मर्डर केस: मंगलवार को शिमला से पांवटा साहिब पंहुचेंगी फोरेंसिक टीम ddnewsportal.com

मर्डर केस: मंगलवार को शिमला से पांवटा साहिब पंहुचेंगी फोरेंसिक टीम ddnewsportal.com

मंगलवार को शिमला से पांवटा साहिब पंहुचेंगी फोरेंसिक टीम

गोरखुवाला मर्डर केस में मौके से उठायेंगे साक्ष्य, मामले मे मृतक की पत्नी और युवक है पुलिस रिमांड पर, पुलिस मांग सकती है और रिमांड

पांवटा साहिब के गोरखुवाला में गत दिनो एक व्यक्ति के कथित मर्डर केस में फोरेंसिक टीम मंगलवार को मौके का मुआयना करने शिमला से पांवटा साहिब पंहुचेगी। इससे पहले टीम ने सोमवार को पांवटा पंहुचना था लेकिन शिमला मे मंगलवार सुबह जुन्गा मे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने पर टीम नही आ पाई। पुलिस ने पहले ही मौका ए वारदात स्थल को पूर्ण रूप से सील कर दिया है। मंगलवार को फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाएगी। जिनके गहन अध्ययन के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। गोर हो कि बीते दिनो उपमंडल पावटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र गोरखुवाला पंचायत में प्रेमी के संग मिलकर पत्नी टर पति की हत्या के आरोप लगे है। जिसमे गोरखुवाला निवासी रामदास 42 वर्ष का शव बाईक के साथ सड़क किनारे मृत अवस्था मे मिला था। पुलिस ने मात्र तीन घंटे मे ही सड़क हादसा दिखाने की कौशिश करने वाले मामले की परतें उधेड़ कर मृतक की पत्नी और भंगानी के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था और मंगलवार तक उन्हे पुलिस रिमांड पर लिया। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार को शिमला से फोरेंसिक टीम पांवटा पंहुच जाएगी और मौके से साक्ष्य एकत्रित करेगी। आरोपियों को भी मंगलवार को ही दौबारा से स्थानीय अदालत मे पेश किया जाएगा।