वित्तीय असमर्थता है तो मिलेगी निशुल्क मदद ddnewsportal.com

वित्तीय असमर्थता है तो मिलेगी निशुल्क मदद ddnewsportal.com

वित्तीय असमर्थता है तो मिलेगी निशुल्क मदद

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय मे दी यह अहम् जानकारी.....

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय की रोवर रेंजर इकाई इकाई ने एक वैधानिक जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संजीव कुमार (वैधानिक सलाहकार) ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी इकाई उन लोगों को वैधानिक सलाह प्रदान करती है जो

अमूमन वित्तीय कारणवश न्यायिक सहायता लेने में असमर्थ है। उन्होंने छात्रों को लोक अदालत एवं महिला अधिकारों  के विषय मे जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने  विद्यार्थियों को नशा मुक्ति तथा इससे संबंधित वैधानिक जानकारी को भी साझा किया। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ विनय राठौर ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे महाविद्यालय में चल रही इन मुहिम तथा संबंधित जानकारी अपने परिवार, मित्रगण, समाज तथा जरूरतमंदों में साझा

करें और सभी को लाभान्वित भी करें। कार्यक्रम में रोवर रेंजर तथा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन रोवर प्रभारी प्रो. कल्याण राणा ने मंच संचालन किया तथा रेंजर प्रभारी डॉ पुष्पा यादव ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता तथा सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।