Kafota: कफोटा उत्सव- यहॉं चीफ गेस्ट के रूप में पंहुचेंगे हर्षवर्धन चौहान-बलदेव तोमर और कुलदीप राणा ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा उत्सव- यहॉं चीफ गेस्ट के रूप में पंहुचेंगे हर्षवर्धन चौहान-बलदेव तोमर और कुलदीप राणा ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा उत्सव- यहॉं चीफ गेस्ट के रूप में पंहुचेंगे हर्षवर्धन चौहान-बलदेव तोमर और कुलदीप राणा

क्लोजिंग पर एएसपी नारकोटिक्स रमेश शर्मा, साँस्कृतिक संध्या में अज्जू तोमर मचायेंगे धमाल

कफोटा में क्षेत्रिय विकास समिति के सौजन्य से गाँधी जयंती के मौके पर आयोजित होने जा रहे कफोटा उत्सव के लिए समिति ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि फाइनल कर लिए हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक नाईट के स्टार कलाकार का भी चयन कर लिया है। यह आयोजन आगामी एक और दो अक्तूबर को कफोटा में होने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष तपेंद्र ठुंडू, उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल ठाकुर, महासचिव मुंशीराम पुंडीर, कोषाध्यक्ष प्रवीण पुंडीर और सचिव सुमेर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली अक्तूबर को सुबह उत्सव का सिरमौर कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उद्घाटन करेंगे। इसी शाम को साँस्कृतिक प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व उपाध्यक्ष खाद्य एव्ं आपूर्ति निगम बलदेव तोमर बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पाँवटा साहिब भाजपा मंडल के प्रधान रमेश तोमर और एडवोकेट एवं समाजसेवी दिनेश सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। 
दो अक्तूबर को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एएसपी नारकोटिक्स विभाग रमेश शर्मा, विजेता-उपविजेता टीमों को ईनाम वितरित करेंगे। 


इसी शाम को साँस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमे स्टार कलाकार प्रसिद्ध गायक अज्जू तोमर अपनी प्रस्तुति से सभी को आनंदित करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री व शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान मौजूद रहेंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर सूर्य प्रताप सिंह चौहान (राजा), जिला परिषद सदस्य (देहरादून) तथा भाव सिंह कपूर अध्यक्ष हाटी कला मंच कफोटा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेंगे। 
बता दें कि इस उत्सव में जहां ग्रामीण स्तर की कबड्डी और वाॅलीबॉल प्रतियोगितायें आयोजित होंगी, इसके साथ बैडमिंटन की विभिन्न वर्ग की स्पर्धाएं भी खेली जायेगी। साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिसमे हारूल नृत्य, रासा नृत्य, एकल गान और एकल नृत्य आदि शामिल है। समिति ने आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली है।