Paonta Sahib: डगशाई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में कीर्तन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डगशाई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में कीर्तन, विश्वशांति के लिए की अरदास
हिमाचल प्रदेश के जाने माने शिक्षण संस्थान डगशाई पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं प्रिंसिपल सरदार तेजिंदर जीत सिंह ने नेतृत्व में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचे। जहां सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कीर्तन कर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। बता दें कि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी
द्वारा पहुंचे प्रिंसिपल को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। यहां स्कूली बच्चों द्वारा शब्द गुरुबाणी कर संगतों को निहाल किया गया। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा गुरुद्वारा कमेटी को धन्यवाद किया और गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पांवटा साहिब में डगशाई स्कूल से आये छात्र छात्राओं ने शब्द कीर्तन कर संगतो को निहाल किया।
वहीं स्कूल के छात्रों को गुरुद्वार प्रबंधन कमेटी ने गुरुद्वारा पांवटा साहिब के इतिहास की जानकारी दी। तत्पश्चात स्कूली छात्रों द्वारा यमुना नदी तट का भी दर्शन किये गए।
डगशाई स्कूल प्रिंसिपल डायरेक्टर सरदार तेजिंदर जीत सिंह ने बताया कि पंजाबी टीचर वरिंदर कौर म्यूजिक डिपार्टमेंट हेड बच्चो
को गुरुबाणी पाठ सीखते हैं। उन्होंने इस दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्थान के कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर प्रिंसिपल सरदार तेजिंदर जीत सिंह, सीनियर बायोलॉजी टीचर पूनम, पंजाबी टीचर वरिंदर कौर, मनीषा म्यूजिक डिपार्टमेंट हेड, चरणजीत कौर, कॉर्डिनेटर एवं स्कूल के छात्र मौजूद रहे।