HP Crime News: देवदार के स्लीपर से भरी गाड़ी पकड़ी, यहां की जा रही थी अवैध तस्करी... ddnewsportal.com
HP Crime News: देवदार के स्लीपर से भरी गाड़ी पकड़ी, यहां की जा रही थी अवैध तस्करी...
हिमाचल प्रदेश में वन काटुओं की बेशकीमती लकड़ियों पर काली नजर है। आए दिन अवैध तस्करी से सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के नाचन वन मंडल के तहत सामने आया है। वन मंडल के अधिकारी व कर्मचारियों ने गश्त के दौरान लकड़ी की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मामले में 2 तस्कर दबोचे गए हैं, साथ ही वन विभाग ने देवदार की लकड़ी के 38 सलीपर बरामद करने में
कामयाबी हासिल की है। विभाग ने वन अधिनियम के तहत जिस गाड़ी में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी, उसे भी सीज कर दिया है। मामले में पकड़े गए दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि रात के समय वन विभाग की एक टीम ने कांढा के समीप नाका लगाया हुआ था। देर रात जंजैहली की ओर से आई एक जीप को टीम ने जब तलाशी
के लिए रोका तो उसमें से इमारती लकड़ी पाए जाने पर छानबीन शुरू की। बरामद लकड़ी पर न तो कोई हैमर पाया गए और न गाड़ी में सवार लोग कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने देवदार के 38 स्लीपरों को बरामद कर जीप को सीज कर दिया है। तस्करों से बरामद लकड़ी की बाजार में कीमत 204500 रुपए आंकी गई है। डीएफओ ने बताया कि वन संपदा की तस्करी के खिलाफ विभाग ने विशेष अभियान चलाया है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।