ये लक्षण दिखें तो जल्द करवायें जांच... ddnewsportal.com

ये लक्षण दिखें तो जल्द करवायें जांच... ddnewsportal.com
फोटो: डाॅ संजीव सहगल, सीएमओ सिरमौर।


ये लक्षण दिखें तो जल्द करवायें जांच...

सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने जिला की जनता से किया आह्वान, शुरुआती चरण में ही उपचार से बच सकती है जान।

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य जिला को जल्द से जल्द टीबी मुक्त करना था। लिहाजा बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने की। इस बैठक मे चर्चा हुई कि कैसे टीबी से ग्रसित लोगों की जांच जल्द हो और उनका ईलाज

शुरुआती दौर में कर टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। बैठक में लैब टैक्नीशियन, सैंपलिंग से जुड़े कर्मियों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजीव सहगल ने बताया कि इस बैठक में जिला सिरमौर को टीबी मुक्त कैसे किया जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों को शुरुआती चरण में

पहचान कर संबंधित व्यक्ति का इलाज कर उन्हें स्वस्थ जीवन उपलब्ध करवाने के लिए बैठक में उचित दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से लगातार खांसी की शिकायत हो तो जांच जरूर करवायें। उन्होंने बताया कि बैठक में सैंपलिंग से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, लैब टैक्नीशियन समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया, ताकि टीबी के लक्षणों को पहले चरण में पहचान कर रोगी का ईलाज किया जा सके।