Educational Tour News: सिरमौर के इस सरकारी विद्यालय के बच्चों ने गिरि विद्युत गृह का किया भ्रमण

Educational Tour News: सिरमौर के इस सरकारी विद्यालय के बच्चों ने गिरि विद्युत गृह का किया भ्रमण

Educational Tour News: सिरमौर के इस सरकारी विद्यालय के बच्चों ने गिरि विद्युत गृह का किया भ्रमण, बिजली उत्पादन की हासिल की जानकारी

जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव के विधार्थियों को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। विद्यालय के शिक्षकों संदीप कुमार, ललिता चौहान तथा वीरेंद्र कुमार की देखरेख में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को गिरि विद्युत गृह, गिरिनगर की शैक्षणिक यात्रा पर ले जाया गया।  
गिरी विद्युत गृह के कनिष्ठ अभियंता अंकित ठाकुर ने छात्रों को विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया और वहां प्रयुक्त मशीनों की

कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विद्युत गृह में 18 मेगावाट से लेकर 60 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है। यहां से उत्पन्न बिजली श्री रेणुका जी ददाहू सबस्टेशन, काला अंब और सोलन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है।   
छात्रों ने इस यात्रा के दौरान विद्युत उत्पादन की बारीकियों को समझा और इस तकनीकी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर प्राप्त किया। इस ज्ञानवर्धक यात्रा के पश्चात शिक्षिका

ललिता  "रा" कोआर्डिनेटर ने गिरी विद्युत गृह के अभियंता और समस्त स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया और फिर छात्रों को भविष्य के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यात्रा के उपरांत, सभी छात्रों और शिक्षकों ने विद्युत गृह की कैंटीन में भोजन  किया और इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया।  
छात्रा आरुषि ने इस यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। साथ ही, उन्होंने सभी शिक्षकों और अभियंता अंकित ठाकुर का आभार व्यक्त किया। शालू परमार मुख्याध्यापिका ने कहा कि यह यात्रा छात्रों के लिए एक अत्यंत उपयोगी और शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुई भविष्य में भी इस प्रकार से विधार्थियों में शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।