Paonta Sahib: हाटी समिति की प्रेस कांफ्रेंस के बाद आया उद्योग मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान का बयान, पढ़ें क्या कहा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हाटी समिति की प्रेस कांफ्रेंस के बाद आया उद्योग मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान का बयान, पढ़ें क्या कहा...
आज पाँवटा साहिब में हाटी समिति की एक पत्रकार वार्ता हुई। इस प्रेस कांफ्रेंस में जहां अभी न्यायालय में चल रहे हाटी मामदे को लेकर अपडेट दी गई, वहीं उद्योग मंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर पर भी सोशल मीडिया पर कथित अभद्र भाषा को लेकर हमला बोला गया। पत्रकार वार्ता के बाद मंत्री के मिडिया कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान का बयान आया जिसमे उन्होंने पलटवार किया।
जारी प्रेस बयान में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोऑर्डिनेटर सुनील चौहान ने कहा है कि बीजेपी की हाटी समिति व कुछ तथाकथित पत्रकार आए दिन मंत्री के बारे में अनाप शनाप बयान बाजी करते है। मंत्री शिलाई का दौरा करते है तो इनको दिक्कत होती है। विकास के काम करते है तो इन्हें दिक्कत होती है। ये विकास नही होने देना चाहते। मंत्री के प्रयासों से अढाई साल में 260 करोड़ के काम चल रहे जिसे ये पचा नही पा रहे है। शिलाई के सभी लोग चाहते है कि क्षेत्र हाटी हो और इसके लिए सभी ने प्रयास किये है और सबसे ज्यादा प्रयास कांग्रेस ने किए है। जिन्होंने पौधा लगाया, बड़ा किया, पर श्रेय कभी नही लिया।
सुनील चौहान का कहना है कि जब मामला कोर्ट में है तो कोर्ट के तरीके से लड़ा जाता है। कोर्ट में अपनी नही चलती, न राज्य सरकार की न केंद्र सरकार की। उसके पश्चात मामला कोर्ट में होने के बावजूद भी इनके लोग जनता को भड़का रहे है। कभी कभी तो न्यायालय पर ही टिप्पणी करते हैं, जो तर्कसंगत नही। ये चाहते है हाटी न हो ताकि इस मुद्दे पर ये फिर 2027 में चुनाव लड़े कियोंकि इसके बाद इनके पास मुद्दा ही नहीं नही है।
रही बात है सोशल मीडिया की तो सोशल मीडिया पर इनको अगर वापस जवाब दे तो भड़क जाते है। जब बोलने में माहिर है सुनने की भी शक्ति रखो। सुनील चौहान का कहना है कि ये मंत्री को अनाप शनाप बोले तो कोई बात नही और हम इनको मुँह तोड़ जवाब दे तो आग बबूला होकर पुलिस की धमकी देते है। ऐसी झूठी धमकी से डरने वाले नही है। मंत्री को कोसने या पत्रकारवार्ता करने से अच्छा है न्यायालय में अच्छे से पक्ष रखो ताकि हक मिल सके सबको साथ लेकर चले। जो ये आज हाटी के वफादार बने है यही लोग नौकरी करते हुए हाटी का विरोध करते थे और जो असली हाटी के योद्धा है जिन्होंने इस लड़ाई को लड़ा उनका तो ये मंच से नाम लेना भी पसंद नही करते। कभी भी उन्होंने मंच से उन प्रोफेसरों का नाम नही लिया जिन्होंने इसकी शुरुवात की नींव रखी, लड़ाई लड़ी और मंजिल तक पहुंचाया। हाटी के लिए सबका योगदान है। उद्योग मंत्री का भी योगदान है। इन्होंने भी 1993 से इस लड़ाई को लड़ा। स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से मिलकर केंद्र को कई बार रिपोर्ट भिजवाई सदन में आवाज कई बार उठाई। परन्तु बीजेपी की हाटी समिति तो अपना ही योगदान मानती है। सुनील चौहान का कहना है बीजेपी के कार्यकर्ता बीजेपी हाटी समिति को सोशल मीडिया पर ऐसी भाषा मे बोलते है जो पढ़ी भी नही जाती। फिर भी मंत्री ने कभी भी कुछ नही बोला परन्तु कांग्रेस पार्टी और हम सब चुप नही रहेंगे। इनको इनकी भाषा में ही जवाब देंगे और माफी इनको मांगनी चाहिए उद्योग मंत्री से, कियोंकि आए दिन अनाप शनाप बोलते हैं जो निंदनीय है।
सुनील चौहान का कहना है अगर मंत्री के बारे में अनाप शनाप बोलना बन्द नही किया तो एफआईआर हम करेंगे। कुछ बीजेपी लोग बात कर रहे है कि हाटी समिति के पत्रकार को बोल रहे पत्रकार को भी समझना चाहिए कि मंत्री हमारे क्षेत्र में आएं है तो वह कुछ न कुछ देकर जाएंगे और दे भी रहे है परन्तु उन्हें तो मंत्री के स्वागत से भी तकलीफ है। पता नहीं क्या परेशानी है उन्हें उल्टा सीधा बोलते है हर बार उनकी वीडियो देख लो मंत्री के खिलाफ ही होगी।
सबसे बड़ी परेशानी इनकी ये है कि मंत्री कैसे जीत गए। हमने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की थी, झूठी घोषणाएं करवाई फिर भी नहीं जीत गए। असल गुस्सा इस बात का है वो जीत अढाई साल बीतने के बाद भी पचा नही पा रहे हैं और उनके कार्यकर्मो में लोगों की भीड़ उमड़ने से भी ये बौखला जाते है तभी अनाप शनाप बोलते है। परन्तु शिलाई की जनता जानती है कौन हमारा हितेषी है, कौन झूठ बोल रहा है कौन विकास कर रहा है। उद्योग मंत्री शिलाई क्षेत्र को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास कर रहे है और जनता उनका कंधे से कंधे मिलाकर साथ दे रही है, जो इनको हजम नही हो रहा है।