी पड़ी।