धान खरीद केंद्र पर अब नही आएगी बिजली की दिक्कत ddnewsportal.com
धान खरीद केंद्र पर अब नही आएगी बिजली की दिक्कत
मंडी समीति ने इमर्जेंसी के लिए की जनरेटर की व्यवस्था, 24 घंटे मे किसानों के खातों मे आ रही पैमेंट, अब तक इतनी खरीद..
पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे हो रही धान खरीद केंद्र मे अडमब बिजली खरीद मे दिक्कत पैदा नही कर पाएगी। मंडी समीति सिरमौर ने इसके लिए भी इंतजाम शुरू कर दिये हैं। अब यदि बिजली जाती भी है तो धान खरीद नही रूकेगी। यहां पर समीति ने जनरेटर की व्यवस्था कर दी है। जिससे झरने लगातार चलते रहेंगे। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बीते दिन फाल्ट के कारण कुछ समय बिजली की आपूर्ति बाधिहोने से धान खरीद रूकी तो उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया। अब मौके पर जनरेटर लगा दिया है और जैसे ही कभी बिजली जाती
है तो यह ऑटोमेटिक रूप से चल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हर वह प्रयास करेंगे जिससे किसानों की दिक्कतें दूर हो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भले ही ऑनलाइन पोर्टल पर किसी किसान का नंबर दिसंबर या जनवरी दिखा रहा हो तो उन्हे हताश होने की ज़रूरत नही है। एफसीआई हर हाल मे किसानों के धान की खरीद नवंबर माह मे पूरी कर
लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दिवस तक करीब 60 किसानों ने 2768 क्विंटल धान बेची है जबकि दो दिन बारिश के कारण खरीद नही हो पाई थी। सभी किसानों के खातों मे 24 घंटे के भीतर पैमेंट ऑनलाइन आ गई है जिससे किसान खुश है। गोर हो कि एफसीआई ने इस बार पहली दफा हिमाचल मे धान खरीद शुरू की है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1960 रूपये रखा है। ऐसे मे किसानों को धान की फसल घर-द्वार बेचने का अवसर मिला है।