Paonta Sahib: सर्जरी की दरों में 35 से 40 हजार रूपये तक की छूट, जेसी जुनेजा अस्पताल के मेगा सर्जिकल कैंप का उठायें लाभ, पढ़ें ऑफर... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सर्जरी की दरों में 35 से 40 हजार रूपये तक की छूट, जेसी जुनेजा अस्पताल के मेगा सर्जिकल कैंप का उठायें लाभ, पढ़ें ऑफर...
पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जे सी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल में सर्जरी की दरों में भारी छूट दी जा रही है। मेगा सर्जिकल कैंप के चलते यहां पर एक ऑपरेशन के खर्च में आप 35 से 40 हजार रूपये की बचत कर सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डाॅ संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टी स्पेशलीटी अस्पताल सूरजपुर, नाहन रोड़, पाँवटा साहिब में सर्जरी की दरों में भारी छूट दी जा रही है। इसमें
■ ऑपरेशन द्वारा घुटना बदलने के 1,50,000 रूपये की बजाय 1,15,000 रुपये लिए जा रहे हैं।
■ ऑपरेशन द्वारा कुल्हा बदलने के 1,60,000 की बजाय 1,20,000 रूपये,
■ लेप्रोस्कोप (दूरबीन ) द्वारा गॉलब्लैडर के ऑपरेशन के 25,000 की बजाय 19,500 रुपये,
■ हर्निया के ऑपरेशन के 25,000 की बजाय 19,500 रुपये लिए जा रहे हैं।
इसी तरह अपेंडिक्स की सर्जरी के 22,000 रुपये की बजाय 18,500 रूपये तथा बवासीर और भगन्दर की सर्जरी के 20,000 के बजाय 15,900 रूपये लिए जा रहे हैं। दवाईयों की राशी ऑपरेशन पेकेज में सम्मिलित नहीं है।
डाॅ सहगल ने बताया कि अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ईसीजी, इको, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।
प्रत्येक दिन ओ. पी. डी. पर्ची फ्री है तथा आयुषमान कार्ड धारकों के लिए दाखिल होने पर निःशुल्क ईलाज उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप 8219011049, 9805687028 नंबरो पर सम्पर्क कर सकते हैं।