शिलाई: अर्चना मिस तो मुकेश को चुना मिस्टर फेयरवेल, शिलाई कॉलेज में पार्टी ddnewsportal.com

शिलाई: अर्चना मिस तो मुकेश को चुना मिस्टर फेयरवेल, शिलाई कॉलेज में पार्टी ddnewsportal.com

शिलाई: अर्चना मिस तो मुकेश को चुना मिस्टर फेयरवेल, शिलाई कॉलेज में पार्टी 

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी का थीम "जश्न ए रुखसत" रहा। इसमें मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल की सिलेक्शन के लिए चार चरणों में प्रतियोगिताएं

करवाई गई जिसमें रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन सेशन, इंडिविजुअल परफॉर्मेंस और क्वेश्चन आंसर राउंड शामिल थे। विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस के आधार पर बी ए तृतीय वर्ष की अर्चना को मिस फेयरवेल और बीए तृतीय वर्ष के छात्र मुकेश को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसी तरह से मिस फेयरवेल रनर अप में आंचल और मिस्टर फेयरवेल रनर अप प्रियांश राणा को चुना गया। मिस पर्सनालिटी परीक्षा और मिस्टर पर्सनालिटी पवन को चुना गया।

मिस कंजिनियल सलोनी राणा और मिस्टर कंजिनियल मनजीत जस्टा को चुना गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। पास आउट होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेंमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.आर. कश्यप ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के

लिए शुभकामनाएं दी और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन एम ए पॉलिटिकल साइंस की छात्राएं मिस साक्षी और मिस शीतल ने किया।