Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ भव्य उद्घाटन, शुक्रवार को होगा समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ भव्य उद्घाटन, शुक्रवार को होगा समापन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ भव्य उद्घाटन, शुक्रवार को होगा समापन

पाँवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल द्वारा वार्षिक खेल दिवस  Divi‌ne's RISE & RUN SPORTS इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह पर मुख्यातिथि के रूप में भूपेंद्र वर्मा जिला खेल अधिकारी, विशिष्ट

अतिथि राजेंद्र सिंह बब्बी महासचिव सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडे मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा मशाल जलाकर किया गया। मशाल को स्कूल तक ले जाने हेतु एक भव्य रैली निकाली गई जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के साथ-साथ

अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दिखाई। स्कूल पहुँचकर मुख्यातिथि द्वारा देवी सरस्वती की वंदना के पश्चात चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया एवं देश को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। अचीवमेंट एवं परसैप्शन हाऊस के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। चारों सदनों के रंगों के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि तथा

विशिष्ट अतिथि द्वारा की गई। मुख्यातिथि ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन अध्यक्ष विजेश गोयल, निदेशक नीरज गोयल, एकता गोयल, प्रिंसिपल मीनाक्षी मल्होत्रा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।