HP Weather Update: हिमाचल के सात जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट, जानिए अब तक के नुकसान का आंकड़ा... ddnewsportal.com
                                HP Weather Update: हिमाचल के सात जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट, जानिए अब तक के नुकसान का आंकड़ा...
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी अपने रौद्र रूप में बना रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य में 21 व 22 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व आज यानी 17 जुलाई गुरुवार के लिए सात जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है।

इन जिलों के अधिकांश स्थानों पर काफी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर, राज्य में मानसून से अभी तक 883.15 करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में इस मॉनसून की वजह से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग अभी भी लापता हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। वहीं 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में यलो अलर्ट रहेगा। 19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को केवल सिरमौर में ही बारिश बताई गई है । 21 व 22 जिलों के अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट कई स्थानों के लिए है। इसलिए सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। नदी नालों से दूर रहें।